Home इनफार्मेशन टेक Google Duo की मदद से एक साथ 12 लोग कर सकते है Group Call जाने कैसे

Google Duo की मदद से एक साथ 12 लोग कर सकते है Group Call जाने कैसे

by Nitika Semwal
google duo

14 अप्रैल का लॉकडाउन बढ़ कर 3 मई तक हो गया है ऐसे में हम सब  पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर हैं। अब चाहे हम उसका इस्तेमाल अपनों से बात करने के लिए कर रहे हो या Work From Home में अपने ऑफिस के साथियो से बात करके के लिए। इन सब में एक परेशानी हमेशा आती है की हम एक साथ  कई लोगो को Group Call ( ग्रुप कॉल )  में शामिल नहीं कर सकते  नतीजा ये निकलता है की कई बार किसी को जरुरी बात बताना भूल जाते है जो बाद में याद आती है। पर अब इस परेशानी का समाधान Google Duo ने निकल लिया है जी  अब आप एक साथ एक समय पर 12 लोगो से बात कर सकते है क्योकि लॉकडाउन के दौरान ‘Work From Home’ की जरूरत समझते हुए Google Duo ने  ग्रुप कॉल में लोगो  की संख्या को 12 तक बढ़ाया है।

कोरोना में मदद : Google के CEO ने दिए Give India को पांच करोड़ रुपये दान

जाने एंड्रॉयड पर कैसे करें Google Duo Group call  ( ग्रुप कॉल )?

1. सबसे पहले ‘Google Play Store से डाउनलोड करे । अगर  आपके पास Google Duo पहले से है तो अच्छी बात है

2. अब अपने Google अकाउंट से Google  Duo में रजिस्टर करें।

3. Google Duo पर Group ( ग्रुप  ) बनाने के लिए स्वाइप-अप करें और ‘create a group’ पर क्लिक करें।

4. अब इसमें आप 11 सदस्यों का चुनाव  Group call  ( ग्रुप कॉल )  के लिए कर सकते हैं।

google duo

5. जिन भी कॉन्टेक्ट को आप Group call  ( ग्रुप )  में शामिल करना चाहते हैं, उनका नाम सर्च बार में सर्च करके एड कर सकते हैं।

6. कॉन्टेक्ट चुनने के बाद ‘Next’ पर क्लिक करें और फिर Group(   ग्रुप )  को कोई नाम दें।

7. Group (  ग्रुप )  बनने के बाद आपको ‘Start’ बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद Group call  ( ग्रुप कॉल )  शुरू हो जाएगी।

IPhone में भी ऐसा ही करना पर बस फर्क इतना है की  Google Duo को आपने ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा ।

Lockdown : अगर बेहद जरुरी है बाहर जाना तो पहले घर बैठे अप्लाई करे E-Pass

Latest Tech News