कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को रोकने के लिए भारत सरकार में 21 के Lockdown का आदेश दे दिया है इसके के चलते सभी घरो के अंदर कैद है घरो में बंद होने की वजह से लोग मनोरंजन के तरीके तलाश कर रहे है तो आप इस Lockdown में परेशान ना हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए आज हम आपको 5 Best Mobile Racing Games के बारे में बताने वाले है जो आपका पुरा मनोरंजन करेगी और आपको बोर तो बिल्कुल नही होने देगी ।
लॉकडाउन के दौरान अपने बच्चे को कैसे करे खुश ? आज़माएं Google के इस 3D फीचर को
Real Racing Game 3
इसमें आपको रियल ऑनलाइन प्लेयर्स के साथ खेलने का मौका मिलेगा. इस Mobile Game गेम में रियल ट्रैक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 100 से भी अधिक डिटेल कारों का आप मजा उठा सकते हैं. इसके 3डी इफेफ्ट्स game को और इंट्रेस्टिंग बनाते हैं. कई इवेंट्स के साथ चैलेंज बढ़ने पर Mobile Game में दिलचस्बी बनी रहती है. इसमें शानदार ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है जो रियल रेसिंग का अनुभव कराता है ।
Drive Endless Rasing Game ( ड्राइव एंडलैस रेसिंग गेम )
यह एक ( Endless Rasing Game ) एंडलैस रेसिंग गेम है, जिसमें आपको जितना हो सके टिके रहना होता है। Mobile Game ( गेम ) में आपको कई रुकावटे झेलने को मिलेगी, जिनसे बचने के लिए आपको काफी प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी। इसमें यदि आप एक कार से बोर हो जाते हैं तो आप Mobile Game ( गेम ) के अंदर रेसिंग के समय इक्ट्ठी की गई बॉटल कैप के जरिए 29 अलग-अलग तरह की गाड़ियां अनलॉक कर सकते हैं।
SBK16 Bike Rasing Game
यह एक Bike Rasing Game ( बाइस रेसिंग गेम ) है। यदि आप मोटो जीपी रेसिंग देखने के शौकीन हैं, तो बेसक यह Mobile Game ( गेम ) आपको वही अनुभव देगा। SBK 16 Game Moto GP से प्रेरित रेसिंग Mobile Game है। इस Mobile Game गेम में आपको रेसिंग ट्रैक पर अपनी सुपर बाइस भगानी होती है और अन्य प्लेयर्स के साथ रेस करनी होती है। mobile game ( गेम ) में कई लोकप्रिय बाइक कंपनियों की सूपर बाइक मौजूद हैं। इसमें 4 कॉन्टिनेन्ट उपलब्ध हैं और उनमें 13 राउंड्स होते हैं।
फोटोग्राफी लवर्स के लिए सैमसंग गैलक्सी S20 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन है सबसे बेहतर
GT Racing 2 Car Rasing Game ( कार रेसिंग गेम )
GT Racing 2 Car Rasing Mobile Game ( कार रेसिंग गेम ) मे यह सबसे ज्यादा जाना-माना Mobile Game ( गेम है ) , जिसे “Gameloft” ने डेवलप किया है। ये Mobile Game ( गेम ) आपको रियल ड्राइविंग का अहसास कराता है। ड्राइवर टेस्ट करके आप काफी अन्य कार को अनलॉक कर सकते हैं। Mobile Game गेम फीचर गेम में आप रियल कार को चुन सकते हैं।
जिसमें Mercedes-Benz, Ferrari, Dodge, Nissan, Audi, Ford जैसी कई कारे शामिल हैं। क्लासिक रेस, ड्यूल्स, नॉकआउट्स और ओवरटेक्स के साथ 1,400 चैलेंज को पूरा करके अपनी ड्राइविंग स्कील्स को पेश किया जा सकता है। Mobile Game ( गेम ) मे आपको हर हफ्ते 28 चैलेंज मिलते हैं, जिसमें आप अपनी ड्राइविंग स्कील्स बढ़ा सकते हैं और नई कार जीत सकते हैं।
No Need For Speed No Limits Game
यह गूगल प्लेस्टोर का सबसे ज्यादा खेला जाने वाला Mobile Game है। इसकी हाई क्वालिटी और धमाकेदार ग्राफिक्स लोगों को काफी पसंद आती है। यह Mobile Game ( गेम ) कार रेसिंग लवर्स का सबसे फेवरेट Mobile Rasing Game ( रेसिंग गेम ) माना जाता है। Mobile Game ( गेम ) में आप अपनी पसंद की कार को चुन सकते हैं।
इसका गेमप्ले आपको धमाकेदार रेस का अनुभव कराता है। इस Mobile Game की खास बात यह है कि आप रेसिंग के दौरान रियल लाइफ कार जैसे Subaru BRZ, BMW M4, McLaren 650s चुन सकते हैं। इस खेल में ब्लैक्रिज जैसे जाने-माने ट्रैक शामिल हैं जहां आपको रैकलेस ड्राइव करने की जरूरत होती है। इसके लिए आपको एक्ट्रा पोइंट और ऑपशन भी मिलते हैं।