Home टेक इंडस्ट्री 5 बेस्ट मोबाइल के शानदार कैमरे ने मचाया मार्किट में धमाल वो भी कम कीमतो पर

5 बेस्ट मोबाइल के शानदार कैमरे ने मचाया मार्किट में धमाल वो भी कम कीमतो पर

by TechMobi Desk

अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं साथ ही अच्छा मोबाइल लेने की सोच रहे है वो भी दस हज़ार या इससे भी कम कीमत में तो आज हम आपको बताने वाले हैं की कौनसा मोबाइल आपके लिए बेस्ट रहेगा। वैसे तो आये दिन भारत में सैकड़ों स्मार्टफोन लांन्च होते हैं पर अगर आप बेस्ट कैमरा को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन ले रहें हैं तो नीचे ही पांच मोबाइल फोन दिए गए है जो की अपने कैमरे के लिए जाने जाते है और मार्किट में धमाल मचाये हुए हैं।

पांच हज़ार के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन

  1. रियलमी 5 एस
  2. रेडमी नोट 8
  3. गैलेक्सी एफ10
  4. वीवो यू10
  5. रियलमी 5 आई

रियलमी 5 एस

रियलमी 5 एस एक ऐसा मोबाइल है जिसे टीनएजर्स काफी पसंद कर रहें हैं क्योंकि इसकी कैमरा क्वालिटी बहुत ही ज़बरदस्त है वो भी सिर्फ दस हज़ार रूपए के अन्दर । इसकी कैमरा सेल्फी इतनी बेहतरीन आती है की  यकीन  करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है की इतनी कम कीमत में ऐसी कैमरा क्वालिटी कैसे। बस आप ये समझ ले की ये मोबाइल सिर्फ उन लोगों के लिए बना है जो फोटो लेने के दीवाने हैं! कैमरा कंपनी ने इसमें चार प्राइमरी कैमरा दिए हैं जोकि ख़ास हैं वह इसलिए क्योंकि पहला कैमरा ही 48 मेगापिक्सल का है दूसरा कैमरा वाइड-एंगल का 8 मेगापिक्सल है, तीसरे कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा मिलेगा ।

रियलमी 5 एस के स्पेशल फीचर्स

रियलमी का कैमरा तो है ही शानदार साथ ही इसका फ़ास्ट प्रोसेसर और पावरफुल रैम इसको मल्टी टास्कर भी बनाता है । और यहीं नहीं इसकी पावरफुल बैटरी अपको भुलने पर मजबूर ही कर देगी की आपको इसको चार्ज भी करना है । अगर हम इसके डिज़ाइन की बात करें तो इसकी बैक बॉडी पर डायमंड-कट पैटर्न दिया गया है जोकि इसको प्रीमियम लुक देता है । ये एक ड्यूल सिम 4 जी मोबाइल है । इस डिवाइस की स्क्रीन की बात करें तो आपको इसमें मिले 6.5 इंच की फुल एचडी मल्टी टचस्क्रीन है इतना ही नहीं इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अनलॉक फीचर भी है। 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है,  साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, दमदार 5,000 एमएएच की बैटरी  और इसकी शुरूआती कीमत है सिर्फ 9999 , इस मोबाइल के आगे शायद ही आपको कोई और स्मार्टफोन पसंद आए  दस हज़ार के बजट में रियलमी 5 एस को कुछ ही दिन पहले लांन्च किया गया है और इससे आप रियलमी 5 का अपग्रेड मॉडल  भी बोल सकते।

दस हज़ार के किफायती बजट में पांच शानदार मोबाइल

रेडमी नोट 8

रेडमी नोट 8 जो की एक ड्यूल सिम 4 जी मोबाइल है जिसमे आकर्षक कैमरा के साथ ही बाकी के फीचर्स भी काफी दमदार हैं और इसकी कीमत शुरू होती है सिर्फ 9,999 रुपये में । इसमें कंपनी ने 6.3 इंच टचस्क्रीन दी है गोरिल्ला गिलास प्रोटेक्शन के साथ। इसके बाकी के फीचर्स के बारे में जाने तो आपको मिलेगी 4 जीबी रैम, एंडरॉयड वी9.0 पाई बेस्ड ऑपेरेटिंग सिस्टम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 4000 एमएएच बैटरी वह भी फ़ास्ट चार्जिंग ।

कैमरा की बात करें तो आपको बताते है की इस मोबाइल में आपको मिलेगा 48 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी प्राइमरी कैमरा ,  डुअल फ्लैश जोकि बहुत ही खूबसूरत फोटो और वीडियो आसानी से कैप्चर कर सकता हैं फ्रंट कैमरा की बात करे तो 13 एमपी का है जो बहुत ज़बरदस्त सेल्फी खींचता है। इसकी कनेक्टिविटी की बात करें तो वाई-फाई – 802.11, ब्लूटूथ -वी5.0, जीपीएस – ए—जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी कनेक्टिविटी,

गैलेक्सी एफ10

इसके सारे ही फीचर्स शानदार हैं, और अगर कैमरे की बात करें तो ये बहुत ही ख़ास हैं क्योंकि इससे ली गयी फोटो बहुत ही शानदार  आती है बिलकुल प्रोफेशनल कैमरा की तरह। इस मोबाइल के कैमरा के साथ बाकि के फीचर्स भी इसको एक शानदार मोबाइल बनाते है। ये एक ड्यूल सिम 4 जी मोबाइल है जिसकी बॉडी और डिज़ाइन इसको ज़बरदस्त लुक देता है और ये किसी महंगे मोबाइल की तरह लगता है।

गैलेक्सी एफ10 के ख़ास फीचर्स

इस डिवाइस के ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 13 एमपी + 5 एमपी का ड्यूल प्राइमरी कैमरा दिया है जो की आपके लिए खास है अगर आप सेल्फी लवर हैं तो इसका 8 एमपी कैमरा आपको निराश नहीं करेगा। जब हम इसकी बैटरी की बात करते हैं तो इसमें आपको 4000 एमएएच क नॉन रिमूवेबल बैटरी बैकअप आपको ये भुला ही देगा की आपको इससे दोबारा चार्ज करना है। इसमें सुपर मल्टी-टच 6.4 इंच  की बड़ी टचस्क्रीन  दी गई है । इसमें आपको मिलेगी पावरफुल 3 जीबी रैम जोकि हैवी ऐप्स पर काम करना बहुत ही आसान कर देती है। इसमें एक खास बात और है की इसका डिज़ाइन बहुत ही अच्छा है और साथ वजन भी बहुत हल्का है जिससे आप बड़े आराम से एक हाथ से ऑपरेट कर सकते है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 169 ग्राम है। अगर आप इस मोबाइल को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत बस है 8499

वीवो यू10

वीवो यू10 कम कीमत में बढ़िया कैमरा और स्मार्ट मोबाइल है, इसका कैमरा ही इसको दुसरे मोबाइल में एक अलग पहचान देता है।  ये एक ड्यूल सिम मोबाइल है। इसके साथ ही इसमें आपको 6.35 इंच की एचडी+ जिसका रेसोलुशन 720×1544 पिक्सल है, इतना ही नहीं इसका 89 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो इसको अलग ही लुक देता है ।

कैमरा की बात करें तो इसमें कंपनी ने तीन शानदार कैमरा दिए हैं जोकि 13 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के हैं वो भी एलईडी फ्लैश के साथ जहां तक इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलती है जिसे आसानी से बढ़ाया जा सकता है, 5,000 एमएएच की बैटरी दी है वो भी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ , इसका वजन सिर्फ 190.5 ग्राम है वहीं ये स्मार्टफोन हर तरह की लेटेस्ट कनेक्टिविट से लैस है जैसे की आपको इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिल जाएँगी। इसमें आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, फिंगरप्रिंट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। इसकी कीमत है सिर्फ 8,990 रुपये हैं ।

रियलमी 5आई

रियलमी का कैमरा तो है ही शानदार साथ ही इसका फ़ास्ट प्रोसेसर और पावरफुल रैम इसको मल्टी टास्कर भी बनाता है । और यहीं नहीं इसकी पावरफुल बैटरी अपको भुलने पर मजबूर ही कर देगी की आपको इसको चार्ज भी करना है । अगर हम इसके डिज़ाइन की बात करें तो इसकी बैक बॉडी पर डायमंड-कट पैटर्न दिया गया है जोकि इसको प्रीमियम लुक देता है । ये एक ड्यूल सिम 4 जी मोबाइल है ।

इस डिवाइस की स्क्रीन की बात करें तो आपको इसमें मिले 6.5 इंच की फुल एचडी मल्टी टचस्क्रीन है इतना ही नहीं इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अनलॉक फीचर भी है। 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, दमदार 5,000 एमएएच की बैटरी और इसकी शुरूआती कीमत है सिर्फ 9999 इस मोबाइल के आगे शायद ही आपको कोई और स्मार्टफोन पसंद आए दस हज़ार के बजट में रियलमी 5 एस को कुछ ही दिन पहले लांन्च किया गया है और इससे आप रियलमी 5 का अपग्रेड मॉडल भी बोल सकते हैं ।

Latest Tech News