Home एप्प्स इंस्टाग्राम ने रोल आउट किया अपना नया फीचर ‘Remix’

इंस्टाग्राम ने रोल आउट किया अपना नया फीचर ‘Remix’

by Jiya Iman
इंस्टाग्राम फीचर ‘Remix

आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं इंस्टाग्राम ने रोल आउट किया अपना नया फीचर ‘Remix’ के बारे में जानकारी। आप सभी को पता ही होगा कि इंस्टाग्राम रील्स सभी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है और सबसे अधिक इंडिया में क्योंकि यहां टिकटॉक बैन हो चुका है। हाल ही में इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर रोलआउट किया है जिसका नाम रीमिक्स (Remix) है। अगर आप भी इंस्टाग्राम लवर है और रील्स पर अपने वीडियोस बनाते हैं लेकिन आपको रीमिक्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो हमारे आज के इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े और जानें इसके बारे में सारी जानकारी।

इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए टॉप 9 इंस्टाग्राम DM tricks

इंस्टाग्राम रील्स का नया फीचर ‘Remix’

सबसे पहले हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम रील्स एक बहुत ही अच्छा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर यूजर अपनी वीडियो बनाकर सबके साथ शेयर कर सकते हैं और यह काफी हद तक टिक टॉक के जैसा ही है।

Instagram का Reels फीचर हुआ रोलआउट, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

इंस्टाग्राम नया फीचर Remix

इंस्टाग्राम ने रीमिक्स नाम का जो नया फीचर रोलआउट किया है उसकी सहायता से कोई भी यूजर अपनी वीडियो के साइड में दूसरे यूजर का वीडियो ऐड कर सकता है। आपको बता दें कि जिस तरह से टिक टॉक पर यूजर्स दूसरे टिकटोक यूजर्स के साथ अपना डुएट बनाते थे उसी तरह से इंस्टाग्राम रील्स का रीमिक्स फीचर काम करता है।

इंस्टाग्राम में वैनिश मोड (Vanish mode) क्या है और इसका उपयोग कैसे करें

कैसे इस्तेमाल करें रीमिक्स का

  • सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम ओपन करें।
  • अब अपने इंस्टाग्राम रील के द्वारा आप उस रील वीडियो का चुनाव करें जिसके साथ आपको अपना रिमिक्स करना है।
  • रील वीडियो में आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे उन पर आप क्लिक कर दें।
  • अब यहां आपके सामने remix this reel का एक ऑप्शन आएगा।
remix
  • इस तरह से जब आप इस विकल्प को चुन लेंगे तो जो रिकॉर्डिड रील होगी उसको इंस्टाग्राम दाएं तरफ रखेगा और जो रील आप बनाएंगे वह बाई तरफ रखेगा।
  • अब यहां आप रिकॉर्ड बटन के ऑप्शन को दबा दें। इस तरह से आपका वीडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा।

एक नजर इसपर भी : कंप्यूटर के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोडर

Latest Tech News