Home गैजेट्स 10th Gen Intel कोर प्रोसेसर और एडवांस Aeroblade 3D कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ Acer Predator Gaming Laptop Series लॉन्च, जाने फीचर्स

10th Gen Intel कोर प्रोसेसर और एडवांस Aeroblade 3D कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ Acer Predator Gaming Laptop Series लॉन्च, जाने फीचर्स

by Upasana Verma
Acer-Predator-Gaming-Laptop-Series

ताइवानी मल्टीनेशनल हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, Acer ने लेटैस्ट Gaming Series भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है। इस Gaming Series के तहत Acer predator Helios 300 और Acer predator Triton 300 Gaming Laptop लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों Laptop 10th Intel कोर प्रोसेसर और 240 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके अलावा इन दोनों Laptop में एडवांस्ड Aeroblade 3D कूलिंग टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया गया हैं। इन दोनों Gaming Loptop की सेल Acer ई – स्टोर, ई – कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न और Acer ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।  

10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Redmi G Gaming Laptop हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

Acer predator Helios 300 के फीचर्स

डिस्प्ले:  15.6/ 17.3 इंच फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले

  • इस Gaming Loptop  में 15.6/ 17.3 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 x 1080 पीक्सेल्स है।
  • यह Gaming Loptop  खासकर गेमिंग उद्देश के लिए बनाएगा है और इसी कारण विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह Gaming Loptop 240 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट तथा 3ms रिस्पोंस टाइम को सपोर्ट करेगा।    
  • रिफ्रेश रेट, यह दर्शाता है की एक सेकंड में कितनी बार डिस्प्ले रिफ्रेश होती है, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट जितना अधिक होता है उतनी ही तेज़ी से डिस्प्ले संबन्धित सभी कार्य ( जैसे स्वाइपिंग, स्क्रोलिंग इत्यादि) बिना रुकावट के पूरे होते हैं।
  • रिस्पोंस टाइम यह दर्शाता है की कितने समय में डिस्प्ले किसी भी सर्विस की प्रतिक्रिया उपलब्ध कराता है। सिस्टम का रिस्पोंस टाइम जितना कम होता है उतनी ही जल्दी प्रतिक्रिया प्राप्त होती है।

10th जेनरेशन Intel कोर प्रोसेसर के साथ HP Omen 15 और HP Pavilion Gaming 16 Laptop भारत में लॉन्च

प्रोसेसर: 10th Gen Intel कोर प्रोसेसर

  • Acer predator Helios 300 Gaming Loptop  10th Gen Intel Core – i7/ i5 प्रोसेसर और Windows 10 ऑपरेटिंग पर कार्य करेगा।
  • इसके अलावा Gaming अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए इस Gaming Loptop में NVIDIA GeForce RTX 2070 Max – Q जीपीयू भी दिया गया है। यह जीपीयू वास्तविकता के साथ एआई – बेस्ड Gaming अनुभव उपलब्ध कराएगा।
  • इस Laptop में 4 – zone RGB कीबोर्ड दिया गया है। इस कीबोर्ड के बैकग्राउंड में लाइटिंग सिस्टम दिया गया है जो रेड, ग्रीन और ब्लू कलर के विभिन्न कलर पैटर्न उपलब्ध कराएगा।
Acer predator Helios 300 Gaming Loptop
  • यह Gaming Loptop Turbo+ Predatorsense फीचर भी दिया गया है जो की यूटिलिटि एप को ओपेन करने के लिए किया जाएगा जिसके माध्यम से उपभोक्ता अपने Laptop को कंट्रोल या मॉनिटर और उसके एलिमंट को गेमिंग अनुकूल बदला जा सकता है।
  • बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए यह Gaming Loptop DTS: X Ultra औडियो को सपोर्ट करेगा और 360 degree surround sound उपलब्ध कराएगा।

Acer Swift 5 (2020) और Acer Concept D Series हुई लॉन्च

कूलिंग टेक्नोलॉजी  : 4th Gen Aeroblade 3D कूलिंग टेक्नोलॉजी 

  • Acer predator Helios 300 Gaming Loptop में एडवांस्ड 4th Gen Aeroblade 3D कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया हैं जो बायोनिक डिज़ाइन, अल्ट्रा-थिन ब्लेड डिज़ाइन और नोइस रीडक्सन टेक्नोलॉजी  के साथ आएगा।
  • यह कूलिंग टेक्नोलोजी सिस्टम ओवरलोडिंग या गेमिंग के दौरान आने वाली हीटिंग समस्या को कम करेगा। यह 3D कूलिंग टेक्नोलॉजी सिस्टम नोइस को कम करके सिस्टम airflow (हवा का निकास) को बढ़ायेगा जो की सिस्टम परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा।
Acer predator Helios 300 Gaming Loptop
  • यह कूलिंग टेक्नोलॉजी Predator Coolboost फीचर के साथ आएगी जिसके तहत अत्यधिक उपयोग के कारण सिस्टम या Laptop गरम होने पर Laptop में दिये गए फ़ैन की स्पीड बढ़ जायेगी जो की आवश्यक क्षेत्रों को ठंडा करने में सहायक रहेगा।

10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Dell G7 gaming laptop Series लॉन्च

बैटरी: 59 Whr की बैटरी

इस Gaming Loptop में 59 Whr की बैटरी दी गयी है जो की 8 से 9 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।

कनेक्टिंग फीचर्स:

Acer predator Helios 300 Gaming Loptop में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –

  • वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा लैपटाप को को अन्य डाटा डिवाइस की सहायता से इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • Ethernet –  यह पोर्ट वायर्ड इंटरनेट कनेकसन उपलब्ध कराता है।
  • HDMI 2.0 – इस पोर्ट के माध्यम से हाई क्वालिटी विडियो और औडियो को किसी भी एचडी या बड़ी स्क्रीन जैसे टीवी पर प्रोजेक्ट या डिस्प्ले किया जा सकता है।

विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

  • Mini Display port – इस पोर्ट के माध्यम से लैपटाप के किसी अन्य बड़े डिस्प्ले (external display) के साथ कनेक्ट किया जा सकता है जो की बेहतर औडियो और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराता है और यह पोर्ट औडियो – विजुयल डिजिटल इंटरफेस की तरह कार्य करेगा। 
  • 2x USB 3.2 Gen 1 – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है परंतु इस पोर्ट की डाटा ट्रान्सफर स्पीड अन्य पोर्ट से भिन्न हो सकती है।
  • USB type – C port – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • USB 3.2 Gen 2 – यह पोर्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है और यह पोर्ट पावर – ऑफ USB चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा।

कीमत:

  • यह Gaming Loptop अधिकतम 32 जीबी रैम और 2 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा और इस लैपटाप की शुरुआती कीमत 84999 रुपये है।

एक नजर 2020 के Best Laptop Brands पर

Acer predator Triton 300 के फीचर्स

डिस्प्ले: :  15.6 इंच फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले

  • इस Gaming Loptop में 15.6 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 x 1080 पीक्सेल्स है।
  • यह Gaming Loptop भी 240 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3 ms रिस्पोंस को सपोर्ट करेगा जो की गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाएगा।

प्रोसेसर: 10th Gen Intel कोर प्रोसेसर

  • Acer predator Triton 300 Gaming Loptop 10th Gen Intel Core – i7/ i5 प्रोसेसर और Windows 10 ऑपरेटिंग पर कार्य करेगा।
  • इसके अलावा गेमिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए इस Gaming Loptop में NVIDIA GeForce RTX 2070 Max – Q जीपीयू भी दिया गया है।

Magic keyboard के साथ Apple ने लॉन्च करा Apple MacBook Pro

  • इस Laptop भी 4 – zone RGB कीबोर्ड और Turbo+ Predatorsense फीचर के साथ आएगा।
  • यह Gaming Loptop DTS: X Ultra औडियो को सपोर्ट करेगा जो की 360 degree surround sound उपलब्ध कराएगा।

कूलिंग टेक्नोलॉजी: 4th Gen Aeroblade 3D कूलिंग टेक्नोलॉजी

  • Acer predator Triton 300 Gaming Loptop में एडवांस्ड 4th Gen Aeroblade 3D कूलिंग टेक्नोलॉजी और Predator Coolboost फीचर के साथ आएगा।
  • यह टेक्नोलॉजी बायोनिक डिज़ाइन, अल्ट्रा-थिन ब्लेड डिज़ाइन और नोइस रीडक्सन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा जो की सिस्टम परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में सहायक होगा।

जाने माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस लैपटॉप की ख़ास बातें

Acer predator Triton 300

बैटरी: 59 Whr बैटरी

  • इस Gaming Loptop में 59 Whr की बैटरी दी गयी है।

कनेक्टिंग फीचर्स:

Acer predator Triton 300 Gaming Loptop में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –

  • वाई – फाई 6
  • Ethernet
  • HDMI 2.0
  • Mini Display port
  • 2x USB 3.2 Gen 1
  • USB type – C port
  • USB 3.2 Gen 2

Microsoft ने भारत में Surface Series की लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

कीमत:

  • यह Gaming Loptop अधिकतम 32 जीबी रैम और 3 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा और इस Laptop की शुरुआती कीमत 89999 रुपये है।
Acer predator Triton 300
Latest Tech News