Home एप्पल Magic keyboard के साथ Apple ने लॉन्च करा Apple MacBook Pro

Magic keyboard के साथ Apple ने लॉन्च करा Apple MacBook Pro

by Nitika Semwal
MacBook Pro Magic keyboard

आज के  टाइम मे ऐसा कोई नहीं होगा जो Apple के बारे मे न जानता हो Apple भारत मे ही नहीं सभी जगह अपनी एक अलग छवि बनाई है । बात चाहे Apple के SmartPhone की हो या Apple के किसी और प्रोडक्ट की Apple हर जगह छाया रहता है । इसी सब के बीच Apple ने अपने MacBook Pro को अपग्रेड करते हुए नया 13 इंच का MacBook मॉडल पेश किया है, साथ ही इसमें Magic keyboard  दिया  गया है। 

जाने क्या ख़ास बात है रैडमीबुक 13 में

MacBook Pro में 13.3 इंच LED बैकलिट डिस्प्ले

MacBook Pro में 13.3 इंच LED बैकलिट डिस्प्ले दिया गया है जो IPS टेक्नॉलजी और 2560×1600 रेजॉलूशन के साथ आता है। में 500 NITS का ब्राइनेस लेवल दिया गया है। Apple MacBook Pro मॉडल 10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आया है, जो कि पुराने MacBook Pro की तुलना में 80 प्रतिशत ज्यादा है। नए MacBook Pro में आपको 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज प्राप्त होगी। इसके अलावा इसके टॉप मॉडल में आपको 32 जीबी रैम और 4 टीबी स्टोरेज प्राप्त होगी। नए MacBook Pro की भारत में शुरुआती कीमत 1,22,990 रुपये है।

एप्पल ने लांन्च किया मैकबुक एयर , मैकमिनी और आईपैड प्रो जाने क्या है खास

MacBook Pro में Magic keyboard

Apple ने 13 इंच के MacBook Pro मॉडल में टच आई सपोर्ट ऑफर किया है, जो कि इनहांस सिक्योरिटी एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए बिल्ट-इन ऐप्पल टी2 सिक्योरिटी चिप के साथ काम करेगा। MacBook Pro में Magic keyboard दिया गया है आपको बता दे पहले भी दूसरे MacBook Pro में ये Magic keyboard दिया जा चूका है और इसमें ऐप्पल ने सिज़र मैकेनिज़म को 1एमएम के की ट्रेवल के साथ रीडिज़ाइन किया है।

MacBook Pro Magic keyboard

जाने कौन से है Best Tablet Brands

MacBook Pro में मैक्सिमम स्पीड 4.1GHz है , Apple कंपनी का दावा है कि इसकी स्पीड पुराने MacBook Pro के मुकाबले 2.8 गुणा ज्यादा होगी, पुराने मॉडल में ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया था । कुछ अन्य फीचर्स की बात करने तो इसमें थंडरबोल्ट 3, USB-C पोर्ट और हेडफोन जैक की सुविधा मिलती है । इसके अलावा नए MacBook Pro में टचआईडी फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. इसमें वाइड स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं जिनकी मदद से बेहतर साउंड मिलता है ।

Latest Tech News