1.6K
ताइवान बेस्ड कम्प्युटर हार्डवेयर कंपनी ASUS ने TUF Laptop Series के तहत दो नए Gaming Laptop ASUS TUF A15 और ASUS TUF A17 भारत में लॉन्च किए हैं। ये दोनों Gaming Laptop ऑनलाइन ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न और ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध है। ये दोनों Gaming Laptop AMD Ryzen प्रोसेसर पर कार्य करेंगे तथा Gaming के लिए ASUS TUF A15 और ASUS TUF A17 Laptop मीन Nvidia Geforce जीपीयू भी दिया गया है।
10th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Alienware m15-R3 और m17-R3 Gaming Laptop Series हुई लॉन्च
ASUS TUF A15 Laptop फीचर्स:
- ASUS TUF A15 Laptop में 15.6 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 1080 पीक्सेल्स है। ASUS TUF A15 Laptop दो रिफ्रेश रेट, 144 हेर्ट्ज और 60 हेर्ट्ज के ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
- ASUS TUF A15 Laptop स्मार्टफोन के डिस्प्ले में एलईडी बैकलिट फीचर भी दिया गया है तथा यह एंटी-ग्लेयर टेक्नोलोजी को भी सपोर्ट करेगा इस टेक्नोलोजी के तहत ASUS TUF A15 Laptop को तेज रोशनी और सूरज की रोशनी में बिना किसी समस्या के बेहतर तरीके से चलाया जा सकता है।
- यह ASUS TUF A15 Gaming Laptop AMD Ryzen 4000 सीरीज प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Gaming Laptop तीन विभिन्न प्रोसेसर वेरियंट में उपलब्ध होगा। ये तीन प्रोसेसर वेरियंट; AMD Ryzen 9 4900H प्रोसेसर, AMD Ryzen 7 4800H प्रोसेसर, AMD Ryzen 5 4600H प्रोसेसर हैं।
- इसके अलावा ASUS TUF A15 Laptop विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
- बेहतर Gaming परफॉर्मेंस और सिस्टम परफॉर्मेंस के लिए इसमें Nvidia Geforce जीपीयू दिया गया है। यह जीपीयू विबिन्न वेरियंट में आएगा जिसका टॉपमोस्ट वेरियंट Nvidia Geforce RTX 2060 है।
- ASUS TUF A15 Laptop में अधिकतम 32 जीबी की SDRAM (रैम) दी गयी है और 256 जीबी/ 512 जीबी/ 1 टीबी एसएसडी (इंटरनल स्टोरज) स्टोरेज दी गयी है।
- ASUS TUF A15 Laptop 720 पिक्सेल वेबकेम भी दिया गया है।
Amazon Prime Member को मिलने वाला है Free Gaming का मज़ा
- कनेक्टिविटी के लिए इस ASUS TUF A15 Laptop में वाई-फाई 5, ब्लुटूथ 5.0, एक औडियो जैक पोर्ट, दो टाइप-ए यूएसबी 3.2 पोर्ट, एक टाइप-सी यूएसबी 3.2 पोर्ट, एक टाइप-ए यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट और एसी अडाप्टर प्लग भी दिये गए हैं।
- इस लैपटाप में 48 वाटआवर की बैटरी दी गयी है जो की 5 घंटे से 8 घंटे तक पावर बैकअप देस सकती है। ASUS TUF A15 Laptop दो कलर वेरियंट बोनफाइर ब्लैक और फोर्टट्रेस ग्रे में उपलब्ध होगा। यह लैपटाप बोनफाइर कलर वेरियंट के साथ 60,990 रुपये की शुरुआती कीमत और फोर्टट्रेस ग्रे कलर वेरियंट के साथ 62,990 रुपये की शुरुआती कीमत में आएगा।
ASUS TUF A17 Laptop फीचर्स:
- ASUS TUF A17 Laptop में 17.3 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 1080 पीक्सेल्स है। ASUS TUF A17 Laptop दो रिफ्रेश रेट, 60 हेर्ट्ज और 120 हेर्ट्ज के ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें भी एलईडी बैकलिट डिस्प्ले और एंटी-ग्लेयर टेक्नोलोजी भी दी गयी है।
- ASUS TUF A17 Laptop AMD Ryzen 4000 सीरीज प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह लैपटाप दो विभिन्न प्रोसेसर वेरियंट में उपलब्ध होगा। ये दो प्रोसेसर वेरियंट; AMD Ryzen 7 4800H प्रोसेसर, AMD Ryzen 5 4600H प्रोसेसर हैं।
11 जून को उठ सकता है Xiaomi के पहले Laptop RedmiBook 13 से पर्दा
- बेहतर Gaming परफॉर्मेंस के लिए इस लैपटाप में Nvidia Geforce जीपीयू दिया गया है। यह जीपीयू तीन वेरियंट में आएगा जिसका टॉपमोस्ट वेरियंट, Nvidia Geforce GTX 1660 Ti है।
- ASUS TUF A17 Laptop भी अधिकतम 32 जीबी की SDRAM (रैम) और 256 जीबी/ 512 जीबी/ 1 टीबी एसएसडी (इंटरनल स्टोरज) स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा।
- ASUS TUF A17 Laptop के कनेक्टिविटी फीचर्स और पोर्ट असूस TUF A15 लैपटाप के समान है । ASUS TUF A17 Laptop में भी 48 वाटआवर की बैटरी दी गयी है। ASUS TUF A17 Laptop की शुरुआती कीमत 60,990 रुपये है। यह लैपटाप सिर्फ फोर्टट्रेस ग्रे कलर वेरियंट में आएगा।
Magic keyboard के साथ Apple ने लॉन्च करा Apple MacBook Pro