Home 5जी 180 डिग्री फ्लिप कैमरा मॉड्यूल के साथ Asus ZenFone 7 Series लॉन्च

180 डिग्री फ्लिप कैमरा मॉड्यूल के साथ Asus ZenFone 7 Series लॉन्च

by Upasana Verma
Asus ZenFone 7 Series

ताइवानी मल्टीनेशनल कम्प्युटर, फोन हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Asus ने बेहतर सिस्टम और कैमरा टेक्नोलोजी के साथ Asus ZenFone 7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों SmartPhone स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेंगे और दोनों स्मार्टफोन में फ्लिप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसके अलावा ये दोनों Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone लंबी बैटरी लाइफ भी उपलब्ध कराएंगे। Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone अभी के लिए असूस ताइवान की ओफिसियल वैबसाइट पर उपलब्ध है। इन दोनों Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

फास्ट चार्जर, 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ iQOO 5 SmartPhone Series लॉन्च

Asus ZenFone 7 SmartPhone और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone

डिस्प्ले: 6.67 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट

  • Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 1080 पीक्सेल्स है। यह रेसोल्यूशन और डिस्प्ले बेहतर क्वालिटी की पिक्चर तथा विडियो उपलब्ध कराएगा।
  • Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone में बहुत पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जिसके कारण इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 92 प्रतिशत है और यह फुल स्क्रीन का अनुभव उपलब्ध कराएगा। फोन और डिस्प्ले को स्क्रैच और टूटने से बचाने के लिए Corning Gorilla Glass 6 का प्रोटेक्सन दिया गया है।

बजट स्मार्टफोन: स्टैंडबाई मोड में 57 दिन की लंबी बैटरी सपोर्ट के साथ Realme C12 और Realme C15 SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च

Asus ZenFone 7
  • आँखों के प्रोटेक्सन के लिए ये दोनों Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone SGS Eye Care Display Eye Care सर्टिफाइड है। यह डिस्प्ले HDR10+ टेक्नोलोजी को भी सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से विडियो या पिक्चर के कलर या कांट्रास्ट में बदलाव करके बेहतर क्वालिटी का विडियो उपलब्ध होगा।
  • ये दोनों Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone  DCI – P3, color gamut को सपोर्ट करेगा जो की विभिन्न और कई तरह के कलर रेंज उपलब्ध कराएगा। यह डिस्प्ले 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो की डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न फंकशन (जैसे स्क्रोलिंग, स्वाइपिंग) को बिना रुकावट के पूरा करने में सहायक होगा।

कैमरा: ट्रिपल फ्लिप कैमरा मॉड्यूल और 64 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा

  • Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone में तीन कैमरों का रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह रियर सेटअप 180 डिग्री फ्लिप कैमरा मॉड्यूल में प्लेस्ड किया गया है। इस फ्लिप मॉड्यूल द्वारा रीयर सेटअप को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है जिसके कारण यह फ्रंट कैमरा या सेलफ़ी कैमरा की तरह भी कार्य करेगा।
  • Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone का पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony IMX686 सेन्सर का उपयोग किया गया है। यह पहला कैमरा 2×1 On – chip – lens phase autofocus फीचर को सपोर्ट करेगा जो की किसी वस्तु पर फोकस उपलब्ध कराके बेहतर तस्वीर उपलब्ध कराता है।

MediaTek प्रोसेसर और ARM जीपीयू के साथ मिड-रेंज Realme 6i SmartPhone भारत में लॉन्च

  • इन Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone का पहला कैमरा रीयर मोड में विभिन्न शूटिंग मोड जैसे ऑटो मोड, पोट्रेट मोड (बैकग्राउंड की ब्लर्र करके किसी वस्तु को फोकस में रखकर डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है) , पनोरमा शूटिंग मोड, सुपर नाइट सीन मोड (इस फीचर द्वारा रात्रि में बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है), प्रोफेश्नल मोड को सपोर्ट करेगा।
Asus ZenFone 7
  • यह पहला कैमरा रीयर मोड में विभिन्न विडियो शूटिंग मोड जैसे डाइनैमिक ट्रैकिंग विडियो, स्लो – मोसन विडियो, टाइम – लेप्स फोटोग्राफी और प्रॉफेश्नल विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। यह पहला कैमरा फ्रंट मोड में भी रीयर मोड के समान सभी शूटिंग मोड और विडियो रिकॉर्डिंग मोड को सपोर्ट करेगा।
  • Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 113 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 12 मेगापिक्सेल का है जिसके लिए Sony IMX363 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस कैमरे द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है और इसके अलावा यह कैमरा मैक्रो शूटिंग मोड की भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी 4 सेंटीमीटर) पर स्थित किसी वस्तु की डीटेल्ड तस्वीर खींची जा सकती है।  
  • Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone का तीसरा टेलीफोटो कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है। यह कैमरा मैग्नीफाईंग ग्लास की तरह कार्य करेगा जो की दूर स्थित किसी भी वस्तु की बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है। यह कैमरा 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 12x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा।

दो दिन की लंबी बैटरी और फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Moto G9 SmartPhone हुआ लॉन्च

  • इसके अलावा Asus ZenFone 7 Pro स्मार्टफोन का तीसरा कैमरा एक और फीचर, optical image stabilization को भी सपोर्ट करेगा। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर के माध्यम से दौड़ते या चलते समय विडियो ब्लर्र या इमेज ब्लर्र जैसी आने वाले समस्या को कम किया जा सकता है और यह फीचर खासकर लो लाइट फोटोग्राफी में ज्यादा सहायक होता है।
  • डिजिटल ज़ूम एक सामान्य जूम की तरह कार्य करेगा जिसे किसी वस्तु की तस्वीर को क्रॉप करके प्राप्त किया जा सकता है। ऑप्टिकल ज़ूम वस्तु के लिए व्यूफ़ाइंडर की तरह कार्य करता है और इसके लिए अलग से लेंस दिया जाता है।
  • इस रीयर कैमरा सेटअप द्वारा 8K UHD, 4K UHD, 1080p, 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है और 4K UHD, 1080p, 720p स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Asus ZenFone 7 pro

प्रोसेसर: फास्ट क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर 

  • Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 5G प्रोसेसर और Asus Zen UI बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। बेहतर सिस्टम और गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकाम एड्रेनो 650 जीपीयू भी दिया गया है।   

बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी और सिर्फ 4g कालिंग के लिए 32 दिनों के लिए कालिंग टाइम

  • Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 30 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह बैटरी सामान्य उपयोग पर दो दिन बैटरी और 24 घंटे का विडियो प्ले टाइम उपलब्ध कराएगा और इसके साथ – साथ 32 दिनों के लिए 4g कॉलिंग टाइम भी उपलब्ध कराएगा।
  • Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone Power saving टेक्नोलोजी को भी सपोर्ट करेगा जो की अधिक ऊर्जा खपत जैसी समस्या को कम करेगा।

मिड – रेंज SmartPhone : वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम के साथ Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

  • बेहतर साउंड क्वालिटी के इस स्मार्टफोन में स्टीरियो डाइनैमिक स्पीकर दिया गया है और यह स्पीकर dual NXP TFA9874 Smart AMP टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है जिसके द्वारा तेज़ वॉल्यूम, बेहतर bass और कम डिस्टोर्सन (ध्वनि में किसी तरह की विकृति) के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी (low – distortion sound quality) उपलब्ध होगी।
  • Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone में तीन माइक्रोफोन भी दिये गए हैं जो की Asus noise reduction टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेंगे और बैकग्राउंड नोइस को कम करने में सहायक होंगे।    

कनेक्टिविटी फीचर्स

  • इस SmartPhones में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
  • वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को न्यूनतम दूरी पर स्थित अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी 4 सेंटीमीटर हो) पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है  और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। यह फीचर डिजिटल पेमेंट में भी सहायक होगा।
  • डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर और फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट द्वारा हैडफोन और ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर – दोनों स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेन्सर साइड में दिया गया है जो की पावर बटन और शॉर्टकट फंकशन (जैसे गूगल असिस्टेंट, ज्यादा उपयोग किए जाने एप के लिए शॉर्टकट)  की तरह भी कार्य करेगा।
  • ये दोनों स्मार्टफोन 5 जी/ 4 जी/ 3 जी/ 2 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।   
Asus ZenFone 7 pro

120 वाट फास्ट चार्जर और 120 हेर्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ Mi 10 Ultra SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

कीमत

  • Asus ZenFone 7 SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 6 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 55700 रुपये तथा 8 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 60100 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • Asus ZenFone 7 pro SmartPhone सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आएगा और यह 8 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 71000 रुपये में आएगा।  
  • Asus ZenFone 7 और Asus ZenFone 7 Pro SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज की माइक्रो एसडी द्वारा 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Latest Tech News