Home टेक इंडस्ट्री अगर करना चाहते है स्टोरेज की टेंशन दूर तो ये Best 5 Photo Storage App कर सकती है आपकी मदद

अगर करना चाहते है स्टोरेज की टेंशन दूर तो ये Best 5 Photo Storage App कर सकती है आपकी मदद

by Nitika Semwal
Photo Storage App

Photo ( फोटो )  एक ऐसी चीज है जो हम सभी के लिए काफी खास होतू है क्योकि इनके जरिये हम अपनी यादे सहज कर ऱखते है चाहे जैसी Photo ( फोटो )  आई हो हम उसको संभाल कर रखना चाहते है पर हर Photo को डिवाइस में स्टोर करके रखना एक मुश्किल काम है। खासकर तब जब आपके फोन की स्टोरेज ही बेहद कम हो। तब ना चाहते हुए भी हमे कुछ Photo को अपने फोन से हटाना पड़ता है पर अगर आप बिना स्टोरेज गंवाए अपने फोन में हर तस्वीर संभालकर रखना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए 5 ऐसे Photo Storage Apps लाए है, जिन्हें आप अपने डिवाइस में इस्टॉल कर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी Photo को क्लाउड में जाकर सेव कर सकते हैं। तकि आपकी यादे बनी रहे ।

Facebook ने लांन्च की नई चैटिंग ऐप Tuned

Flickr Photo Storage App

फ़्लिकर को हमेशा Photo Storage और शेयरिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ साइटों में गिना जाता है। फ़्लिकर पर आपको एक मुफ्त में Photo Storage के लिए बड़े पैमाने पर 1TB  स्पेस देता है। एक बार जब आप Flickr Photo Storage App  इंस्टॉल करते हैं, तो आपको ‘ऑटो-अपलोडर’ को सक्षम करने का विकल्प मिलता है – आपकी Flickr Photo Storage App  में आपके सभी फ़ोटो और वीडियो अपलोड कर देता है ।

FLICKER Photo Storage App

Dropbox Photo Storage App

आपके लिए Dropbox Photo Storage App  का विकल्प है। इस Photo Storage App  में आपको कैमरा अपलोड और स्क्रीनशॉट बैकअप जैसे फीचर्स मिलते हैं। एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर ड्रॉपबॉक्स क्लाउड स्टोरेज उपलब्ध है, इस Photo Storage App  में आपको 2 जीबी मुफ्त स्टोरेज मिलती है।

Dropbox Photo Storage App

यूज़र्स 3 टीबी तक की क्लाउड स्टोरेज वाले प्लान को चुन सकते हैं। Dropbox का दावा है कि Photo Storage App  35 से भी ज्यादा इमेज फाइल टाइप को सपोर्ट करता है। इसमें अगल से एक फोटो टैब है जिसकी मदद से आप अपनी पसंद के कंटेंट को सर्च कर सकते हैं।

Google Photos Storage App

तस्वीरों को ऑनलाइन सेव करने बेहद ही लोकप्रिय तरीका है गूगल फोटोज़। यह Photo Storage App  आपको 16 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन तक की अनलिमिटेड तस्वीरों का बैकअप देता है, वो भी बिल्कुल मुफ्त।

Dropbox Photo Storage App

एंड्रॉयड और आईओएस का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स आसानी से इसका युज करको आप Photo Storage सकते हैं। तस्वीरों के अलावा, Google Photo Storage  App का इस्तेमाल आप अनलिमिटेड 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले वीडियो सेव कर सकते हैं।

Lockdown के चलते आपके मनोरंजन के लिए भारत में लांन्च हुआ Disney+ Hotstar

Microsoft OneDrive Photo Storage App

आपके लिए Microsoft OneDrive Photo Storage App  बना है। माइक्रोसॉफ्ट आपको 5 जीबी तक फ्री वन ड्राइव क्लाउड Photo Storage देता है, हालांकि यह केवल पहली बार साइन-इन करने वाले यूज़र्स के लिए ही है। वनड्राइव कैमरा बैकअप फीचर के साथ आता है, तो अपने-आप ही फोटो और वीडियो को आपके अकाउंट में अपलोड कर Storage  कर सकते है।

Microsoft OneDrive Photo Storage App

Box Photo Storage App

Photo Storage App  जिसे आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं वो है ‘Box’। यह Photo Storage App  आपको 250 एमबी प्रति फाइल लिमिट के साथ 10 जीबी तक की क्लाउड स्टोरेज देता है। Box Photo Storage App  का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी पसंदीदा तस्वीरों को अपलोड कर सकते हैं।

Box Photo Storage App

यह Photo Storage App  200 फाइल टाइप को फुल स्क्रीन प्रिव्यू करने की भी सुविधा देता है। इसके अलावा Box अकाउंट पर उपलब्ध कई फाइल को एक लिंक के ज़रिए शेयर किया जा सकता है।

Latest Tech News