टेक्नोलॉजी के बढ़ते स्तर के साथ विभिन्न स्मार्टफोन कंपनियाँ भी नए – नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। वर्तमान समय भारत में लगभग 760 million स्मार्टफोन यूजर्स हैं। विभिन्न स्मार्टफोन यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार स्मार्टफोन खरीदते हैं, जिनमे बजट स्मार्टफोन, मिड – रेंज स्मार्टफोन या उससे अधिक रेंज (flagship) के स्मार्टफोन शामिल हैं। स्मार्टफोन की जरूरत बढ़ने के साथ स्मार्टफोन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है, स्मार्टफोन कंपनियों की कोशिश रहती है की वे सही कीमत पर बेहतर टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध कराएं। Counterpoint research के अनुसार 2020 Q3 में भारतीय मार्केट में सबसे अधिक स्मार्टफोन मार्केट शेयर Samsung (24%) का है और इसके अलावा Xiaomi (23%), Vivo (16%), Realme (15%), Oppo (10%) इत्यादि। इसी के साथ भारतीय मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन ब्रांड निम्न हैं –
Samsung
- सैमसंग, साउथ कोरियन स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो की भारतीय मार्केट में विभिन्न रेंज में स्मार्टफोन उपलब्ध कराती है।
- यह ब्रांड बजट रेज़, मिड – रेंज और flagship स्मार्टफोन उपलब्ध कराता है। उपभोक्ता अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी रेंज के स्मार्टफोन का चयन कर सकता है। साधारण भाषा में इस ब्रांड में उपभोक्ता के पास किसी भी रेंज के स्मार्टफोन चुनने के लिए विभिन्न विकल्प है।
- बजट रेज़ स्मार्टफोन के लिए यह ब्रांड लगभग 6000 रुपये की रेंज से स्मार्टफोन उपलब्ध कराता है। हाल ही इस ब्रांड ने Samsung S20 FE स्मार्टफोन लांच किया है जो की 41000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
- स्मार्टफोन फीचर्स और टेक्नोलोजी की बात करें तो यह ब्रांड प्रत्येक स्मार्टफोन लांच के साथ कुछ नयी टेक्नोलोजी मार्केट में लाने की कोशिश करता है जैसे, बैटरी के क्षेत्र में या कैमरा या प्रोसेसर या डिस्प्ले इत्यादि।

बजट स्मार्टफोन: फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Redmi K30S 5G SmartPhone हुआ लॉन्च
Xiaomi
- Xiaomi, एक चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी है, Counterpoint research के अनुसार 2020 Q2 में भारतीय मार्केट सबसे अधिक स्मार्टफोन मार्केट शेयर इस ब्रांड का था, अपितु यह ब्रांड 2020 Q3 में दूसरे नंबर पर है।
- यह स्मार्टफोन भी विभिन्न रेज़ के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराता है। इस ब्रांड में बजट और मिड – रेंज स्मार्टफोन में अत्यधिक विकल्प है जो की बहुत अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं।
- यह ब्रांड बहुत ही कम कीमत के साथ कैमरा फीचर्स, प्रोसेसर, बैटरी, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराता है। उदाहरणनुसार हाल ही लांच हुआ Redmi K20 pro स्मार्टफोन एक मिड – रेंज स्मार्टफोन है जो की 20989 रुपये की कीमत के साथ अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है।
- Redmi K20 pro स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले, snapdragon 855 प्रोसेसर, 4000 एमएएच बैटरी, 6 जीबी + 128 जीबी और 48 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
- यह ब्रांड बेहतर हार्डवेयर के साथ – साथ बेहतर सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध कराता है। इस ब्रांड का android based OS, MIUI फास्ट, सुरक्षित ओएस (fast and secure) है जिसमे नए फीचर संबन्धित रेगुलर अपडेट उपलब्ध आते रहते हैं।

मिड – रेंज के साथ Vivo V20 pro 5G SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च
Vivo
- Vivo, एक चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी है जो की बजट और मिड – रेज़ में अधिक स्मार्टफोन विकल्प उपलब्ध कराती है।
- यह ब्रांड कम कीमत में बेहतर से बेहतर कैमरा फीचर्स, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर उपलब्ध कराता है। यह ब्रांड नयी और बेहतर स्मार्टफोन कैमरा टेक्नोलोजी के लिए जाना जाता है।
- इस ब्रांड के विभिन्न स्मार्टफोन, Vivo Y50 (16500 रुपये) , Vivo Y20 (13000 रुपये), Vivo V19 (25000 रुपये) बेहतर फीचर्स के साथ मिड – रेंज स्मार्टफोन हैं।

Realme
- Realme, एक चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी है जो की बजट और मिड – रेंज स्मार्टफोन उपलब्ध कराता है। इस ब्रांड में बजट स्मार्टफोन में उपभोक्ता को कई विकल्प मिल सकते हैं हालाकी एक ही सीरीज के विभिन्न स्मार्टफोन में जायदा बदलाव देखने को नहीं मिलता है।
- भारतीय मार्केट के अनुसार बजट और मिड – रेज़ स्मार्टफोन की मांग अधिक है जो की उपभोक्ता को किफायती कीमत पर बेहतर फीचर्स के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध कराये।

Oppo
- Oppo, यह भी एक चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी है जो की सभी रेंज, बजट रेज़स्मार्टफोन, मिड – रेंज स्मार्टफोन और फ़्लैगशिप स्मार्टफोन उपलब्ध कराती है।
- यह ब्रांड विभिन्न नयी टेक्नोलोजी के साथ अपने स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करता है। उदाहरणनुसार स्मार्टफोन कैमरा के लिए 60x ज़ूम की क्षमता, नयी बैटरी चार्जिंग टेक्नोलोजी उपलब्ध करना इत्यादि। इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने रोल्लेबल डिस्प्ले टेक्नोलोजी के साथ कान्सैप्ट स्मार्टफोन, OPPO X 2021 का भी अनावरण किया।
- इस ब्रांड द्वारा हाल ही में लांच किया गया flagship स्मार्टफोन Oppo find X2 है जो की 64,990 रुपये में उपलब्ध है।

Concept SmartPhone: रोल्लेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ OPPO X 2021 का हुआ अनावरण
Motorola
- Motorola, एक अमेरीकन मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी है जो की बहुत ही पुरानी कंपनी है। यह ब्रांड भी विभिन्न रेंज के स्मार्टफोन उपलब्ध कराता है।
- इस ब्रांड ने हाल ही में Moto G 5G स्मार्टफोन लांच किया है जो की 48 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ 20,999 रुपये में उपलब्ध है। यह ब्रांड flagship स्मार्टफोन भी उपलब्ध कराता है।

Flagship स्मार्टफोन ब्रांड – Oneplus, Google, Apple
- उपरोक्त स्मार्टफोन ब्रांड के अलावा भारतीय मार्केट में अन्य ब्रांड जैसे की Oneplus, Google, Apple के स्मार्टफोन भी उपलब्ध हैं जो की Flagship स्मार्टफोन उपलब्ध कराते हैं।
- इस ब्रांड के स्मार्टफोन बेहतर सॉफ्टवेयर फीचर्स, हार्डवेयर फीचर्स, अच्छे कैमरा सेन्सर के साथ कैमरा सेटअप इत्यादि परंतु इन ब्रांड के स्मार्टफोन की कीमत अधिक होती है।
- हालाकी Oneplus, Google पहले की अपेक्षा कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लांच कर रहे हैं, जैसे की Google 4a (31999 रुपये), Oneplus Nord (27999 रुपये)

- Apple iPhone विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर है जैसे की इसका ऑपरेटिंग सिस्टम iOS, स्मार्टफोन की बिल्ड क्वालिटी, सेक्युर्टी, सॉफ्टवेयर अपडेट और सबसे महतत्वपूर्ण इसका कैमरा जो की लगभग प्रोफेशनल फोटोग्राफी कैमरा या डीएसअलआर के समान फोटो उपलब्ध कराता है। बेहतर फीचर और Flagship स्मार्टफोन होने के कारण इस ब्रांड के स्मार्टफोन अधिक कीमत में आते हैं।
iPhone SE (2020) की सेल शुरू जाने क्या है स्पेशल डिस्काउंट ऑफर