Home एक्सेसरीज करने चाहते है म्यूजिक को फील तो करे अपने आप को इन 5 बेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स से कनेक्ट

करने चाहते है म्यूजिक को फील तो करे अपने आप को इन 5 बेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स से कनेक्ट

by Mukul Sharma
SMART SPEAKER

क्या आपको पता है की नए साल की शुरुआत के साथ ही बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने स्मार्ट टीवी के साथ स्मार्ट स्पीकर्स भी लांन्च किये हैं । 2020 की नयी साल के शुरुआत के साथ, यूँ तो स्मार्ट टीवी में सारे के सारे फीचर्स इनबिल्ट होतें हैं और उसी तरीके से स्मार्ट टीवी में इनबिल्ट स्पीकर भी होते हैं. पर अगर  स्मार्ट टीवी के साथ अलग से स्मार्ट स्पीकर कनेक्ट करके म्यूजिक को फील करने का मजा ही कुछ और है. अगर हम स्मार्ट टीवी के साथ साथ स्मार्ट स्पीकर कनेक्ट करतें हैं तो घर बैठे ही थिएटर का मजा उठा सकते हैं. तो आईये हम आपको बताते हैं ऐसे पांच बेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स के बारे में जो आसानी से किसी भी स्मार्ट टीवी में कनेक्ट हो सकते हैं।

जाने कौन से है टॉप 10 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर्स

1 जेब्रोनिक्स जेब-SW3490RUCF 4.1 मल्टी मीडिया स्पीकर

2 आईबॉल हाई पावर कॉम्पैक्ट साउंडबार

3 क्रिएटिव ई-2400 होम थीयेटर सिस्टम

4 आईबॉल तरंग क्लासिक 2.1 मल्टी मीडिया स्पीकर

5 जेबीएल फ्लिप 3 स्टील्थ वाटरप्रूफ पोर्टेबल स्पीकर

1.जेब्रोनिक्स जेब-SW3490RUCF 4.1 मल्टी मीडिया स्पीकर

जेब्रोनिक्स की 2500 – 2600 रूपए की रेंज में आने वाला ये स्पीकर वाकई खूबसूरत है। यूं तो ये प्रोडक्ट पिछले साल लांन्च हुए थे पर इसके लेटेस्ट वर्ज़न हाल ही में लांन्च हुए हैं।  इसमें चार स्पीकर्स और साथ में एक वूफर इसको बेजोड़ बनाती है , इसलिए इसको जेब्रोनिक्स 4.1 कहते हैं। कॉम्पैक्ट और कॉनसाइज ये स्पीकर ग्लॉसी लुक में उपलब्ध है जो की फ्रंट साइज से शाइन करता है। इसमें यूएसबी, एस, एफएम रेडियो तथा ऑक्स कनेक्टिविटी  हैं। इससे हम स्पीकर में पेन ड्राइव से कनेक्ट करके भी म्यूजिक चला सकते हैं। इस स्पीकर को ब्लूटूथ से आसानी से स्मार्ट टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। एलईडी लाइट जो की फ्रंट में इन्सटाल्ड है, इससे म्यूजिक किस कनेक्शन के वजह से चल रहा है पता चलता है और इसी में एक सेंसर लगा होता है जिससे हम रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट कर सकते हैं।

Zebronics Speakers

इसकी सबसे अच्छी बात ये हे की बांकी स्पीकर्स की तरह ये स्पीकर्स ज्यादा पावर का कन्जप्शन नहीं करता हे। ये स्पीकर भी 20 हर्ट्ज़- 20 किलोहर्ट्ज़ तक फ्रीक्वेंसी को रेस्पॉन्ड करता है तथा 60 वाट-70 वाट पावर पर ये आसानी से चलता है। इस कम्पलीट किट का डायमेंशन 33.8 x 30.7 x 28.9 सेंटीमीटर है जिससे की हम इसे कम जगह में भी आसानी से सेट कर सकते हैं। इस स्पीकर को आप डाइनिंग रूम या फिर कॉमन रूम में स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट करके थीयेटर का लुत्फ़ उठा सकते हैं. इसकी साउंड क्वालिटी बेजोड़ है. इसकी मल्टीप्ल इक्वलाइज़र सिस्टम म्यूजिक की फ्रीक्वेंसी को आपके अनुसार मिक्स कर आपको आनंद प्रदान करने में अहम् भूमिका निभाती है।

2.आईबॉल हाई पावर कॉम्पैक्ट साउंडबार

आइये हम आपको आईबॉल की म्यूजिक सिस्टम के बारे में कुछ रोचक बातें बताते हैं, आईबॉल के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स यूं तो बेहतरीन होते हैं, पर आईबॉल का ये स्मार्ट स्पीकर बहुत अच्छा हैं। ये म्यूजिक स्पीकर साउंड बार की तरह है। ये स्पीकर मार्किट में 1200 रूपए – 1300 रूपए की रेंज में उपलब्ध है। इस स्मार्ट स्पीकर का डायमेंशन 5.8 सेंटीमीटर x 6.5 सेंटीमीटर x 38.3 सेंटीमीटर है।

i ball speaker

इस तरह से हम जान सकते हैं की इसकी लम्बाई ही ज्यादा है और ऊंचाई तथा चौड़ाई कम है, और इसलिए इसे आसानी से कहीं भी रेफ्रीजरेटर के ऊपर, या फिर स्मार्ट टीवी के ऊपर या फिर कही भी छोटे से जगह में रखा जा सकता है। इस स्मार्ट स्पीकर में यूएसबी, एफएम रेडियो, ऑक्स, ब्लूटूथ और  माइक्रो एस डी कनेक्टिविटी फीचर्स है जिससे की इसे स्मार्ट टीवी से ब्लूटूथ की मदद से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इस स्पीकर में इन बिल्ट बैटरी हैं जो की इसे 15 घंटे बैक टु बैक प्ले की क्षमता प्रदान करता है। ब्लैक और मैट फिनिश के साथ आने वाला यह स्पीकर बहुत क्यूट सा लगता है। इसकी कम वजन होने से इसे आप आउटिंग में सरल तरीके से ले जा सकते हैं, पिकनिक स्पॉट पर इस्तेमाल में यह स्पीकर बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होगा।

3.आईबॉल तरंग क्लासिक 2.1 मल्टी मीडिया स्पीकर

आईबॉल की 2020 की दूसरी नई पेशकश आईबॉल तरंग 2.1 है, यहां 2.1 का मतलब है की इस स्मार्ट स्पीकर में दो स्पीकर तथा एक वूफर हैं। रिमोट कंट्रोल से चलने वाली इस स्पीकर को रूम के किसी भी कार्नर से आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। आईबॉल के अधिकतर स्मार्ट स्पीकर की तरह इस स्पीकर में भी यूएसबी, एफएम रेडियो, ऑक्स, ब्लूटूथ और माइक्रो एस डी कनेक्टिविटी  की खासियत हैं।

i ball tarang

3000 रूपए– 3200 रूपए की प्राइस रेंज में आने वाला आईबॉल की इस ब्लैक लुक इसे आकर्षक बनाती है। इसे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों लोकेशन से आसानी से ख़रीदा जा सकता है। इस स्मार्ट स्पीकर का वूफर इसे सराउंड साउंड का फील देती है। इस स्पीकर को स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट करके आप थीयेटर का लुप्त उठा सकते हैं। ये स्पीकर एक साल वारंटी के साथ मार्किट में उपलब्ध है। स्मार्ट टीवी के साथ साथ स्मार्ट फ़ोन से भी स्पीकर को जोड़कर म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है। यह म्यूजिक स्पीकर भी हमें मल्टीप्ल म्यूजिक इक्वलाइज़र की सुभीधा प्रदान करता है। 

क्या आप लेना चाहते है बेस्ट हेडफोन वो भी कम कीमतो पर ?

4.क्रिएटिवई-2400 होम थीयेटर सिस्टम

क्रिएटिव की ये वायर्ड स्पीकर हाई परफॉरमेंस स्पीकर का बेहतरीन उदाहरण है. इस स्पीकर को सेमि आटोमेटिक कहा जा सकता है क्योंकि ये वायर्ड स्पीकर है। इसका मतलब ये होता है की इसे स्मार्ट टीवी से कनेक्ट बहुत ही आसानी से किया जा सकता है तथा फिर हम इसे घुमा नहीं सकते हैं। इस स्पीकर की दो वर्जन मार्किट में उपलब्ध है और इसलिए इसकी कीमत 2500 रूपए से लेकर 3300 रूपए के रेंज में आती है। क्रिएटिव की ये स्पीकर 25 वाट का पावर आउटपुट प्रदान करती है। इस स्पीकर का वूफर वुडेन का है जिससे की हमें सराउंड साउंड का फील मिलता है।

Creative Inspire

2020 की क्रिएटिव की ये स्पीकर हमें रिमोट से ऑपरेट करने का सुविधा प्रदान करती है. इस स्पीकर को स्मार्ट टीवी से, डीवीडी प्लेयर से, तथा स्मार्ट फ़ोन से ऑक्स केबल द्वारा कनेक्ट किआ जा सकता है। मल्टीपल इक्वलाइज़र की सुविधा आपके हिसाब से म्यूजिक को सूट तथा आपके मूड के अनुसार ट्यून करने में मदद करता है. इस प्रोडक्ट का अधिकतम डायमेंशन 39 सेंटीमीटर x 20.8 सेंटीमीटर x 32 सेंटीमीटर तथा अधिकतम वजन 3 किलोग्राम  है। ये स्मार्ट स्पीकर म्यूजिक, मूवीज, तथा गेम तीनों के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. क्रिएटिव की ये स्पीकर 1 साल की हार्डवेयर वारंटी के साथ मार्किट में उपलब्ध है।

5.जेबीएल फ्लिप 3 स्टील्थ वाटरप्रूफ पोर्टेबल स्पीकर

जेबीएल की म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बहुत ही बेमिसाल योगदान है. इस ब्रांड के सारे स्पीकर एक से बढ़कर एक होते हैं। इसने सिग्नेचर साउंड के साथ इस स्मार्ट स्पीकर को मार्किट में उतारा है। ये फुल्ली स्मार्ट स्पीकर वायरलेस है और इस वजह से इसे आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है। ये स्पीकर 3600 रूपए के प्राइस में ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध है पर समय के अंतराल की वजह से तथा ऑनलाइन – ऑफलाइन के फ्लेटफॉर्म तथा खरीद के स्टाइल में तुलनात्मक अंतर होने के वजह से इस स्पीकर की कीमत थोड़ी बहुत बदल सकती है। ड्यूल एक्सट्रीम पैसिव बास  रेडीऐटर, इस स्पीकर को आपके लिए आपके अनुसार साउंड को सरराउंड बनाने में तथा म्यूजिक को आपके अनुसार ट्यून करता है। यह स्पीकर ड्यूरेबल फैब्रिक से बना है. इस स्पीकर की ईएक्स 7 टेक्नोलॉजी इसे वाटरप्रूफ बनाती है।

JBL SPEAKER

इससे आप चाहें तो स्विमिंग करते समय भी गाने सुन सकते हैं। 10.6 सेंटीमीटर x 9.4 सेंटीमीटर x 19.8 सेंटीमीटर के डायमेंशन में आने वाले इस स्पीकर का वजन लगभग 500 ग्राम है। इस वायरलेस स्पीकर में लिथियम पॉलीमर की बैटरी इन बिल्ट है जो की 10 घंटे की नॉन स्टॉप म्यूजिक प्रदान करने की क्षमता रखता है। जेबीएल  की 2020 की ये स्मार्ट स्पीकर ऐसी तथा डीसी  दोनों मोड में प्ले हो सकता है। इसका ये मतलब है की जब बिजली हो तो इसे डायरेक्ट ऐसी सप्लाई कर ऑपरेट किया जा सकता है अन्यथा इसे चार्ज करके 10 घंटे तक इनबिल्ट बैटरी का इस्तेमाल करके उपयोग में लाया जा सकता है। ये स्पीकर हैंडी है और आसानी से उताहै जा सकता है और इसलिए आप चाहें तो इसे जॉगिंग के समय या फिर किचन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Latest Tech News