Home स्मार्ट वॉच बेहतर फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टवॉच

बेहतर फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टवॉच

by Upasana Verma
best smartphone

स्मार्टवॉच दिखने में अन्य वॉच के समान ही होती है अपितु यह स्मार्टवॉच अन्य टेक्नोलॉजी फीचर्स जैसे ब्लुटूथ, टचस्क्रीन डिस्प्ले, फिटनेस ट्रैकर, एंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम, कॉल रीसीविंग के साथ आता है। भारतीय मार्केट में विभिन्न रेंज के साथ कई स्मार्टवॉच उपलब्ध है, जिनमे से बेस्ट स्मार्टवॉच निम्न हैं –  

IFA 2020: यूरोप के टेक शो में लॉन्च हुए 7 Best Smart Products

विषयसूची –

  1. Apple watch series 6
  2. Mi watch revolve
  3. Fossil Gen 5
  4. Mobvoi Ticwatch pro 3
  5. Huawei watch GT 2e sport

Apple watch series 6 –

ये है 7 Best Smart Watch , जाने क्या है इनमे खास

  • Apple watch series 6 स्मार्टवॉच 40 एमएम या 44 एमएम केस साइज़ के साथ always – on retina डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टवॉच का डिस्प्ले 2.5 गुना जायदा ब्राइटर है जिसके द्वारा उपभोक्ता वॉच को तेज़ रोशनी में भी आसानी से ऑपरेट कर सकता है।
  • यह स्मार्टवॉच विभिन्न कलर, मटेरियल में उपलब्ध है तथा यह डिवाइस वॉटर रेसिस्टेंट (अधिकतम 50 मीटर) भी है। 
  • Apple watch series 6 स्मार्टवॉच विभिन्न फिटनेस फीचर जैसे ब्लड ऑक्सिजन लेवेल मापना, ईसीजी (ECG), विभिन्न फ़िज़िकल एक्टिविटी (हाइकिंग, डांसिंग, रनिंग, स्विमिंग, ट्रेक्किग, क्लाइम्बिंग इत्यादि) को ट्रैक करना के साथ आता है।
Apple watch series 6
  • यह स्मार्टवॉच sleep app के साथ आता है जो की यूजर की बेडटाइम रूटीन को नियंत्रित करने में सहायक होता है और इसके साथ – साथ इस वॉच में वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.0, जीपीएस जैसे कनेक्टिग फीचर भी दिये गए है।
  • इस स्मार्टवॉच के माध्यम से यूजर Call रीसीव करना, मैसेजिंग, म्यूजिक सुनने, मैप जैसे कार्य भी कर सकता है। Apple watch series 6 स्मार्टवॉच अमेज़न इंडिया पर 38900 रुपये में उपलब्ध है।

40 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई Amazfit Bip S SmartWatch

Mi watch revolve

  • Mi watch revolve स्मार्टवॉच में 1.39 इंच की एएमओएलईडी टच – स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है। इसके साथ – साथ इस स्मार्टवॉच में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्सन दिया गया है और यह डिवाइस वॉटर रेसिस्टेंट (50 मीटर) भी है। 
  • यह स्मार्टवॉच Firstbeat motion algorithm के साथ आता है जो की यूजर की विभिन्न फ़िज़िकल एक्टिविटी को ट्रैक करता है और स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए फीडबैक देता है।  
  • Mi watch revolve स्मार्टवॉच में दस स्पोर्ट मोड, हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रैस मैनेजमेंट, बॉडी एनर्जि मॉनिटर, ऑक्सिजन लेवेल मापना जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
  • Mi watch revolve स्मार्टवॉच के द्वारा यूजर कॉल रीसीव करना, म्यूजिक सुनना, मौसम की जानकारी, टाइमर, नोटिफ़िकेशन चेक करना, मैप देखना, मैसेज चेक करना इत्यादि कार्य कर सकता है तथा यह डिवाइस जीपीएस, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ आती है।
  • Mi watch revolve स्मार्टवॉच 14 दिन की बैटरी बैकअप उपलब्ध कराता है और यह वॉच अमेज़न इंडिया पर 7999 रुपये में उपलब्ध है।

Fossil Gen 5

हुवावे ने भारत में लांन्च की हुवावे GT 2e बोल्ड स्मार्टवॉच

  • Fossil Gen 5 स्मार्टवॉच में 3.2 सेंटीमीटर टचस्क्रीन एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है तथा यह वॉच वॉटर रेसिस्टेंट (30 मीटर) भी है। यह स्मार्टवॉच ब्लुटूथ, जीपीएस, वाई – फाई और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।
  • यह स्मार्टवॉच 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टवॉच द्वारा यूजर फोन रीसीव करना, मैसेज रीसीव करने के साथ – साथ यह डिवाइस एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्विमप्रूफ, हार्ट रेट ट्रैकिंग, कार्डियो फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आता है।
  • Fossil Gen 5 स्मार्टवॉच में विभिन्न बैटरी मोड daily mode, extended mode, time only mode, custom mode भी दिये गए हैं जिनके माध्यम यूजर अपनी जरूरतों के अनुसार बैटरी पावर को एडजस्ट कर सकता है।
  • Fossil Gen 5 स्मार्टवॉच गूगल पेमेंट और वॉइस असिस्टेंट फीचर को भी सपोर्ट करता है तथा यह डिवाइस अमेज़न इंडिया पर 22995 रुपये में उपलब्ध हैं।

Mobvoi Ticwatch pro 3-

आपकी अच्छी दोस्त साबित होगी ये हैं बेस्ट 5 स्मार्टवॉच वो भी 5000 से कम की कीमत में

  • Mobvoi Ticwatch pro 3 स्मार्टवॉच में 1.4 इंच की रेटिना एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है तथा यह डिवाइस वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।
  • यह स्मार्टवॉच दो बैटरी मोड smart mode, essential mode के साथ आता है जो की क्रमश: लगभग 72 घंटे और 45 दिन का पावर बैकअप उपलब्ध कराती है।
  • Mobvoi Ticwatch pro 3 स्मार्टवॉच विभिन्न स्पोर्ट मोड, फिटनेस ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सिजन सेचुरेसन, हैल्थ डाटा, हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रैस मैनेजमेंट फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा इस वॉच के माध्यम से यूजर कॉल और मैसेज रीसीविंग, गूगल पे, गूगल वॉइस असिस्टेंट फीचर को भी सपोर्ट करता है।
  • Mobvoi Ticwatch pro 3 वॉच जीपीएस, एनएफसी, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है तथा यह वॉच अमेज़न इंडिया पर 27999 रुपये में उपलब्ध है।

जाने क्या है एप्पल स्मार्टवॉच की खसियत और इसके फीचर्स

Huawei watch GT 2e sport

  • Huawei watch GT 2e sport स्मार्टवॉच में 1.39 इंच की टचस्क्रीन एएमओएलईडी एचडी डिस्प्ले दी गयी है। यह स्मार्टवॉच विभिन्न कस्टम स्पोर्ट मोड, रियल – टाइम ट्रैकिंग, ट्रेनिंग इफैक्ट, ऑक्सिजन लेवेल, वर्कआउट स्टेटस, स्ट्रैस मैनेजमेंट, स्लीप मॉनिटर फीचर के साथ आता है।
  • यह वॉच जीपीएस, ब्लुटूथ, वाई – फाई कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है तथा यह इस वॉच के द्वारा कॉल रीसीव करना, मैसेजिंग, अलार्म, मौसम की जानकारी, टाइमर, फ्लैशलाइट, म्यूजिक सुनना जैसे कार्य भी सम्पन्न किए जा सकते हैं। यह स्मार्टवॉच जीपीएस, ब्लुटूथ 5.1, वाई – फ़ाई जैसे कनेकटिंग फीचर्स भी दिये गए हैं। 
Huawei watch GT 2e sport
  • कंपनी के अनुसार Huawei watch GT 2e sport स्मार्टवॉच फुल चार्जिंग पर 2 हफ्तों की बैटरी बैकअप उपलब्ध कराता है तथा यह वॉच अमेज़न इंडिया पर 11999 रुपये में उपलब्ध है।

Latest Tech News