Home इनफार्मेशन टेक Lockdown के चलते आपके मनोरंजन के लिए भारत में लांन्च हुआ Disney+ Hotstar

Lockdown के चलते आपके मनोरंजन के लिए भारत में लांन्च हुआ Disney+ Hotstar

by Nitika Semwal
Disney + Hotstar launched in India

भारत में Disney+ लॉन्च हो चुका है जो की नेटफ्लिक्स और ऐमेजॉन प्राइम अच्छी टक्कर देने वाला है इसी के साथ Hotstar App में कुछ बदलाव हुए है । आपको बता दे कुछ समय पहले Hotstar ने अपने लोगो में कुछ बदलाव करे थे जो की Disney+ के लोगो और कलर स्कीम से इंस्पायर था अगर अब आपने ध्यान दिया हो तो अब आइकॉन पर Disney+ Hotstar लिखा आता है। इसी के साथ Disney+ Hotstar में कुछ नई कैटिगरी को जोड़ा गया है।

Facebook ने अपने यूजर्स के लिए Desktop Messenger App किया लांन्च

Disney+ Hotstar App में जाने क्या है नया

Disney+ के तहत अब आप दो तरह की सब्सक्रिप्शन ले सकते है । एक VIP और दूसरी Premium ,  Disney+ Hotstar Premium के लिए आपको सलाना 1,499 रुपये देने होंगे , Disney+ Hotstar VIP के लिए आपको 399 रुपये साल भर के लिए देने होंगे । वही Disney+ Hotstar में अब आपको Disney+ Hotstar App के बॉटम में टोटल पांच ऑप्शन्स मिलेंगे. जिसमे है होम, टीवी, डिज्नी प्लस, मूवीज और स्पोर्ट्स साथ ही Disney+ Hotstar में आप Hotstar की सीरीज या ओरिजनल शोज भी आप इसमे  देख पाएंगे ।

भारत ने लांन्च की Aarogya Setu App जो करेगी कोरोना को ट्रैक

Disney + Hotstar

इस App में छोटी – छोटी चीजो पर भी ध्यान दिया गया है । Disney+ Hotstar में P और V की टैगिंग है यानि की जहां P है आप समझ लें कि ये कॉन्टेंट Premium यूजर्स ही देख सकते हैं, V का मतलब इसे VIP यूजर्स देख पाएंगे। Disney+ Hotstar 3 अप्रैल को पेश किया था Disney+ Hotstar अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में उपलब्ध कराया गया है । इसके लिए Hotstar ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है। कंपनी ने ट्वीट करते हुए कहा है, सबसे बड़े सुपर हीरोज, जादुई कहानियां, एक्सक्लूसिव Disney+ Originals का इंताजर खत्म हो रहा है।

 

Latest Tech News