Home टेक प्रोडक्ट बेस्ट वीडियो शॉट्स के लिए ये ड्रोन कैमरा

बेस्ट वीडियो शॉट्स के लिए ये ड्रोन कैमरा

by Mahima Bhatnagar
Drone

कोई फर्क नहीं पड़ता कि आओ कितने अच्छे एरियल वीडियोग्राफर हैं, या शायद एक वाइल्डलाइफ ट्रैकर, वे  बेहद ही अलग बातें हैं। आजकल भारतीय शादियों में ड्रोन कैमरे का प्रचलन बढ़ने लगा है। कुछ लोग तो अपनी प्री वेडिंग शूट में ड्रोन कैमरे से करवाते हैं। इससे ऊपर से कुछ बेहतरीन शॉट मिल जाते हैं।  इसकिये कुछ वेडिंग फोटोग्राफर अब इसे इस्तेमाल भी करने लगे हैं।

आप इस बारें में सोचने पर चिंतित हो जाते हैं कि कौन सा सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। क्योंकि इतने सारे विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करना बेहद मुश्किल काम है। भारत में कुछ अच्छे ब्रांड के ड्रोन कैमरा उपलब्ध हैं, इसलिए हम कुछ सबसे ब्रांड वाले उत्पादों के बारें में आपको जानकारी दे रहे हैं, ताकि आपको थोड़ी मदद मिल सके।

Parrot Bebop 2

यदि आप कुछ ऐसा चाहते हैं जो आपके बजट में एक बेहतरीन और शानदार सुविधाएँ देता है, तो आपके लिए इससे बेहतर कोई और विक्लप नहीं हो सकता। इस उत्पाद में फिस्शे लेंस का उपयोग हुआ है और इसमें किसी भी गिमबल की जरुरत नहीं पड़ती। यह कैमरा स्थिरीकरण सॉफ्टवेयर के उपयोग से चलाया जाता है। इस मॉडल की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसमें बहुत ही अच्छा वीडियो फुटेज मिलेगा, क्योंकि इसमें रबर डैम्पर्स लगा है जिससे जब आप कोई वीडियो शूट करते हैं तो उड़ान के दौरान कंपन पैदा नहीं होती। इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट और कंट्रोल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे छोटे ड्रोन के बारे में जानकर हैरान हो जाएगे आप

DJI Mavic Pro

यह छोटा ड्रोन कैमरा आपको सभी तरह की सुविधाओं के साथ मिलेगा। इसका डिजाइन इतना प्यारा है कि आप इसे पहली ही नजर में देखते ही पसंद करेंगें। इस ड्रोन का का कैमरा बहुत प्रभावशाली है और ये 12k मेगापिक्सेल पर 4k में कमाल के शॉट कैप्चर कर सकता है। गिंबल क्वालिटी की बात करें तो यह 3-एक्सिस गिंबल लगा है जो 24 मिनट तक होवर को चालू और कैमरा को स्थिर करने में मदद कर सकता है। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट  है और आप इसे रिमोट कंट्रोल की सहायता से नियंत्रित भी कर सकते हैं। इसका बैटरी बैकअप बेहद अच्छा है, जिससे आपको लंबे समय तक शॉट्स कैप्चर करने में आसानी होगी।

DJI Spark

यह अपने स्वीकार्य ड्रोन के साथ मार्किट में आसानी से उपलब्ध है। इसका खूबसूरत डिजाइन आकर्षक है। यह स्मार्टफोन पर भी काम करता है।  आप चाहें तो इसे अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके इसे कंट्रोल भी कर सकते हो। इसमें बहुत से फ्लाइंग फीचर मौजूद हैं तो बढ़िया शॉट लेने में आपकी मदद करेंगें। इसका उपयोग पेशेवर वीडियो बनाने के लिए ही अधिक किया जाता है। इसमें मौजूद जीपीएस नेविगेशन की सुविधा आपके कार्य को और भी आसान बना देती है।

DJI Tello

अगर आप एक Drone Camera पर अधिक खर्च नहीं कर सकते तो आप इस ड्रोन को खरीद सकते हैं। यह बिलकुल आपके बजट में है।इसे आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसे सॉफ्टवेयर की सहायता से कंट्रोल भी किया जा सकता है। यह बेहद ही हल्का है और आप इसे आसानी से इधर-उधर ले जा सकते हैं। यह लगभग 720p की सभी वीडियोस आसानी से कैप्चर कर सकता है।

DJI Phantom 4

सबसे आखिर में आता है मेरा और मुझे लगता है सको पसंद आने वाला यह फैंटम 4 काफी अच्छे फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इसकी हाई क्वालिटी की वीडियो और आकर्षक डिजाइन आपको ज़रूर पसंद आएगा। इसमें आपको अलग से ड्रोन को कंट्रोल करने के लिए रिमोट दिया जाता है।  लेकिन आप चाहें तो इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करके भी कंट्रोल कर सकते हैं। यह सभी 4k वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और इसे एल्यूमीनियम बॉडी के साथ जिम्बल डिजाइन में इस तरह से बनाया गया है कि यह आपको एकदम स्थिर फुटेज देता है।

अगर आप सच में एक बजट में रहकर एक बढ़िया Drone Camera के तलाश में हैं तो आपको हमारी सूची को देखना चाहिए। क्योंकि हमने आपको भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे कैमरों की सूची प्रदान की है, जो आपको बेस्ट क्वालिटी वाली वीडियो बनाने में मदद कर सकती हैं।

Latest Tech News