कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने कुछ समय पहले Lockdown का आदेश दिया था ताकी सभी अपने घरो में सलामत रहे और ये जानलेवा वायरस किसी की जान ना ले अब लोग घरो में है तो जाहिर सी बात है वे बोर भी हो रहे होगे तो आज हम आपको बताने वाले है की घर पर बैठे आप JioPOS Lite App से पैसे कैसे कमा सकते है ।
Facebook ने लांन्च की नई चैटिंग ऐप Tuned
क्या है JioPOS Lite App
Jio ने भारत में एक नया JioPOS Lite कम्युनिटी रीचार्ज App लांन्च कर दिया है। JioPOS Lite App आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है और यह किसी भी व्यक्ति को Jio पार्टनर बनने और अन्य जियो ग्राहकों के लिए प्रीपेड रीचार्ज करने और पैसे कमाने में भी मदद करता है। JioPOS Lite App का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बड़ा ही आसान है। इस JioPOS Lite App की मदद से जियो पार्टनर बनने के बाद, कोई भी यूज़र अन्य जियो ग्राहक के खातों को रीचार्ज कर सकता है और कमीशन कमा सकता है।
अगर करना चाहते है स्टोरेज की टेंशन दूर तो ये Best 5 Photo Storage App कर सकती है आपकी मदद
कितना है कमीशन
JioPOS Lite App अन्य नंबर रीचार्ज करने के लिए जियो साझेदारों को 4.16 प्रतिशत कमीशन देता है। इसमें एक पासबुक फीचर भी है, जिसके जरिए जियो साझेदार पिछले 20 दिनों में की गई कमाई और लेनदेन का देख सकते हैं। JioPOS Lite App पार्टनर बनने के लिए आपके पास जियो नंबर होना जरूरी है।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद, ऐप आपको अपने JioPOS Lite App के वॉलेट में पैसे डालने होगे । JioPOS Lite App यूज़र JioPOS Lite में 500 रुपये, 1,000 रुपये और 2,000 रुपये तक डाल सकते हैं। इसके बाद आप इन पैसों से अन्य जियो ग्राहकों का रीचार्ज करेंगे और आपको कमीशन मिलेगा। JioPOS Lite App के जरिए से प्रत्येक 100 रुपये खर्च करने पर आपको 4.166 रुपये का कमीशन मिलेगा ।