Home इनफार्मेशन टेक Facebook ने अपने यूजर्स के लिए Desktop Messenger App किया लांन्च

Facebook ने अपने यूजर्स के लिए Desktop Messenger App किया लांन्च

by Nitika Semwal
Desktop Messenger App

Facebook का Messenger App अपनी चैटिंग के साथ-साथ वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए भी काफी जाना जाता है इसी बात को ध्यान में रखकर अब FaceBook ने अपने यूजर्स के लिए Desktop Messenger App ( डेस्कटॉप मैसेंजर ऐप ) लॉन्च किया है। इस Desktop Messenger App को आप macOS और Windows 10 में भी इस्तेमाल कर सकते है  Facebook ने ऐसा अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए है ।

भारत ने लांन्च की Aarogya Setu App जो करेगी कोरोना को ट्रैक

तेजी से बढ़े हैं Messenger Users

Messenger Users ( मेसेंजर यूजर्स ) काफी तेजी से बढ़ रहे है इसका एक कारण कोरोना वायरस भी है क्योकि सभी अपने घरो में बंद है ऐसे में Users ( यूजर्स ) अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से क्वारंटीन की स्थिति में जुड़ने के लिए मेसेंजर और बाकी सर्विसेज की वीडियो और ऑडियो कॉलिंग मदद ले रहे हैं Facebook Messenger के वाइस प्रेसिडेंट Stan Chudnovsky ने एक  पोस्ट में लिखा, “पहले की तुलना में आजकल कई लोग अपने करीबियों से जु़ड़े रहने के लिए अब टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहें हैं।

MESSENGER USERS

पिछले महीने में हमने 100 मिलियन से ज्यादा उन लोगों की वृद्धि देखी है, जो डेस्कटॉप ब्राउजर में messenger App पर वीडियो और ऑडियो कॉल कर रहे हैं। Facebook Messenger App ( फेसबुक मैसेंजर )  के Desktop  ( डेस्कटॉप)  वर्ज़न को आप Windows ( विंडोस )  के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, मैक के लिए आप इसे Mac App Store ( मैक ऐप स्टोर )  से डाउनलोड कर सकते हैं।

Facebook Messenger App में मिलेंगे कई फीचर्स 

इस Messenger App ( मैसेंजर ऐप )  में  Facebook ( फेसबुक )  ने Video & Audio Call ( वीडियो और ऑडियो कॉल)  की सुविधा दी है। वहीं यूजर्स को Desktop Messenger App में नोटिफिकेशन्स और जिफ इमेज की भी सपोर्ट मिलेगी। Desktop Messenger App की एक और खास बात यह है कि कम्पनी ने इसके Desktop Messenger App वर्जन में भी डार्क मोड दिया है, जोकि इससे पहले स्मार्टफोन वर्जन में ही उपलब्ध था।

NEW FEATURE

Lockdown के चलते आपको बोर नही होने देगी ये बेस्ट 5 पीसी गेम्स

Desktop Messenger App  देगा इन सर्विसेज को टक्कर

Desktop Messenger App अब डेस्कटॉप पर यह फेसटाइम और गूगल मीट जैसे प्लैटफॉर्म्स को टक्कर दे सकता है। हाल ही में पॉप्युलर हुए Zoom ऐप और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स से Messenger  ( मेसेंजर )  काफी अलग है मैक और विंडोज दोनों पर उपलब्ध यह ऐप वही फंक्शंस ऑफर करता है, जो स्मार्टफोन ऐप में मिलते हैं। देखना ये होगा की Facebook का Desktop Messenger App लोगो को कितना पंसद आता है ।

desktop messenger app
Latest Tech News