Home इनफार्मेशन टेक Facebook Messenger ने लॉन्च करा अपना नया फीचर , कर पाएंगे Zoom की तरह स्क्रीन शेयर

Facebook Messenger ने लॉन्च करा अपना नया फीचर , कर पाएंगे Zoom की तरह स्क्रीन शेयर

by Nitika Semwal
facebook new feature Screen Sharing

Whatsapp की तरह Facebook Messenger भी अपने यूजर को कुछ न कुछ नए फीचर देता रहता है जो की अच्छी बात है इसी के साथ Facebook Messenger Zoom को टक्कर देने के लिए नए नए फ़ीचर्स ला रहा है । आपको बता दे Messenger में ऐसा ही एक नया फ़ीचर ऐड किया गया है जो Zoom वीडियो कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म से मिलता जुलता है। नए फीचर नाम है Screen Sharing जो Android और iOS दोनों यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। 

Snapchat भी लेकर आया TikTok जैसा फीचर

जानते है क्या है खास Facebook Messenger के इस Screen Sharing फीचर में

Screen Sharing फीचर के जरिए Facebook Messenger यूज़र्स अपने फोन की स्क्रीन को अपने दोस्तों व परिवारवालों के साथ आराम से शेयर कर सकते हैं। Screen Sharing फीचर के जरिए यूज़र्स उन सब चीज़ों का लाइव व्यू शेयर कर सकते हैं, जो वह अपने फोन में उस वक्त कर रहे होते हैं। Screen Sharing फीचर के बारे में फेसबुक का कहना है कि यह “एक-दूसरे से दूर होने के बावजूद भी यह आपको आपने प्रियजनों से जोड़े रखेगा।” साथ ही इस फीचर का इस्तेमाल मोबाइल ऐप के साथ-साथ वेब और डेस्कटॉप Messenger Rooms पर भी किया जा सकता है। Messenger रूम सपोर्ट यूज़र एक टाइम पर 16 लोगों के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं।

Screen Sharing

Instagram का Reels फीचर हुआ रोलआउट, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

Screen Sharing फीचर में लोगों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है

फेसबुक ने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में स्क्रीन शेयर फीचर में लोगों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है, इसमें लोगों की संख्या को 50 तक किया जा सकता है यानी एक साथ 50 लोगों के साथ स्क्रीन शेयर किया जा सकेग। आपको बता दें कि फेसबुक लगातार, वाट्सऐप और मैसेंजर प्लेटफॉर्म को नए फीचर के साथ अपग्रेड करता रहता है। फेसबुक वाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर के इंटीग्रेशन पर भी कार्य कर रहा है।

facebook

ऐसे करे WhatsApp Animated Stickers का इस्तेमाल

Latest Tech News