Home गैजेट्स ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट की सब-ब्रांच कंपनी मार्क ने लांन्च किया फेल्कॉन ऐरबुक लैपटॉप

ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट की सब-ब्रांच कंपनी मार्क ने लांन्च किया फेल्कॉन ऐरबुक लैपटॉप

by Upasana Verma

भारतीय ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट की सब-ब्रांच इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ‘मार्क’ ने फेल्कॉन ऐरबुक लैपटॉप भारत में लांन्च किया है। इस लैपटॉप का टीजर फ्लिपकार्ट ने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जारी किया है। इस लैपटॉप की सेल भारत में 17 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह लैपटॉप इंटेल और माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी की पार्टनरशिप द्वारा बनाया गया है। फेल्कॉन ऐरबुक , लैपटॉप कंपनी का पहला लैपटॉप होगा।  लैपटॉप के लांन्च समारोह के दौरान फ्लिपकार्ट के एसवीपी ने कहा, “ हमारा यह प्राइवेट ब्रांड, कस्टमर्स की जरूरतों की समझ कर प्रॉडक्ट को डिज़ाइन करता है जिससे बजट में रहते हुए कस्टमर्स की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। इन्ही जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मार्क बाई फिल्प्कार्ट कंपनी ने अपना सबसे पहला, लैपटॉप फेल्कॉन ऐरबुक लांन्च किया जो की खासकर भारतीय कस्टमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है”।

मैजिकल कीबोर्ड के साथ एपल ने किया मैकबुक प्रो लॅान्च,जाने अन्य फीचर्स और कीमत

फेल्कॉन ऐरबुक लैपटॉप डिस्प्ले और प्रोसेसर

फेल्कॉन ऐरबुक लैपटॉप में 13.3 इंच की फुल एचडी एलईडी बैकलिट आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है जो की पतली साइड बीजेल्स के साथ आएगी। कंपनी के अनुसार इस  लैपटॉप का वजन 1.26 किलोग्राम तथा इसकी लैपटाप की मोटाई 16.5 एमएम होगी। यह इं लैपटॉप टेल के 8th जेनेरेसन क्वाड कोर i5 प्रोसेसर और माइक्रोसॉफ़्ट विंडोस 10 पर कार्य करेगा तथा इसके साथ इस लैपटॉप में सुपर-फास्ट एसएसडी भी दी जाएगी। इस लैपटॉप में इंटेल की UHD 620 ग्राफिक्स यूनिट भी दी गयी है जो की 1.1 गीगाहेर्ट्ज टर्बो जीपीयू और 4के रेसोल्यूशन के साथ कार्य करेगा।

नए साल के साथ वनप्लस कोंसेप्ट का पहला स्मार्टफोन हुआ लांन्च

फेल्कॉन ऐरबुक लैपटाप बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत

फेल्कॉन ऐरबुक लैपटॉप में 37 वाट-हावर की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी गयी है जो की पाँच घंटे का पवार बैक-अप देगी। इस लैपटॉप  में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फ़ाई, ब्लुटूथ 5.0, टाइप-सी चार्जिंग और पोर्ट, 3.5 एमएम औडियो जैक, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, डीसी चार्जिंग पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, माइक्रो-एसडी स्लॉट दिये गए है। इस लैपटॉप में पीटीपी प्रीसीसन टचपैड दिया गया है जो की मल्टी-जेसचर केपेबिलिटी के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह लैपटॉप टॉप-नौच कम्प्यूटिंग केपेबिलिटी और इंसटेंट बूट-अप टाइम फीचर के साथ उपलब्ध होगा।

कंस्यूमर ईलेक्ट्रोनिक शो 2020: जनवरी में लांन्च हुए फोल्डेबल डिस्प्ले लैपटॉप, जाने फीचर्स

यह लैपटॉप 8 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा तथा इस लैपटॉप की स्टोरेज को एसडी कार्ड द्वारा 1 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस लैपटॉप की कीमत 39,990 रुपये से शुरू होगी तथा इस लैपटॉप पर कई वारंटी ओफर्स भी उपलब्ध होंगे। फेल्कॉन ऐरबुक के लैपटॉप अन्य फीचर्स और संभावित स्टोरेज वैरियंट लैपटॉप की सेल की दौरान ही जारी किए जाएंगे।

Latest Tech News