Home इनफार्मेशन टेक Google Info : क्रिएटर के वर्चुअल अनुभवों के लिए Google ने ऑनलाइन पेड प्लैटफ़ार्म ‘Fundo’ किया लॉन्च

Google Info : क्रिएटर के वर्चुअल अनुभवों के लिए Google ने ऑनलाइन पेड प्लैटफ़ार्म ‘Fundo’ किया लॉन्च

by Upasana Verma
google launches online paid platform fundo

अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलोजी कंपनी Google ने नया वर्चुअल प्लैटफ़ार्म ‘Fundo’ लॉन्च किया है, यह प्लैटफ़ार्म Google Area 120 द्वारा डिज़ाइन किया गया है। इस प्लैटफ़ार्म के द्वारा विभिन्न क्रिएटर ऑनलाइन पेड इवैंट आयोजित कर सकते है या Greet and Meet आयोजित कर सकते हैं जहां फ़ैन्स अपने फेवरेट क्रिएटर या सेलेब्रिटी से ऑनलाइन मिल सकते हैं। इस ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म से संबन्धित विभिन्न बिन्दु निम्न हैं –

Google Info : Google ने लॉन्च करा “People Cards”फीचर, अब Google पर बना सकते है अपना वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड

  • इस पैंडेमिक Covid – 19 के कारण सभी कार्य ऑनलाइन प्रक्रिया की तरफ रुख कर रहे हैं और इस लिए लाइव – परफॉर्मेंस या इवैंट आयोजित करने के लिए इस  वर्चुअल प्लैटफ़ार्म को लांच किया गया है।
  • ‘Fundo’ के द्वारा क्रिएटर अपने वर्चुअल लाइव इवैंट आयोजित कर सकते हैं जो की फेस टू फेस विडियो चैट की तरह होगा। इस प्लैटफ़ार्म पर वर्चुअल इवैंट का आयोजन सामान्य रूप से होने वाले इवैंट के समान होगा।
online paid platform fundo

Kormo Jobs: ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म के माध्यम से जॉब्स ढूंढने के लिए Google ने Kormo jobs App किया लॉन्च

  • इस प्लैटफ़ार्म ( ‘Fundo’ ) पर लाइव परफॉर्मेंस या इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए फ़ैन्स को टिकट लेने होंगे जिसके द्वारा यह प्लैटफ़ार्म ( ‘Fundo’ ) क्रिएटर को पैसे कमाने का एक विकल्प देगा। इवैंट के टिकट की कीमतें सीमत रूप में तय की जाएंगी।
  • Fundo होम पेज द्वारा फ़ैन्स अपने फेवरेट क्रिएटर के अपकमिंग इवैंट की जानकारी ले सकते हैं और टिकट खरीदकर इवैंट जॉइन कर सकते हैं। यह ‘Fundo’ Customized अनुभव भी उपब्ध कराएगा अर्थात फ़ैन्स अपने फेवरेट क्रिएटर के इवैंट का लुत्फ अपने समयानुसार अकेले या अपने दोस्तों के साथ उठा सकते हैं।

180 देशो में Google Bolo App का होगा विस्तार ,अब घर बैठेकर भी आपके बच्चे कर सकते है पढ़ाई

Latest Tech News