Home गूगल Google Pixel 4a: बेहतर कैमरा फीचर्स और सिस्टम परफॉर्मेंस के साथ Google का किफ़ायती SmartPhone हुआ लॉन्च

Google Pixel 4a: बेहतर कैमरा फीचर्स और सिस्टम परफॉर्मेंस के साथ Google का किफ़ायती SmartPhone हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Google Pixel 4a smartphone

अमेरिकी टेक और ईलेक्ट्रोनिक कंपनी Google ने अब तक किफ़ायती स्मार्टफोन, Google Pixel 4a  को घरेलू मार्केट लॉन्च कर दिया है, जो कि बेहतर कैमरा, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ आएगा। Google Pixel 4a SmartPhone यूएस में प्री-ऑर्डर के लिए Google Store वैबसाइट पर उपलब्ध है। Google Pixel 4a SmartPhone की सेल 20 अगस्त से Google Store, BestBuy.com, ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर शुरू होगी। इसके अलावा Google Pixel 4a SmartPhone भारतीय मार्केट में सेल के लिए अक्तूबर माह में उपलब्ध हो सकता है। Google Pixel 4a SmartPhone के विभिन्न फीचर्स और कीमत निम्न हैं –

64 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ Asus ROG Phone 3 Smartphone हुआ लॉन्च

डिस्प्ले:  फुल एचडी प्लस और एचडीआर टेक्नोलोजी सपोर्ट

  • Google Pixel 4a SmartPhone में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 2340 पीक्सेल्स है जो बेहतर पिक्चर और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
  • यह डिस्प्ले एचडीआर टेक्नोलोजी को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा किसी भी वस्तु या स्थान की वास्तविक कलर डीटेल के साथ तस्वीर खींची जा सकती है।
  • इसके अलावा डिस्प्ले को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्सन दिया गया है। Google Pixel 4a SmartPhone का साइज़ में छोटा है और इसके बैक में प्लास्टिक की बॉडी दी गयी है जिससे यह स्मार्टफोन हल्का है और उपयोग के लिए सुविधाजनक है। 

180 देशो में Google Bolo App का होगा विस्तार ,अब घर बैठेकर भी आपके बच्चे कर सकते है पढ़ाई

कैमरा: 12.2 मेगापिक्सेल सिंगल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का सेलफ़ी कैमरा  

  • Google Pixel 4a SmartPhone में सिंगल रियर कैमरा का उपोयग किया गया है 12.2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन में अल्ट्रावाइड और ऑप्टिकल ज़ूम के लिए अन्य कैमरा नहीं दिया गया है परंतु यह सिंगल कैमरा समान्यता उपयोग में आने वाली सभी जरूरतों को पूरा करता है।
  • यह रियर कैमरा Night Sight फीचर के साथ आएगा जिसके द्वारा अत्यधिक कम रोशनी या रात्रि के अंधेरे में बहतरा तस्वीर खींची जा सकती है। यह कैमरा Astrophotography जिसके द्वारा तारों या रात्रि में आकाश की डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है।
  • यह रीयर कैमरा HDR10+ टेक्नोलोजी और पोट्रेट मोड को भी सपोर्ट करेगा। HDR10+ टेक्नोलोजी के माध्यम से रियल टाइम ( फोटो खीचने के समय) में फोटो खींचते समय तस्वीर के तस्वीर के डार्क या ब्राइट क्षेत्रों के कलर में बदलाव किया जा सकता है। पोट्रेट मोड में बैकग्राउंड को ब्लर्र करके किसी वस्तु या व्यक्ति को फोकस में रखकर बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है।
  • इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है।  
Google Pixel 4a

55 वाट के टर्बो चार्जर के साथ Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

प्रोसेसर : स्नेपड्रैगन 730G फास्ट प्रोसेसर  

Google Pixel 4a SmartPhone ओक्टा-कोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 730G प्रोसेसर पर कार्य करेगा जो की बेहतर और स्मूथ सिस्टम परफॉर्मेंस उपलब्ध कराएगा। गेमिंग के लिए Google Pixel 4a SmartPhone में एड्रेनो 618 जीपीयू भी दिया गया है।

नए फीचर्स के साथ Google Voice असिस्टेंट –

Google Pixel 4a SmartPhone में गूगल वॉइस असिस्टेंट के विभिन्न और लेटेस्ट फीचर्स दिये गए हैं जो की निम्न हैं –

  • Google का Now playing system – इस फीचर द्वारा उपभोक्ता के आस – पास चल रहे किसी भी गाने को डीटेक्ट किया जा सकता है।
  • Google recorder app – इस फीचर द्वारा रियल टाइम में बोले जा रहे किसी औडियो या वॉइस को ट्रांसक्राइब (किसी औडियो को लिखित भाषा में बदलना) किया जा सकता है।
  • Live caption system – इस फीचर द्वारा विडियो या वॉइस को ट्रांसक्राइब किया जा सकता है।
Google Pixel 4a

Google Meet ने की Video Conferencing सर्विस फ्री

बैटरी: सामान्य उपयोग पर एक दिन का पावर बैकअप

  • Google Pixel 4a SmartPhone में 3140 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 18 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह बैटरी सामन्य उपयोग पर लगभग 28 से 31 घंटे का पावर बैकअप उपलब्ध कराएगी।
  • इस फास्ट चार्जर द्वारा स्मार्टफोन की बैटरी को 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक 90 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। Google Pixel 4a SmartPhone पावर सेविंग मोड को भी सपोर्ट करेगा जो की ऊर्जा खपत को कम करेगा।

जाने क्यों Google Play Store से हटाया गया Remove China Apps

कनेक्टिविटी फीचर्स –

Google Pixel 4a SmartPhone में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गए हैं –

  • ब्लुटूथ 5.0 – इसके द्वारा न्यूनतम दूरी पर इस्थित दी डिवाइस के बीच फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • वाई-फाई – इस फीचर द्वारा डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • जीपीएस/ ए –जीपीएस – इसके द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
Google Pixel 4a smartphone
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी 4 सेंटीमीटर हो) पर स्थित दो डिवाइस के बीच में फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। 
  • यूएसबी टाइप सी – इसके द्वारा फास्ट बैटरी चार्जिंग या फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।

लॉकडाउन के दौरान अपने बच्चे को कैसे करे खुश ? आज़माएं Google के इस 3D फीचर को

कीमत और वेरियंट –

Google Pixel 4a SmartPhone मार्केट में सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आएगा, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन लगभग 26300 रुपये में उपलब्ध होगा। Google Pixel 4a SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा नहीं बढ़ाया जा सकता है और यह सिर्फ एक कलर वेरियंट, ब्लैक में आएगा। 

Latest Tech News