Home जिओमी एम आई जाने कौन से है बेस्ट 5 अफोर्डेबल स्मार्टफोन

जाने कौन से है बेस्ट 5 अफोर्डेबल स्मार्टफोन

by TechMobi Desk

अगर आप अच्छे फीचर्स और आकर्षक दिखने वाले अफोर्डेबल स्मार्टफोन ढूंढ रहें है, पर ये नहीं सोच पा रहें हैं की कौन सा मोबाइल आपके लिए सबसे सही रहेगा तो हम आपको बताते हैं ऐसे पांच अफर्डेबल स्मार्टफोन्स के बारे में जिनमे महंगे मोबाइल की तरह दमदार फीचर्स हैं जो आसानी से आपके कम बजट में मार्किट मिल जायेंगे।

5 बेस्ट मोबाइल के शानदार कैमरे ने मचाया मार्किट में धमाल वो भी कम कीमतो पर

बेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन

  1. इंफीनिक्स हॉट 8
  2. रेडमी वाई 3
  3. रेडमी नोट 7 एस
  4. रियलमी 3
  5. सैमसंग गैलेक्सी ए10

इंफीनिक्स हॉट 8

इंफीनिक्स हॉट 8 बजट स्मार्टफोन हैं क्योंकि इतने कम दाम में शायद ही कोई और मोबाइल इसके जैसे बढ़िया फीचर्स और बेहतरीन कॉन्फ़िगरेशन दे

इंफीनिक्स हॉट 8 के स्पेशल फीचर्स

इस अफोर्डेबल मोबाइल में आपको ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ इंफीनिक्स वाटरड्राप नौच 6.5 इंच की एच डी टचस्क्रीन मिलती है। जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है, इसमें ऐंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी बढ़ाया जा सकता है।

बढ़िया क्वालिटी का 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल ड्यूल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बेहतरीन फोटो और वीडियो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से कैप्चर कर लेता है। 5,000 एमएच की दमदार बैटरी आपको ये भुला ही देगी की आपको इसे दोबारा भी चार्ज करना है क्योंकि ये 22 घंटे चलती है. यही नहीं आपको इसमें बाकी सेंसर्स के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. इस मोबाइल की कीमत सिर्फ 6999 है।

रेडमी वाई 3 

रेडमी वाई 3 कम बजट में युवाओं के लिए एक बहुत ही ज़बरदस्त मोबाइल है क्योंकि इसमें वह सारे फीचर्स हैं जो एक युवा को स्मार्ट फोन में चाहिए जैसे की इसका प्रभावशाली सेल्फी कैमरा और ज़बरदस्त कॉन्फ़िगरेशन जो इस रेंज के दूसरे मोबाइल में अच्छा कम्पटीशन देती है। ये एक बहुत ही हल्का मोबाइल है क्योंकि इसकी प्लास्टिक बॉडी और स्लीक डिज़ाइन इसको बेहतर लुक तो देता ही है बल्कि इसे एक मज़बूती भी प्रदान करता है, इसकी मोटाई भी बहुत कम है जोकि सिर्फ 8.47 मिली मीटर है, इतना ही नहीं इसका ऑरा-प्रिज्म डिज़ाइन देखने में सुन्दर लगता है जिससे इसकी अलग ही लुक उभर कर आती है।

 रेडमी वाई 3 के स्पेसिफिकेशन और ख़ास फीचर्स

 रेडमी वाई 3 कम बजट में युवाओं के लिए एक बहुत ही ज़बरदस्त मोबाइल है क्योंकि इसमें वह सारे फीचर्स हैं जो एक युवा को स्मार्ट फोन में चाहिए जैसे की इसका प्रभावशाली सेल्फी कैमरा और ज़बरदस्त कॉन्फ़िगरेशन जो इस रेंज के दूसरे मोबाइल में अच्छा कम्पटीशन देती है। ये एक बहुत ही हल्का मोबाइल है क्योंकि इसकी प्लास्टिक बॉडी और स्लीक डिज़ाइन इसको बेहतर लुक तो देता ही है बल्कि इसे एक मज़बूती भी प्रदान करता है, इसकी मोटाई भी बहुत कम है जोकि सिर्फ 8.47 मिली मीटर है, इतना ही नहीं इसका ऑरा-प्रिज्म डिज़ाइन देखने में सुन्दर लगता है जिससे इसकी अलग ही लुक उभर कर आती है। रेडमी वाई 3 के स्पेसिफिकेशन और ख़ास फीचर्स यह एक बेहतरीन 4 जी ड्यूल सिम मोबाइल है, जिसमे आपको 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

जिससे माइक्रो कार्ड के साथ बड़ी आसानी से बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो की फुल एचडी फोटोज और वीडियोस कैप्चर करता है और यही नहीं कम्पनी ने इसमें 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का ड्यूल प्राइमरी कैमरा दिया है । इसके और ख़ास फोर्स में आते है इसकी एचडी प्लस डॉट नॉच 6.26 इंच की टचस्क्रीन वह भी  गोरिल्ला ग्लास 5 क प्रोटेक्शन के साथ। एंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ क्वैलकॉम का ऑक्टाकोर 632 प्रोसेसर है जो फ़ोन को स्पीड और स्मूथ मल्टी टास्किंग प्रदान करता है। 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दो दिन तक का बैकअप आसानी से देती है। कनेक्टिविटी में कंपनी आपको इस डिवाइस में 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, सिंगल-बैंड वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी-ओटीजी कनेक्टिविटी दे रही है। इस मोबाइल क आप यह फोन बोल्ड रेड, प्राइम ब्लैक और एलिगेंट ब्लू कलर वेरियंट में खरीद सकते हैं वह भी सिर्फ कीमत 9,999 रुपये में।

पांच हज़ार के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन

रेडमी नोट 7एस और इसके  शानदार फीचर्स

रेडमी नोट 7एस एक ड्यूल सिम 4 जी मोबाइल है जिसमे आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ ज़बरदस्त कॉन्फ़िगरेशन भी मिलेगी। इसकी ख़ास बात ये है की इसमें आप दोनों 4 जी सिम इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस टचस्क्रीन वो भी वाटरड्रॉप नॉच के साथ मिलेगी जिसका रेसोलुशन 2340×1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।इस मोबाइल को स्पीड और फंक्शन को स्मूथ बनाने के लिए कम्पनी ने इसमें एंड्रॉयड पाई 9.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वैलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, एड्रेनो 512 जीपीयू के साथ दिया है। रैम के बारें में बात करें तो इसमें आपको 3 जीबी की रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है जिसे एस डी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके कैमरा के बारे में बात करें तो आपको 48 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला और दूसरा 5 मेगापिक्सल का ड्यूल प्राइमरी कैमरा मिलेगा, अच्छी सेल्फी कैप्चर करने की लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है वह भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ। 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी बैकअप दो दिन तक आराम से चलती है, कनेक्टिविटी में वाई-फाई 802.11, a/ac/b/g/n/n 5GHz, वाई-फाई -वाई-फाई डायरेक्ट, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ -वी5.0, जीपीएस -ग्लोनास, यूएसबी कनेक्टिविटी -टाइप-सी, ऑडियो जैक -3.5 मिमी में उपब्ध हैं। इसके सेंसर में आपको मिलेंगे फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रकाश सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कॉम्पास, जायरोस्को। इस बेहतरीन 4 जी मोबाइल की कीमत है सिर्फ 9,530 रुपये

रियलमी 3

रियलमी 3 एक ऐसा मोबाइल है जोकि अफोर्डेबल रेंज में सबसे अच्छी कॉन्फ़िगरेशन के साथ मिलता है और इस रेंज में दूसरे मोबाइल को ज़बरदस्त कम्पटीशन देता है। इसके ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने 6.2 इंच आइपीएस एलसीडी टचस्क्रीन दी है जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1520 पिक्‍सल है, 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज जिसे आसानी से 256 जीबी तक माइक्रो सैस डी कार्ड की मदद से बढाया जा सकता है। यही नहीं एंडरॉयड वी9.0 पाई बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऑक्‍टा कोर मीडियाटेक हेलियो पी७० क्‍वॉड 2.1GHz कॉर्टेक्‍ट A73 + क्‍वॉड 2GHz कॉर्टेक्‍ट A53 प्रोसेसर है।

इसके और ख़ास फीचर में इसका 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल ड्यूल प्राइमरी कैमरा और बेहतरीन 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा अच्छी सेल्फीज़ काप्टर्स करता है। 4230 एमएएच की नॉन रिमूवेबल लिओन बैटरी दो दिनों तक आराम से बैकअप देती है, इसमें बाकी सेंसर्स के साथ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी। इसका डिज़ाइन इसको एक प्रीमियम लुक देता है और अफोर्डेबल रेंज में सिर्फ 7499 रूपए

सैमसंग गैलेक्सी ए10

एक बेहतरीन अफोर्डेबल मोबाइल है क्योंकि इसका कम प्राइस और अच्छी कॉन्फ़िगरेशन  मुश्किल से दूसरे मोबाइल्स में मिलते हैं इसकी ऑडियो आउटपुट शानदार है और आकर्षक टचस्क्रीन है, बेहतर बैटरी बैकअप इसको ख़ास जगह पर ले आता है। इसके स्पेशल फीचर्स हैं ये एक ड्यूल सिम मोबाइल है जिसमे 6.2-इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन, मल्टी-टच टचस्क्रीन है वह भी 720 x 1520 पिक्सल स्क्रीन रेजल्यूशन के साथ ,यही नहीं इसकी सेफ्टी के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है जो अफोर्डेबल रेंज के मोबाइल्स में कम ही देखने को मिलती है. एंडरॉयड वी 9.0 पाई बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आठ कोर 1.6 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, कॉर्टेक्स ए 73 + 1.35 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर, कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर दिया गया है।2 जीबी की रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे मेमोरी कार्ड से 512 जीबी तक एक्सपैंड करा जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो आपको 13 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मिलता है जिसे कम रौशनी में भी अच्छी फोटोज कैप्चर की जा सकती हैं, 5 एमपी फ्रंट कैमरा ही आकर्षक सेल्फी कैप्चर करने में सक्षम है।3400 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी भी अच्छा बैकअप देती है। कनेक्टिविटीज़ में वाई-फाई 802.11,b/g/n, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ – वी 5.0, जीपीएस – ग्लोनास। माइक्रोयूएसबी 2.0 मिलती है और प्रकाश सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर इसमें आते हैं और ये सब आप खरीद सकते हैं मात्र 7990 रूपए में।

Latest Tech News