Home फिचर्स मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन हुआ लांच, जाने फीचर्स और कीमत

मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन हुआ लांच, जाने फीचर्स और कीमत

by Upasana Verma
Motorola

अमेरिकी मल्टीनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला वन एक्शन 16 अगस्त को लांच किया है तथा यह फ़ोन अभी ब्राज़ील मेक्सिको और कुछ यूरोपियन देशों में उपलब्ध होगा। मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन से पहले कंपनी मोटोरोला वन, मोटोरोला वन पावर तथा मोटोरोला वन विज़न लांच कर चुकी है। मोटोरोला कंपनी ने इस नये  स्मार्टफोन मोटोरोला वन एक्शन की जानकारी कंपनी के ब्लॉग पर दी ।

इसे भी पढ़ें: नोकिया 9 प्योरव्यू पेंटा कैमरा फोन भारत में लॉन्च हुआ

मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन में डेडिकेटेड सेंसर दिया गया है जिसका उपयोग एक्शन शॉट को कैप्चर करने के लिए किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 12 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर साइज f/1.8 है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में 2 माइक्रो पिक्सेल साइज का एक्शन कैमरा दिया गया है जिसका फील्ड व्यू एंगल 117° है तथा अपर्चर साइज f/2.2 है। इस स्मार्टफोन का टर्शरी कैमरा सेंसर 5 मेगापिक्सेल का है जो की डेप्थ सेंसर की तरह कार्य करेगा। मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन के कैमरे में पोट्रैट लाइटनिंग, शॉट ऑप्टिमाइजेशन, ऑटो स्माइल कैप्चर और पोट्रैट मोड जैसे फीचर्स उपलब्ध कराये गए हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ रियलमी X और रियलमी 3i , जाने कीमत और फीचर्स

मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन में फ़ोन को वर्टीकल रखते हुए लैंडस्केप फॉर्मेट में वीडियो शूट किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस सिनेमा विज़न डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजल्युशन 1080×2520 पिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर सैमसंग एक्सनास 9609 प्रोसेसर के साथ माली G72 एमपी3 जीपीयु दिया गया है तथा यह स्मार्टफोन एंड्राइड 9.0 पाई पर कार्य करेगा। मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी दी गयी है जिसे 512 जीबी तक एसडी कार्ड द्वारा एक्सटेंड किया जा सकता है।

मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए 4जी एलटीई, वाई फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/एजीपीएस, एनएफसी, युएसबी टाइप सी तथा 3.5 एमएम का हेड फ़ोन जैक दिये गए हैं। इस फ़ोन की बैटरी 3500 एमएएच की है जो की 10 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन की कीमत 259 यूरो अर्थात 20400 रुपये है तथा यह फ़ोन भारत में 23 अगस्त तक लाँच हो सकता है।

Latest Tech News