Home टेक न्यूज रियलमी 5s स्मार्टफोन का टीजर हुआ रिलीज़, इन फिचर्स के साथ

रियलमी 5s स्मार्टफोन का टीजर हुआ रिलीज़, इन फिचर्स के साथ

by Mahima Bhatnagar
Realme 5s

चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी रियलमी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 5s स्मार्टफोन लांच करने वाली है। ये स्मार्टफोन भारत में 20 नंवबर को लांच किया जाएगा। रियलमी 5s स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी, इसकी खबर फ्लिपकार्ट ने अपने साइट पर रियलमी 5s स्मार्टफोन का टीजर रिलीज करके दी है।

इसे भी पढ़ें: सैमसंग ने फ़ोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5जी किया लॅान्च, जाने फीचर्स और कीमत

रियलमी 5s का डिस्प्ले, और प्रोसेसर

रियलमी 5s स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नौच के साथ 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्सन भी दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में बैंक में ग्लोसी होलोग्राफीक डाइमंड डिज़ाइन दी गयी है। यह स्मार्टफोन ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा इस फोन की और गेमिंग की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमे एड्रेनो 610 जीपीयू भी दिया गया। यह स्मार्टफोन कलर ओएस 6 बेस्ड एंड्रोइड 9.0 पाई पर कार्य कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: 22 नवंबर को वीवो यू 20 भारत में होगा लॉन्च, इन फिचर्स के साथ

कैमरे के साथ बैटरी का कमाल

Realme

रियलमी 5s स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो की फोन के पिछले हिस्से पर वर्टीकली प्लेस्ड है जिसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गयी है। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल, सेकण्डरी अल्ट्रावाइड कैमरा 8 मेगापिक्सेल, टर्शरी मैक्रो लेंस कमेरा 2 मेगापिक्सेल और क्वाटरनरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 2 मेगापिक्सेल का होगा। रीयलमी 5s स्मार्टफोन का सेल्फी या फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सेल का हो सकता है। इस स्मार्टफोन के कैमरे में कई नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ रियलमी X और रियलमी 3i , जाने कीमत और फीचर्स

 रियलमी 5s स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत

रियलमी 5s स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, एलटीई, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम औडियो जैक, जीपी एस, वाई-फाई, रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर जैसे फीचर्स उपलब्ध हो सकते हैं। यह स्मार्टफोन डेडीकेटेड सिम कार्ड स्लॉट के साथ उपलब्ध हो सकता है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरियंट के साथ मार्केट में उपलब्ध हो सकता है। रियलमी 5s स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ दो वैरियंट में उपलब्ध हो सकता है। टीजर के अनुसार यह स्मार्टफोन दो कलर वैरियंट क्रिस्टल ब्लू और रेड में उपलब्ध होगा। यह मिडरेंज स्मार्टफोन 9000 रुपये से 11000 रुपये की रेज़ में उपलब्ध हो सकता है।

Latest Tech News