Home टेक इंडस्ट्री 4 जनवरी को भारत में लांन्च होगा वीवो एस1 प्रो,ऐमज़ॉन ने शेयर किया टीजर

4 जनवरी को भारत में लांन्च होगा वीवो एस1 प्रो,ऐमज़ॉन ने शेयर किया टीजर

by Upasana Verma

चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी वीवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन वीवो एस1 प्रो भारत में लांन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन भारत में 4 जनवरी को लांच किया जाएगा तथा इस बात की जानकारी और स्मार्टफोन का टीजर ई-कॉमर्स वैबसाइट ऐमज़ॉन ने अपने पेज पर शेयर किया है। यह स्मार्टफोन नवंबर माह में चीन में लांच किया गया था। इसी के साथ यह स्मार्टफोन चीन में तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया गया था परंतु भारत में यह कितने स्टोरेज वैरियंट में लांच किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है।

एक बार फिर कम हुई सैमसंग गैलेक्सी A30 एस की कीमत

वीवो एस1 प्रो स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर:

वीवो एस1 प्रो स्मार्टफोन में 6.39 इंच की सुपर एएमओएलईडी स्क्रीन दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2340 ×1080 पिक्सेल हो सकता है। वीवो एस1 प्रो स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल, सेकण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल, टर्शरी और क्वाटर्नरी सुपर मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का हो सकता है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप एआई टेक्नोलोजी और ऑटोफ़ोकस फीचर को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप डाइमंड-शेप मॉड्यूल में उपलब्ध हो सकता है।

इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा या सेलफ़ी कैमरा एआई टेक्नोलोजी के साथ 32 मेगापिक्सेल का है। यह स्मार्टफोन ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेप ड्रैगन 665 प्रोसेसर और फ़नटच ओएस 9.2 बेस्ड एंड्रोइड 9.0 पाई पर कार्य कर सकता है तथा इस स्मार्टफोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में जीपीयू और मल्टी टर्बो फीचर भी उपलब्ध हो सकता है।

जल्द होगे बेस्ट 5जी सेंसेशन स्मार्टफोन लॉन्च

वीवो एस1 प्रो स्मार्टफोन बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत

वीवो एस1 प्रो स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी उपलब्ध हो सकती है जो की डुअल इंजिन फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/ एन/ एसी, जीपीएस, ए–जीपीएस, 3.5 एमएम औडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिये गए हैं।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर, ग्यरोस्कोप, प्रोक्षिमिटी सेन्सर और कॅम्पास सेन्सर भी दिये गए हैं।  इस स्मार्टफोन में वीवो के पर्सनल असिस्टेंट, जोवी के लिए डेडीकेटेड बटन भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256 जीबी तक भी बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम या 8 जीबी रैम वैरियंट और अधिकतम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध हो सकता है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये तक हो सकती है।

Latest Tech News