चाइनीज इन्फॉर्मेशन और टेक्नोलोजी कंपनी हुवावे ने लेटैस्ट टेक्नोलोजी फीचर्स के साथ ऑनर मैजिक ईयरबड्स ग्लोबली लांन्च किए हैं। इस लांन्च समारोह में ईयरबड्स के लांन्च के साथ-साथ ऑनर 9x प्रो, व्यू 30 प्रो स्मार्टफोन, मैजिक वॉच 2 और मैजिकबुक 14/15 भी लांन्च किया गया है तथा यह लांच समारोह स्पेन में सम्पन्न हुआ है। ये नए ऑनर मैजिक ईयरबड्स प्रतियोगी टेक्नॉलजी कंपनी एपल के एयरपोड्स काफी हद तक मिलते जुलते है। इन ईयरबड्स की सेल अप्रैल माह में वैश्विक स्तर पर शुरू होगी।
एक्सिनोस प्रोसेसर और 6000 एमएएच की लंबी बैटरी के साथ सैमसंग गैलक्सी M31 भारत में हुआ लांन्च
ऑनर मैजिक ईयरबड्स के फीचर्स और कीमत
ऑनर मैजिक ईयरबड्स ट्रेपेजोइडल शेप में, वायरलेस और 10मिलीमीटर के ड्राइवर्स के साथ उपलब्ध होंगे। इन ईयरबड्स में हाइब्रिड एक्टिव नोइज केंसिलेसन टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है जिससे ये ईयरबड्स 24 डीबी तक आस-पास की साउंड (एंबिएंट नोइस) को केंसेल करके बेहतर साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा दोनों ही ईयरबड्स में तीन-तीन माइक्रोफोन का उपयोग किया गया है जो की माइक्रो-ईल्क्ट्रो मैकनिकल सिस्टम टेक्नोलोजी पर आधारित है जो की मोसन डीटेक्सन, एयर प्रैशर और साउंड वेव जैसे फीचर्स को सपोर्ट करती है तथा ऊर्जा खपत को भी कम होगी ।
इन तीनों माइक्रोफोन में एक माइक्रोफोन फीड फॉरवर्ड माइक्रोफोन की तरह कार्य करेगा जो की एंबिएंट नोइस को डीटेक्ट करेगा तथा दूसरा माइक्रोफोन फीडबैक माइक्रोफोन की तरह कार्य करेगा जो की अन्य अनावश्यक नोइस को डीटेक्ट करेगा। इन ईयरबड्स में ईस्तेमाल की गयी टेक्नोनोल्जी के माध्यम से हाइब्रिड एएनसी (एक्टिव नोइज केंसिलेसन) प्राप्त होगी जो की बेहतर साउंड और कॉल क्वालिटी उपलब्ध कराएगी। ये ईयरबड्स बिल्ट- इन कैपासिटिव टच स्क्रीन टेक्नोलोजी के साथ उपलब्ध होंगे जो की जेसचर जैसे डबल टेप को सपोर्ट करेंगे और ये फीचर एआई लाइफ एप के साथ कोन्फ़िगर होगा। कनेक्टिविटी के लिए ऑनर मैजिक ईयरबड्स में ब्लुटूथ 5.0 फीचर दिया गया है तथा इंसटेंट पेयर फंक्शेनलिटी फीचर भी दिया गया है जिसके माध्यम से ये ईयरबड्स ऑनर स्मार्टफोन से इंसटेंटली कनेक्ट हो सकेंगे।
ये है टॉप 5 पावर बैंक 10,000 एमएएच की बैटरी के साथ
ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 3 घंटे का पावर बैकअप देंगे तथा पावर केस के साथ 12 घंटे का पावर बैकअप देंगे। ऑनर मैजिक ऑनर मैजिक ईयरबड्स के दोनों ईयरबड्स में 37 एमएएच की बैटरी दी गयी है तथा इसके पावर केस में 410 एमएएच की बैटरी दी गई है। इन ईयरबड्स में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ऑनर मैजिक ईयरबड्स के प्रत्येक ईयरबड् का वजन 5.4 ग्राम है। ये ईयरबड्स दो कलर वेरियंट्स, पर्ल व्हाइट और रॉबिन एग ब्लू में उपलब्ध होंगे तथा इनकी कीमत 129 यूरो या $140 होगी।