Home टेक प्रोडक्ट मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Honor X10 Max और Honor 30 Lite SmartPhone लॉन्च

मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Honor X10 Max और Honor 30 Lite SmartPhone लॉन्च

by Upasana Verma
Honor smartphone

हुवावे टेक्नोलोजी की सब-ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी Honor Honor X10 Max X10 और Honor 30 Lite SmartPhone  चीन में लॉन्च कर दिये हैं। ये दोनों स्मार्टफोन प्री –बुकिंग के लिए ऑनर चाइना ई शॉप और ई –कॉमर्स वैबसाइट वीमॉल पर उपलब्ध हैं। इन दोनों SmartPhone में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है तथा Honor X10 Max में डुअल रियर कैमरा सेटअप और Honor 30 Lite SmartPhone में तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

मिड-रेंज स्मार्टफोन Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

Honor X10 Max SmartPhone

Honor X10 Max  SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर फीचर्स –

  • Honor X10 Max SmartPhone में 7.09 इंच की फुल एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 ×2280 पीक्सेल्स है। इस रेसोल्यूशन के साथ यह स्मार्टफोन बेहतर पिक्चर क्वालिटी और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएगा। Honor X10 Max SmartPhone  का स्क्रीन रैशियो 91.13 प्रतिशत है जिससे स्क्रीन या डिस्प्ले का अनुपात अधिक है जो की फुल स्क्रीन का अनुभव देगा।
  • Honor X10 Max SmartPhone एचडीआर 10 टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा फोटो और विडियो वास्तविक डिटेल्स, कलर और ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध होंगे। यह स्मार्टफोन 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा। रिफ्रेश रेट का अर्थ है की फोन का डिस्प्ले कितनी स्पीड के साथ अपडेट होता है अथवा विभिन्न डिस्प्ले फंकशन कितनी स्पीड के साथ बिना रुकावट ( जैसे डिस्प्ले का हैंग करना) के पूरे होते हैं।
Honor X10 Max SmartPhone
  •  Honor X10 Max SmartPhone में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल तथा दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। यह रियर कैमरा सेटअप एंटी-शेक ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन, 10x डिजिटल ज़ूम , नाइट सीन मोड, ब्युटि मोड, ऑटोफोकस  और पनोरमा मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
  • Honor X10 Max SmartPhone एंटी-शेक ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर के माध्यम से चलते- चलते या दौड़ते हुए भी बेहतर और सभी बारीकियों के साथ विडियो रिकॉर्डिंग या फोटो क्लिक की जा सकती है। डिजिटल ज़ूम भी सामान्य ज़ूम की तरह ही कार्य करता है जिसके माध्यम से किसी भी एक फ्रेम के विशेष क्षेत्र को बड़ा करके सामान्य तस्वीर के समान फोटो खींचा ( एक तरह से क्रॉप इमेज) जा सकता है। नाइट सीन मोड फीचर द्वारा रात्रि में बेहतर विडियो रिकॉर्डिंग और फोटो खींची जा सकती है।
  • Honor X10 Max SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है जो की 1920 ×1080 पीक्सेल्स को सपोर्ट करेगा।
  • Honor X10 Max SmartPhone ओक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 800 (MT6873 5G) प्रोसेसर और Magic UI 3.1.1 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Mali – G57 जीपीयू दिया गया है।

5G नेटवर्क के साथ Oppo Find X2 Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Honor X10 Max SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

  • Honor X10 Max SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 22.5 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस चार्जर द्वारा 30 मिनट में 53 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज की जा सकती है। इसके साथ यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी/ 3जी/ 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
  • बेहतर औडियो परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 1217 सुपर लिनियर स्पीकर्स दिये गए हैं।
Honor X10 Max SmartPhone
  • Honor X10 Max SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
  • यूएसबी टाइप –सी – इसके द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर और बैटरी चार्जिंग की जा सकती है।
  • वाई-फाई – इसके द्वारा दो डिवाइस को इंटरनेट द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है।
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक या पोर्ट द्वारा ईयरफोन या हेडफोन को कनेक्ट किया जा सकता है। 
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इसके द्वारा दो सिम या एक सिम और मेमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।  
  • जीपीएस/ ए-जीपीएस – इसके द्वारा किसी स्थान या लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • एनएफसी – इसके द्वारा न्यूनतम दूरी ( 4 सेंटीमीटर) में रखी हुई दो डिवाइस के बीच में डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है और इसके लिए दूसरी डिवाइस में भी एनएफसी फीचर होना चाहिए। साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर 
  • Honor X10 Max SmartPhone 6 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 22,200 रुपये और 8 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 22,200 रुपये में आएगा। यह स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कलर में आएगा।

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 SmartPhone हुआ भारत में लॉन्च

Honor 30 Lite SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर फीचर्स –

  • Honor 30 Lite SmartPhone 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आयेगा जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले भी 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एचडीआर 10 टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा।
  • Honor 30 Lite SmartPhone में तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल, दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीरें खींची जा सकती है। इस स्मार्टफोन का तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। यह रियर सेटअप भी एंटी-शेक ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन, डिजिटल ज़ूम , नाइट सीन मोड, ब्युटि मोड, ऑटोफोकस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा और इसके द्वारा 4k विडियो रिकॉर्डिंग  भी की जा सकती है।
Honor 30 Lite SmartPhone
  • Honor 30 Lite SmartPhone में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है जिसके द्वारा 1080p विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।
  • Honor 30 Lite SmartPhone भी ओक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 800 (MT6873 5G) प्रोसेसर और Magic UI 3.1.1 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।

Honor 30 Lite SmartPhone कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

  • Honor 30 Lite SmartPhone 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 22.5 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन भी 5 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
  • Honor 30 Lite SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
  • वाई-फाई ब्लुटूथ यूएसबी टाइप –सी
  • 3.5 एमएम औडियो जैक एनएफसीसाइड फिंगरप्रिंट सेन्सर
  • Honor 30 Lite SmartPhone 6 जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 18,000 रुपये, 6 जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 20,100 रुपये और 8 जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 23,300 रुपये में आएगा। यह स्मार्टफोन सिल्वर, ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर में आएगा।
Honor 30 Lite SmartPhone

32 मेगापिक्सेल के डुअल फ्रंट कैमरा के साथ Vivo V19 Neo SmartPhone भारत में लॉन्च

Latest Tech News