Home 5जी मिड-रेंज स्मार्टफोन Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

मिड-रेंज स्मार्टफोन Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

by Upasana Verma
Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone

मल्टीनेशनल टेक्नोलोजी कंपनी हुवावे ने नया मिड-रेंज स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 20 प्रो चाइनीज मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा यह स्मार्टफोन मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट में आएगा। Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone अभी के लिए हुवावे चाइना ई -शॉप पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है तथा इस स्मार्टफोन की सेल 24 जून से शुरू होगी।

5G नेटवर्क के साथ Oppo Find X2 Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

  • Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone में 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 ×1080 है। इस अधिकतम रेसोल्यूशन के साथ यह स्मार्टफोन बेहतर पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
  • यह डिस्प्ले 90 हेर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा इसका अर्थ यह है की फोन का डिस्प्ले कितनी स्पीड के साथ अपडेट होता है या विभिन्न डिस्प्ले फंकशन कितनी स्पीड के साथ बिना रुकावट ( जैसे डिस्प्ले का हैंग करना) के पूरे होते हैं।
  • Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone में तीन कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल, दूसरा वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की फोटो की जा सकती है। इस स्मार्टफोन का तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। यह रियर कैमरा सेटअप द्वारा सुपर नाइट व्यू, मैक्रो शूटिंग और 4K (3840 × 2160) विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। सुपर नाइट व्यू मोड द्वारा रात्रि में बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है, मैक्रो शूटिंग मोड द्वारा न्यूनतम दूरी (जैसे 3 या 4 सेंटीमीटर) पर स्थित किसी भी वस्तु की बारीकी के साथ तस्वीर खींची जा सकती है। 
Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone
  • Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है। यह कैमरा सेटअप भी सुपर नाइट सीन और 4के विडियो रिकॉर्डिंग मोड को सपोर्ट करेगा।
  • Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone ओक्टा –कोर मीडिया टेक डाइमेनसिटी 800 (Tianji 800 या MT6873) प्रोसेसर और EMUI 10.1 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। 

65 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo Reno 4 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च

Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

  • Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की सामान्य उपयोग पर एक दिन का बैटरी बैकअप देगी। यह बैटरी 22.5 वाट की फास्ट चर्जिंग को सपोर्ट करेगी।
  • Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone 5जी / 4जी / 3जी/ 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
  • Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
    • ब्लुटूथ – कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जाता है जिससे कोई फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जाता है।
    • जीपीएस/ ए-जीपीएस – इन दोनों का उपयोग किसी स्थान या लोकेसन को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। ए-जीपीएस, जीपीएस की अपेक्षा में तेज़ कार्य करता है परंतु जीपीएस किसी भी स्थान की सटीक जानकारी देता है।
    • वाई-फाई – इसके माध्यम से इंटरनेट द्वारा दो डिवाइस को कनेक्ट किया जाता है।
    • यूएसबी टाइप –सी – इस पोर्ट का उपयोग फास्ट चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर के लिए होता है। 
    • हाइब्रिड सिम-स्लॉट – इस सिम-स्लॉट द्वारा दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
    • 3.5 एमएम औडियो जैक – इसका उपयोग से ईयरफोन के माध्यम से बेहतर औडियो सिगनल उपलब्ध होता है।
    • इस स्मार्टफोन के किनारे पर फिंगर प्रिंट सेन्सर दिया गया है।
Huawei Enjoy 20 Pro 5G
  • Huawei Enjoy 20 Pro 5G SmartPhone 6 जीबी रैम+ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 21,430 रुपये और 8 जीबी रैम+ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 24,800 रुपये में आएगा। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एनएम कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में आएगा।

32 मेगापिक्सेल के डुअल फ्रंट कैमरा के साथ Vivo V19 Neo SmartPhone भारत में लॉन्च

Latest Tech News