Home 5जी मिड-रेंज और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

मिड-रेंज और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone

चाइनीज स्मार्टफोन Huawei  ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  को घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह मिड-रेंज SmartPhone ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा तथा मेडियटेक प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा तथा Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  की शुरुआती कीमत 1699 युआन है। Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  की सेल ई-कॉमर्स वैबसाइट वी-माल पर शुरू हो चुकी है।

चार रियर कैमरे के साथ Realme X50 Pro Player Edition 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर:

Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  में वॉटरड्रॉप नौच के साथ 6.57 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 × 2400 पीक्सेल्स है। Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 180 हेर्ट्ज सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  का आस्पेक्ट रैशियो 20:9 है तथा स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 92.1% है।

Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट कैमरा सुपर नाइट व्यू, फ्रंट नाइट व्यू, सुपर मैक्रो, डिजिटल ज़ूम, 4k विडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा रियर कैमरा का सुपर नाइट मोड भी 4k विडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा।यह स्मार्टफोन 2.0 गीगाहेर्ट्ज की प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ ओक्टाकोर मीडिया टेक Dimensity या Tianji 800 (MT6873) प्रोसेसर और EMUI 10.1 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।

40 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Honor X10 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:

Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 22.5 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Huawei Enjoy Z  SmartPhone  5जी, 4जी, 3जी और 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम औडियो जैक, यूएसबी टाइप – सी, ब्लुटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, हाइब्रिड सिम स्लॉट, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसके अलावा साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर, गायरोसेन्सर, कम्पास, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, एंबिएंट लाइट सेन्सर भी दिये गए है।

Huawei Enjoy Z

Huawei Enjoy Z  की इंटरनल स्टोरेज को एनएम कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1699 युआन या 18,900 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1899 युआन या 20,200 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2199 युआन या 23,400 रुपये में उपलब्ध होगा। Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone  तीन कलर वेरियंट मिडनाइट ब्लैक, स्काइब्लू और पिंक कलर में आएगा।     

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Motorola Edge+ 5G SmartPhone हुआ लॉन्च       

Latest Tech News