चाइनीज मोबाइल कंपनी हुवावे ने 19 सितंबर को अपनी नयी मेट सीरीज़ म्यूनिक, जर्मनी में लांच की। इस सीरीज़ में मेट 30, मेट 30 प्रो और मेट 30 आरएस पॉर्श डिज़ाइन डिवाइस शामिल हैं। मेट 30 सीरीज़ स्मार्टफोन में गूगल ऐप्स नहीं दिये गए हैं; इसकी जगह कंपनी ने अपना ऐप स्टोर, हुवावे मोबाइल सर्विस उपलब्ध कराया है। मेट 30 स्मार्टफोन 4जी वैरियंट तथा मेट 30 प्रो स्मार्टफोन 4जी और 5जी वैरियंट के साथ उपलब्ध होगा। इस सीरीज़ में कैमरा मोड्यूल सर्क्युलर रिंग या ‘हॅलो रिंग डिज़ाइन’ में रखे गए हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ रियलमी X और रियलमी 3i , जाने कीमत और फीचर्स
हुवावे मेट 30 प्रो स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी वॉटरफॉल डिस्प्ले दी गयी हैं। यह स्मार्टफोन साइड से 88 डिग्री कर्व्ड है तथा इसमे वाटरफाल डिस्प्ले होने के कारण इसमे साइड में फ़िज़िकल बटन नहीं दिये गए हैं। इसके जगह वर्चुअल की का उपयोग होगा जो की फ़िज़िकल टच की तरह एहसास कराएगा। हुवावे मेट 30 प्रो स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में प्राइमरी सुपरसेन्सिंग वाइड कैमरा 40 मेगापिक्सेल, सेकंडरी अल्ट्रावाइड कैमरा 40 मेगापिक्सेल, टर्शरी टेलेफोटो कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है तथा साथ में क्वाटनरी कैमरा बतौर डेप्थ सेन्सर दिया गया है। इस फोन का फ्रंट कमेरा 32 मेगापिक्सेल का है जिसमे 3डी फ़ेश्यिल रेकग्नीसन फीचर और जेस्चर कंट्रोल सेन्सर दिया गया है । यह फोन EMUI 10 बेस्ड एंड्राइड 10 एवं हाइसिलिकॉन कीरीन 990 प्रॉसेसर पर कार्य करेगा तथा इसमे साथ में माली G76 MP16 जीपीयू भी दिया गया है। हुवावे मेट 30 प्रो स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 40 वाट की वायर्ड चार्जिंग और 27 वाट की वायर्लेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हुवावे मेट 30 प्रो स्मार्टफोन 8 जीबी +256 जीबी 4 जी वैरियंट की कीमत 1099 यूरोस है और 8 जीबी +256 जीबी 5 जी वैरियंट की कीमत 1199 यूरोस है।
इसे भी पढ़ें: नोकिया 9 प्योरव्यू पेंटा कैमरा फोन भारत में लॉन्च हुआ
हुवावे मेट 30 स्मार्टफोन में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी फ्लैट स्क्रीन दी गयी है जिसके किनारों पर फ़िज़िकल बटन दिये गए हैं। यह स्मार्टफोन ओकटकोर कीरीन 990 पर कार्य करेगा। इस फोन में सुपरसेन्सिंग ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे, 40 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा तथा 8 मेगापिक्सेल का टेलेफोटो कैमरा दिया गया है। हुवावे मेट 30 स्मार्टफोन में इमेज सिग्नल प्रॉसेसर 5.0 भी दिया गया है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सेल का है। इस फोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी गयी हैं जो की 40 वाट की वायर्ड चार्जिंग और 27 वाट की वायर्लेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हुवावे मेट 30 स्मार्टफोन 4जी वैरियंट में उपलब्ध होगा तथा 8 जीबी +128 जीबी वैरियंट की कीमत 799 यूरोस है। हुवावे मेट 30 प्रो स्मार्टफोन और हुवावे मेट 30 स्मार्टफोन ब्लैक, स्पेस सिल्वर, कॉस्मिक पर्पल, एमराल्ड ग्रीन, वेगन लेदर फॉरेस्ट ग्रीन, वेगन लेदर ऑरेंज कलर वैरियंट में उपलब्ध होगा। वहीं मेट 30 आरएस पॉर्श डिज़ाइन एक युनीक बैक डिज़ाइन तथा 12 जीबी +512 जीबी वैरियंट के साथ 2099 यूरोस में उपलब्ध होगा।