Home गैजेट्सलैपटॉप 10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Huawei MateBook X Laptop हुआ लॉन्च

10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Huawei MateBook X Laptop हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Huawei MateBook X Laptop

चाइनीज मल्टीनेशनल टेक्नोलोजी कंपनी हुवावे टेक्नोलोजीस ने नया Huawei MateBook X Laptop घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Huawei MateBook X Laptop बेहतर सिस्टम डिज़ाइन और 10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। Huawei MateBook X विभिन्न प्रोसेसर और स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। यह Huawei MateBook X laptop  अभी के लिए चाइनीज ई – कॉमर्स वैबसाइट Vmall और हुवावे की ओफिसियल साइट पर प्री – बुकिंग के लिए उपलब्ध है तथा इस Huawei MateBook X की ओफिसियल सेल 24 अगस्त से घरेलू मार्केट में शुरू होगी। इस Huawei MateBook X Laptop के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Redmi G Gaming Laptop हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

डिस्प्ले: 13 इंच एलसीडी डिस्प्ले

  • इस Huawei MateBook X Laptop में 13 इंच की टचस्क्रीन LTPS डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 3000 ×2000 पीक्सेल्स है। इस Laptop में बहुत पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जिसके कारण इस Huawei MateBook X Laptop का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 90 प्रतिशत और यह फुल स्क्रीन का अनुभव देगी।
  • इस Huawei MateBook X Laptop में LTPS (Low Temperature Polysilicon Screen) डिस्प्ले का उपयोग किया गया है जिसके माध्यम से यह अधिकतम रेसोल्यूशन उपलब्ध कराने और कम ऊर्जा खपत कराने में मददगार होगा। 
  • यह Laptop 100% sRGB color gamut को सपोर्ट करेगी जो की यह दर्शाता है की यह डिस्प्ले कितने अधिक और कितने तरह के कलर रेंज उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा इस अल्पटोप का डिस्प्ले 1500:1 कांट्रास्ट रैशियो को सपोर्ट करेगा। यह रैशियो ब्राइट और डार्क कलर के रैशियो को दर्शाता है अर्थात डार्क कलर (जैसे काला) कितना डार्क और ब्राइट कलर (जैसे सफ़ेद) कितना ब्राइट है।
Huawei MateBook X Laptop
  • यह Huawei MateBook X Laptop वजन में बहुत हल्का है और यह लैपटाप 13.6 एमएम की चौड़ाई के साथ बहुत स्लिम डिज़ाइन में आएगा।  इस Huawei MateBook X Laptop में हिडेन वैबकैम (Hidden webcam) दिया गया है जो की key को हल्के से प्रैस करते हुए है कैमरा पॉप – अप हो जाएगा। इसके अलावा जब वैबकैम उपयोग में नहीं होगा उस समय यह key सामान्य key की तरह कार्य करेगी। 

10th जेनरेशन Intel कोर प्रोसेसर के साथ HP Omen 15 और HP Pavilion Gaming 16 Laptop भारत में लॉन्च

प्रोसेसर: फास्ट, 10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर

  • यह Huawei MateBook X Laptop 10th जेनरेशन इंटेल core i5 – 10210U / core i7 – 10510U पर कार्य करेगा जो की बेहत सिस्टम और गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Intel UHD ग्राफिक्स कार्ड के साथ आएगा।  इस Laptop में innovative heat dissipation technology का उपयोग किया गया है जिसके द्वारा बिना किसी सिस्टम नोइस के यह टेक्नोलोजी सिस्टम को कूल रखेगी।
  • इस Laptop में लेटैस्ट प्रैशर सेंसिटिव ट्रैकपैड दिया गया है जो की प्रैशर फीडबैक उपलब्ध कराते हुए सेंसिटिव, स्मूथ और एक्यूरेट (सही) रीस्पोंस उपलब्ध कराएगा। इस ट्रैकपैड का स्लाइडिंग क्षेत्र बड़ा और रीस्पोंसिव है।

बैटरी :  42Wh बैटरी

  • इस Huawei MateBook X Laptop में 42Wh की बैटरी दी गयी है जो की 3 – 4 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध करा सकती है।
  • इस Huawei MateBook X Laptop में बेहतर औडियो के लिए चार स्पीकर्स दिये गए हैं जो की हाई और लो फ्रिक्वेन्सी साउंड, strong bass और शुद्ध और बेहतर साउंड क्वालिटी को सपोर्ट करेगा। इस Laptop में दो माइक्रोफोन भी दिये गए हैं जो की सराउंडिंग नोइस (potential noise) और इको नोइस (echo noise) को कम करेगा और क्लियर रिकॉर्डिंग में सहायक होगा।  
Huawei MateBook X

Acer Swift 5 (2020) और Acer Concept D Series हुई लॉन्च

  • यह Laptop Huawei Share फीचर के साथ आएगा जिसके माध्यम से हुवावे स्मार्टफोन की स्क्रीन को Laptop की स्क्रीन पर क्लोन या प्रोजेक्ट किया जा सकता है। इस वाइरलेस कनेक्सन के माध्यम से फ़ाइल ट्रान्सफर, फ़ाइल एडिटिंग, रियल टाइम डाटा एडिटिंग किया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी फीचर्स

इस Huawei MateBook X Laptop में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • दो यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर और लैपटाप को चार्ज किया जा सकता है।
  • 3.5 एमएम हैडफोन जैक – इस पोर्ट के माध्यम से लैपटाप को हैडफोन या ईयरफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा लैपटाप को अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है जिसके माध्यम से डाटा या फ़ाइल ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा लैपटाप को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • फिंगरप्रिंट सेन्सर – यह सेन्सर पावर बटन से साथ आएगा अर्थात पावर बटन की फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ कार्य करेगा। 

10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Dell G7 gaming laptop Series लॉन्च

Huawei Laptop

कीमत

  • यह Huawei MateBook X Laptop अधिकतम 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। इस Huawei MateBook X Laptop का core i5 मॉडल 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ 86700 रुपये, core i5 मॉडल 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ 97500 रुपये तथा core i7 मॉडल 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ 1.08 लाख रुपये में उपलब्ध होगा।

विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

Latest Tech News