Home टेक इंडस्ट्री 5,100 एमएएच बैटरी के साथ Huawei MatePad T8 Tablet हुआ लॉन्च

5,100 एमएएच बैटरी के साथ Huawei MatePad T8 Tablet हुआ लॉन्च

by Nitika Semwal
Huawei MatePad T8 Tablet

चीन की जानी मानी कंपनी Huawei ने अपने दो नए स्मार्टफोन Y6p और Y5p के साथ अपना Huawei MatePad T8 Tablet रोमानिया में लॉन्च कर दिया गया है। जो की 5,100 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है बताया जा रहा है की Huawei MatePad T8 Tablet की उपलब्धता की सारी जानकारी अगले महीने दी जाएगी । 

जाने कौन से है Best Tablet Brands

जानते है क्या है खास Huawei MatePad T8 Tablet में

सिंगल ब्लू कलर के साथ Huawei MatePad T8 को रोमनिया में 500 Romanian Leu यानि लगभग 8,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है ।  हालांकि, सेल डेट के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। वैसे कंपनी ने अभी Huawei MatePad T8 के ग्लोबल लॉन्च का भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ये भारत समेत अन्य देशों में भी दस्तक दे सकता है। 

Huawei MatePad T8

7,250mAh की बैटरी के साथ Huawei MatePad Tablet हुआ लॉन्च

Huawei MatePad T8 एंड्रॉयड आधारित EMUI 10 पर काम करता है

Huawei MatePad T8 एंड्रॉयड आधारित EMUI 10 पर काम करता है। इसके अलावा इसमें आंखों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए चार मोड उपलब्ध हैं, ताकि बच्चे भी सुरक्षित रूप से इसका इस्तेमाल कर सकें। Huawei MatePad T8 Tablet में 8 इंच एचडी+ डिस्प्ले और 80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है।

Huawei MatePad T8 tablet

Huawei MatePad T8 Tablet में मीडियाटेक MTK8768 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम के साथ आता है। Huawei MatePad T8 Tablet में इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 16 जीबी और 32 जीबी का विकल्प मिलेगा, जिसमें माइक्रो एसडी सपोर्ट भी मौजूद होगा। मीडियाटेक टी8 में 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 12 घंटे तक वीडियो प्लेबैक, 12 घंटे वेब ब्राउंजिंग सपोर्ट प्रदान करता है।

कंस्यूमर ईलेक्ट्रोनिक शो 2020: जनवरी में लांन्च हुए फोल्डेबल डिस्प्ले लैपटॉप, जाने फीचर्स

7,250mAh की बैटरी के साथ Huawei MatePad Tablet हुआ लॉन्च

अभी कुछ समय पहले Huawei ने अपना एक और Tablet लॉन्च करा था जो 7250mAh दमदार बैटरी के साथ उतारा गया Huawei MatePad Tablet Android 10 पर आधारित EMUI 10.1 पर चलाता है और 10.4-इंच आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है।

Huawei MatePad Tablet

सेल्फी कैमरे को को टैबलेट में होल-पंच कटआउट में सेट किया गया है, जिसकी वजह से टैबलेट में पतले बेज़ल्स मिलते हैं। Huawei MatePad Tablet चार माइक्रोफोन और चार स्पीकर्स के साथ आता है। Huawei MatePad Tabtel को MatePad Pro 5G के हल्के वेरिएंट वेरिएंट में पेश किया है। 

Latest Tech News