Home टेक इंडस्ट्री 7,250mAh की बैटरी के साथ Huawei MatePad Tablet हुआ लॉन्च

7,250mAh की बैटरी के साथ Huawei MatePad Tablet हुआ लॉन्च

by Nitika Semwal
Huawei MatePad Tablet

Huawei MatePad टैबलेट को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Huawei MatePad Tabtel को MatePad Pro 5G के हल्के वेरिएंट वेरिएंट में पेश किया है। वैसे तो Huawei चीन की कंपनी है पर भारत में की चीजो को काफी पसंद किया जाता है चलिए जानते है Huawei MatePad Tablet में क्या है और खास बातें ।

5020 mAh की बैटरी के साथ Redmi Note 9 SmartPhone हुआ लॉन्च

Huawei MatePad Tablet में है 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा

Huawei MatePad Tablet के फ्रंट और बैक दोनों जगहों पर 8-मेगापिक्सल के सिंगल कैमरे हैं। 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑटोफोकस और फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा Huawei MatePad Tablet एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है, जिसके जरिए स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Huawei MatePad Tablet में 7250mAh

Huawei MatePad Tablet Android 10 पर आधारित EMUI 10.1 पर चलाता है और 10.4-इंच आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। सेल्फी कैमरे को को टैबलेट में होल-पंच कटआउट में सेट किया गया है, जिसकी वजह से टैबलेट में पतले बेज़ल्स मिलते हैं। Huawei MatePad Tablet चार माइक्रोफोन और चार स्पीकर्स के साथ आता है। Huawei MatePad Tablet में 7250mAh बैटरी दी गई है। इसमें 4G, एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

Huawei ने लॉन्च की अपने यूजर्स के लिए Vo WiFi calling की सुविधा

Huawei MatePad Tablet

Huawei MatePad Tablet का वाई-फाई वेरिएंट मॉडल नंबर BAH3-W09 के साथ आता है और इसे 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 20,420 रुपये है, जबकि 6 जीबी रैम वेरिएंट को 23,640 रुपये में पेश किया गया है।

Huawei ने लॉन्च की Vo WiFi calling की सुविधा

अभी थोड़े समय पहले ने बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपने यूजर्स को खास गिफ्ट के तौर पर VoWiFi calling की सुविधा दी है जिसके चलते अब यूजर्स नेटवर्क न होने पर भी VoWiFi कालिंग के जरिये ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते है यानि की WiFi सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन आराम से WiFi कालिंग के नाम से मशहूर VoWiFi calling सर्विस का उपयोग कर यूजर्स audio या video calll कर सकते है । साथ ही इस फीचर की मदद से आप बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग कर सकेंगे।

Latest Tech News