Home इनफार्मेशन टेक Huawei ने लॉन्च की अपने यूजर्स के लिए Vo WiFi calling की सुविधा

Huawei ने लॉन्च की अपने यूजर्स के लिए Vo WiFi calling की सुविधा

by Nitika Semwal
Huawei Vo WiFi calling

बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपने यूजर्स को खास गिफ्ट के तौर पर VoWiFi calling की सुविधा दी है जिसके चलते अब यूजर्स नेटवर्क न होने पर भी VoWiFi कालिंग के जरिये ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते है यानि की WiFi सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन आराम से WiFi कालिंग के नाम से मशहूर VoWiFi calling सर्विस का उपयोग कर यूजर्स audio या video calll कर सकते है । साथ ही इस फीचर की मदद से आप बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग कर सकेंगे।

Airtel और Jio Network पर Wi-Fi Calling Feature , जाने किन SmartPhones में है उपलब्ध

Huawei कंपनी का कहा है VoWiFi calling की खराब नेटवर्क या फिर नेटवर्क न होने पर भी यूजर्स को कम्यूनिकेशन करने में कई परेशानियो का सामना करना पड़ता है ऐसे में VoWiFi calling कम्यूनिकेशन को कामयाब बनाने में मदद करेगा । VoWiFi कॉलिंग का सपोर्ट मिलने के बाद यूजर्स Huawei के सभी डिवाइस में इसका लाभ उठा सकते हैं। तो अब आप WiFi का इस्तेमाल करके बिना नेटवर्क वाले एरिया में VoWiFi calling कर सकेंगे। इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह Airplan Mode में भी आराम से काम करता है।

जाने कौन से है भारत में 2020 के टॉप 7 Home Appliances Brands

Huawei Smart Screen V55i स्मार्ट टीवी 

Huawei Smart Screen V55i टीवी को Nova 7 5G-सीरीज़ स्मार्टफोन के साथ चीन में लॉन्च किया गया था । बात करे टेलीविजन की तो इसमें 4K एलसीडी स्क्रीन के साथ बेजल-लेस डिज़ाइन मिलता है। साथ ही 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। टेलीविजन में आठ स्पीकर हैं और इसे आवाज़ से स्मार्ट रिमोट के जरिए चलाया जा सकता है। स्मार्ट टीवी में एक पॉप-अप एचडी कैमरा भी दिया गया है।

एक स्मार्ट क्रॉस-स्क्रीन फीचर भी है जो आपको अपने मोबाइल स्क्रीन को टीवी पर प्रोजेक्ट करने में मदद करता है। बात करे हुवावे स्मार्ट स्क्रीन वी55आई टीवी की कीमत तो ये है 41,000 रुपये और यह इंटरस्टेलर ब्लैक और सिल्वर डायमंड ग्रे रंग में उपलब्ध होगा।

Latest Tech News