Home इनफार्मेशन टेक धमाकेदार ऑफर्स के साथ Huawei Y9s SmartPhone भारत में खरीद के लिए उपलब्ध

धमाकेदार ऑफर्स के साथ Huawei Y9s SmartPhone भारत में खरीद के लिए उपलब्ध

by Nitika Semwal
Huawei Y9s SmartPhone

जानी मानी कंपनी Huawei ने थोड़े समय पहले अपना नया SmartPhone Huawei Y9s भारत में लॉन्च किया था Lockdown की वजह से Huawei Y9s भारत में खरीद के लिए उपलब्ध नहीं किया गया था पर अब Huawei Y9s SmartPhone को भारत में खरीद के लिए उपलब्ध कर दिया गया है Huawei Y9s SmartPhone को दो रंग विकल्पों में पेश किया गया है।

48 मेगापिक्सेल क्वाड रियर कैमरा के Samsung Galaxy A21s SmartPhone हुआ लॉन्च

Huawei Y9s SmartPhone में ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर मौजूद

डुअल-सिम नैनो Huawei Y9s SmartPhone एंड्रॉयड 9 पाई आधारित EMUI 9.1 पर काम करता है। Huawei Y9s SmartPhone 6.59 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 391 पीपीआई है। Huawei Y9s SmartPhone में ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर मौजूद है। Y9s SmartPhone 6 जीबी रैम के साथ आता है।

Y9s SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

बात करे Huawei Y9s SmartPhone के कैमरे की तो फोटोग्राफी और वीडियो के लिए, इस Y9s SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का सेंसर के साथ मिलेगा। Huawei Y9s SmartPhone फ्रंट कैमरा पॉप-अप डिज़ाइन में स्थित है, जिसकी वजह से Huawei Y9s SmartPhone में आपको फुल स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा जिसमें कोई नॉच व होल-पंच नहीं दिया गया है।

Y9s SmartPhone

Huawei Y9s SmartPhone 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। हैंडसेट में EMUI 9.1 स्किन है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास आदि फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एम्बियंट लाइट, जायरोस्कोप, कंपास और ग्रेविटी सेंसर दिए गए हैं।

19 मई को Motorola Edge+ 5G SmartPhone से उठेगा पर्दा

Huawei Y9s SmartPhone : कीमत और ऑफर्स

Huawei Y9s SmartPhone की कीमत 19,990 रुपये है। यह खरीदने के लिए ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध है। 19 मई से 25 मई तक प्रीपेड पेमेंट के जरिए फोन खरीदने पर 1,000 रुपये ऐमजॉन पे के तौर पर कैशबैक ऑफर है। इसके अलावा हुवावे के इस स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी है। ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स ऐमजॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट भी पा सकते हैं।

Huawei Y9s SmartPhone

इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी है। कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढ़ील मिलने के बाद, डिलीवरी अब केवल ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में ही नहीं, बल्कि रेड ज़ोन में भी दी जा रही है, जिसके चलते अब इसे सभी ग्राहक (कंटेनमेंट क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहकों को छोड़) खरीद सकेंगे।

अगर आप भी है Vodafone Idea यूज़र्स तो अब बोलकर कर सकते है मोबाइल फोन रीचार्ज

Latest Tech News