Home 5जी IFA 2020: यूरोप के टेक शो में लॉन्च हुए 7 Best Smart Products

IFA 2020: यूरोप के टेक शो में लॉन्च हुए 7 Best Smart Products

by Upasana Verma
IFA 2020 7 Best Smart Products

IFA 2020, Internationale Funkausstellung Berlin यूरोप में होने वाला सबसे बड़ा ट्रेड शो जो की कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (जैसे स्मार्टफोन लैपटाप इत्यादि), घरेलू ईलेक्ट्रोनिक उपकरण, औडियो और फोटोग्राफी संबन्धित प्रॉडक्ट के लिए आयोजित किया जाता है। यह इवैंट 3 सितंबर – 5 सितंबर तक वर्चुअली आयोजित किया गया । इस ट्रेड शो में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों जैसे Acer, Asus, Realme, Panasonic, Philips, Honor, Harman/JBL इत्यादि कंपनियों ने हिस्सा लिया । इस इवैंट में लॉन्च  किए गए 7 Best Smart Products निम्न हैं –

LG Puricare Wearable Purifier

इस ईलेक्ट्रोनिक एयर प्युरिफ़ाइर मास्क में दो H13 HEPA फिल्टर, Dual Fan और Respiratory Sensor का उपयोग किया गया है।

  • साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, LG ने लेटेस्ट टेक्नोलोजी के साथ ईलेक्ट्रोनिक मास्क को इस इवैंट में लॉन्च  किया । यह मास्क उपभोक्ता को प्रोटेक्ट करने के साथ – साथ शुद्ध हवा भी उपलब्ध कराएगा।
Wearable Air Purifier Electric Mask
  • इस मास्क में 820 एमएएच बैटरी का उपयोग किया गया है जो की लो मोड (low mode) में 8 घंटे की बैटरी लाइफ और हाई मोड (High mode) में दो घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।
  • इस इवैंट में इस प्रॉडक्ट को IFA 2020 Innovation पुरस्कार दिया गया है।  

LG कंपनी ने की Wearable Air Purifier Electric Mask लॉन्च की उद्घोषणा

Acer Spin 7

  • ताईवानी मल्टीनेशनल हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Acer ने इस इवैंट में लेटैस्ट Acer Spin 7 Laptop लॉन्च किया ।
  • यह Laptop पहला Laptop है जिसमे क्वालकाम के next – gen – 5G – ready प्रोसेसर, Snapdragon 8cX Gen 2 5G  चिप का उपयोग किया गया है।
  • यह Laptop Acer का पहला 5जी Laptop है और कंपनी के अनुसार यह मल्टी – डे बैटरी लाइफ भी उपलब्ध कराएगा।
  • इसके अलावा इसमें 14 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है। Laptop के प्रोटेक्सन के लिए  गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।
Acer Spin 7

क्या आप भी है अपने Laptop/Computer के हैंग होने से परेशान ? ट्राई करे ये टिप्स

  • इसके अलावा इस Laptop में 360 डिग्री हिन्ज का सपोर्ट दिया गया है जिसके द्वारा इसको 360 डिग्री डाइरैक्शन में रोटेट किया जा सकता है।
  • इसमें यूएसबी टाइप – सी, टाइप – ए पोर्ट भी दिया गया है। कंपनी ने इस लैपटाप की कीमत के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है।  इस Laptop को IFA 2020 बेस्ट लैपटाप का पुरस्कार दिया गया है।

Asus Zenbook Flip S

  • ताइवानी मल्टीनेशनल कम्प्युटर और हार्डवेयर कंपनी Asus ने इस इवैंट में Asus Zenbook Flip S लॉन्च किया है।
  • कंपनी के अनुसार यह Laptop विश्व का सबसे पतला (13.9 एमएम) 2 – in – 1 कन्वर्टिब्ल Laptop (Laptop को 360 डिग्री डाइरैक्शन मेंरोटेट किया जा सकता है) है।
  • इसमें 13 इंच की 4K अल्ट्राएचडी (UHD) OLED डिस्प्ले दी गयी है और यह लैपटाप इंटेल के 11th – generation Evo Core i7 प्रोसेसर पर कार्य करेगा जो की Iris Xe जीपीयू के साथ आएगा।  

विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

Asus Zenbook Flip S
  • इस Laptop में 4 Thunderbolt पोर्ट, यूएसबी टाइप – सी, यूएसबी 3.2 Gen 1 टाइप – A पोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट दिये गए हैं।
  • इसके अलावा इस Laptop में 67 वाटआवर बैटरी दी गयी जो की लगभग 14 – 15 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी और
  • यह Laptop अधिकतम 16 जीबी रैम और 1 टीबी SSD स्टोरेज के साथ आएगा। यह अक्तूबर माह से सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है, कंपनी ने इस Laptop की कीमत के बारें में जानकारी नहीं दी है।

JBL Live free NC+

  • अमेरिकी औडियो प्रॉडक्ट मैनुफेक्चर्र कंपनी JBLने इस इवैंट में JBL Live free NC+, ट्रू वाइरलेस ईयरबड्स  प्रॉडक्ट लॉन्च किये हैं।
  • यह प्रॉडक्ट Active Noise cancellation technology के साथ आएगा जिसके द्वारा अनचाही नोइस या शोर को कैन्सल किया जा सकता है और यह IPX7 रेटिंग के साथ स्वेटप्रूफ और वॉटरप्रूफ भी है।

लेटेस्ट फीचर्स के साथ 1500 रुपये तक की कीमत में Top 7 Sports Bluetooth Earphones

  • यह ईयरबड्स Smart Ambient Technology को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा जरूरत पड़ने पर आस – पास की आवाज़ को सुना जा सकता है।
  • ये ईयरबड्स 7 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 14 घंटे अर्थात कुल 21 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएंगे। ये यूएसबी टाइप – सी चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करेंगे
  •  JBL Live free NC+ को इस इवैंट में IFA 2020 बेस्ट औडियो पुरस्कार दिया गया है।

Realme smart Cam 360 और smart blub –

  • चाइनीज कंपनी रीयलमी ने इस इवैंट में Realme smart Cam 360 और smart blub लॉन्च किया है।
  • Realme smart Cam 360 फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग करेगा और वाइड डाइनैमिक रेंज तथा 3D noise cancellation algorithm के साथ बेहतर इमेज क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
  •  कैमरा में आने वाले ब्लाईंड स्पॉट जैसी समस्या को दूर करने के लिए 360 डिग्री पनोरमिक विजन उपलब्ध कराएगा।
  • यह कैमरा और भी कई फीचर्स जैसे Infrared Vision mode, real – time alert, AI motion detection को सपोर्ट करेगा। यह कैमरा अधिकतम 128 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। कंपनी का सेक्युर्टी के क्षेत्र में लांच किया गया यह पहला प्रॉडक्ट है।

Realme 7Series : गेमिंग प्रोसेसर के साथ मिड – रेंज SmartPhone Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स

  • रीयलमी ने smart blub भी लांच किया है जो की वाइड कलर रेंज के कलर टेंपरेचर, 16 मिलियन कलर उपलब्ध कराएगा और इस बल्ब की रोशनी में कोई अस्थिरता नहीं होगी।
Realme smart Cam 360 smart blub
  • इस ब्लब में Flame – resistant material का उपयोग किया गया है जो की 13 साल की लाइफस्पैन उपलब्ध कराएगी।
  • यह ब्लब वॉइस कमांड कंट्रोल, वाइड वोल्टेज इनपुट और प्रोटेक्सन भी उपलब्ध कराएगा। इस ब्लब को एमआई home app द्वारा भी कंट्रोल किया जा सकता है।  
  • रीयलमी ने इस इवैंट में अन्य कई प्रॉडक्ट जैसे रीयलमी Narzo 20 सीरीज और स्मार्ट – टीवी के लॉन्च की भी उद्घोषणा की है।

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 90 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone लॉन्च

Lenovo Yoga 9i Series और smart clock –

  • अमेरीकन – चाइनीज मल्टीनेशनल टेक्नोलोजी कंपनी लेनोवो ने इस इवैंट में Lenovo Yoga 9i Series और smart clock प्रॉडक्ट लॉन्च किए ।
  • Lenovo Yoga 9i Series के तहत Lenovo Yoga 9i 14 और Lenovo Yoga 9i 15 कन्वर्टिब्ल Laptop लॉन्च किए गए ।
  • Lenovo Yoga 9i 15 – इंच Laptop 10 जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा और Lenovo Yoga 9i 14 – इंच Laptop 11th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इन दोनों Laptop में बहुत पतले बेज़ेल्स भी दिये गए हैं।
  • इसके अलावा ये दोनों Laptop 360 डिग्री हिन्ज को सपोर्ट करेंगे जिसके कारण Laptop 360 डिग्री डाइरैक्शन में रोटेट कर सकेगा।
  • इस Laptop में स्मार्ट सैन्स कीबोर्ड दिया गया है। इन दोनों Laptop में Thunderbolt 4 Thunderbolt 3, और यूएसबी टाइप – सी पोर्ट दिये गए हैं।
Lenovo Yoga 9i Series and smart clock

90W Fast Charging सपोर्ट करेगा Lenovo का अपकमिंग Legion Gaming SmartPhone

  • दोनों की सेल अक्तूबर माह से शुरू होगी और Lenovo Yoga 9i 14 – इंच लैपटाप $1799 तथा Lenovo Yoga 9i 15 – इंच Laptop $1599 की कीमत में उपलब्ध होगा।
  • कंपनी ने इस इवैंट में स्मार्ट क्लॉक भी लांच की है जो की गूगल वॉइस असिस्टेंट को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा टाइम, तारीक, अलार्म और वैदर के बारें में स्पीकर के माध्यम से बताएगा।
  • इस स्मार्ट वॉच में 4 – इंच की एलईडी डिस्प्ले जो की रियल टाइम इन्फॉर्मेशन उपलब्ध कराएगा। इस स्मार्ट क्लॉक में 1.5 इंच की 3 वाट के स्मार्टस्पीकर दिया गया है और यह वाई – फाई और ब्लुटूथ 5.0 को सपोर्ट करेगा।  

7,250mAh की बैटरी के साथ Huawei MatePad Tablet हुआ लॉन्च

Fitbit Sense

  • अमेरिकी कंपनी फिटबिट ने भी इस इवैंट में अपना नया प्रॉडक्ट, Fitbit Sense लॉन्च किया ।
  • यह स्मार्ट वॉच विभिन्न हैल्थ बेनीफिट्स फीचर्स के साथ आएगी और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी के लिए इसमे कई सेन्सर भी उपयोग किए गए हैं ।
  • इसके द्वारा उपभोक्ता अपने स्ट्रैस या मानसिक तनाव लेवेल को चेक कर सकते है और इसके साथ – साथ Fitbit एप द्वारा तनाव से मुक्ति के लिए विभिन्न उपाय की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
Fitbit Sense

Microsoft : 2021 में होने वाली है Internet Explorer की विदाई

  • इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में heart rate monitoring, नया ECG2 एप्लीकेसन , skin temperature sensor, स्लीप रेट, स्वास्थ्य संबन्धित अन्य फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
  • इस वॉच में एएमओएलईडी स्क्रीन दी गयी है और साथ में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। यह वॉच 6 दिनों की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी। 
Latest Tech News