Home फिचर्स IT professional Films जो करती है मनोरंजन के साथ – साथ मोटिवेट

IT professional Films जो करती है मनोरंजन के साथ – साथ मोटिवेट

by Upasana Verma
IT professional Films

IT professional वह क्षेत्र है जिसके अंतर्गत विभिन्न बिंदु पर कार्य होता है जैसे कम्प्यूटिंग का भविष्य, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, नेटवर्किंग, सिस्टम सेक्युर्टी, कम्प्युटर सिस्टम डिज़ाइन और विश्लेषण इत्यादि। इन बिंदु पर आधारित IT professional क्षेत्र पर कई Films बनी हैं और ये Film उपभोक्ता के समक्ष कई नजरियों को सामने रखती है। IT professional पर आधारित टॉप 7 Films निम्न हैं –

टेक्नोलॉजी और रोमांच से भरपूर टॉप 7 Science-Fiction Films

The Social Network

निर्देशक David Fincher द्वारा निर्देशित की गयी IT professional Films, The Social Network, आज के समय में बहु प्राचीलित सोश्ल नेटवर्किंग साइट Facebook पर बनी है। यह ड्रामा IT professional Films यह दर्शाती है किस तरह Facebook के को-फाउंडर Mark Zuckerberg ने इस सोश्ल नेटवर्किंग साइट का निर्माण किया है। इस फिल्म की पटकथा Facebook के निर्माण के साथ कई कानूनी दावपेंच भी दर्शाये गए हैं। IT professional Films में यह दर्शाया गया है की कैसे एक  Harvard के छात्र, Mark Zuckerberg ने विश्व प्रसिद्ध सोश्ल नेटवर्किंग साइट का निर्माण किया और जिनपर, Mark Zuckerberg पर बाद में दो लॉसूट फ़ाइल किये जाते है।

The Social Network

पहला लॉसूट Winklevoss twins द्वारा फ़ाइल किया जाता है, जिसमे यह होता है की Mark Zuckerberg ने Facebook का आइडिया इनसे (twins) चुराया है। वहीं दूसरा लॉसूट Mark Zuckerberg के दोस्त Eduardo Saverin  द्वारा फ़ाइल किया जाता है। इस फिल्म में Facebook के निर्माण और उससे संबन्धित कानूनी दावपेंचों को विस्तार से दिखाया गया है। इस IT professional Films को बेस्ट Writing Adapted Screenplay के लिए ऑस्कर पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

The Imitation Game

निर्देशक Morten Tyldum द्वारा निर्देशित फिल्म, The Imitation Game ब्रिटिश गणतिज्ञ Alan Turing के जीवन पर आधारित है जिन्हे फादर ऑफ कम्प्युटर साइन्स कहा जाता है। इस फिल्म की पटकथा में विश्व युद्ध द्वितीय का समय दिखाया गया है। इस फिल्म में Alan Turing ब्रिटिश इंटेलिजेन्स, एमआई6 की क्रिपटोग्राफी (cryptography) टीम को जॉइन करते हैं जिनका कार्य जर्मन नाजी, Enigma कोड को तोड़ना है। इस कोड को तोड़ने के लिए Alan Turing एक मशीन का निर्माण करते है और अपनी टीम की सहायता से नाजी कोड को तोड़ने में कामयाब होते हैं। इस फिल्म में मशीन के निर्माण के साथ-साथ उनके निजी जीवन को भी दर्शाया गया है जैसे उनका समलैंगिक होना और उनके बचपन के भी कई किस्सों को दर्शाया गया है।

Mi TV LUX Transparent Edition: विश्व की पहली Transparent TV हुई लॉन्च

The Imitation Game

The Fifth Estate

निर्देशक Bill Condon द्वारा निर्देशित फिल्म अंतरराष्ट्रीय नॉन-प्रॉफ़िट संस्था Wikileaks और इसके संस्थापक Julian Paul Assange के जीवन पर आधारित है। Wikileaks विभिन्न न्यूज़ लीक्स और गुप्त सूचनाओं को पब्लिश करती है जो की गुमनाम स्रोत (whistleblower) द्वारा उपलब्ध कराये जाते हैं। IT professional Films की पटकथा, Wikileaks के निर्माण और इसकी शुरुआत से संबन्धित है की किस तरह Julian Paul Assange और उनके साथ Daniel Domscheit – Berg वॉचडॉग बनकर विभिन्न भ्रषटाचार संबन्धित तथा अन्य संबन्धित डाटा जैसे विभिन्न कोरपोरेट क्राइम विश्व के सामने लीक किए हैं। IT professional Films में यह भी दिखाया गया है Julian Paul Assange और उनकी टीम को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जब U.S के confidential intelligence documents उनके हाथ लगते हैं।

The Fifth Estate

Jobs (2013)

बेहतर फीचर्स के साथ भारत में उपलब्ध Top 7 Air Conditioner

निर्देशक Joshua Michael Stern द्वारा निर्देशित और Ashton Kutcher द्वारा अभिनीत यह IT professional Films अमेरिकी बिजनेसमैन, एपल कंपनी के सह – संस्थापक Steve Jobs के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म की पटकथा में Steve Jobs के जीवन से संबन्धित विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है। IT professional Films Apple कंपनी के निर्माण और उसकी शुरुआत, कंपनी द्वारा द्वारा लांच किए गए प्रोडक्टस और मार्केट में उसकी साख, कंपनी पॉलिटिक्स को दर्शाती है। इस फिल्म में यह भी दर्शाया गया है किस तरह एक कॉलेज ड्रॉप – आउट विद्यार्थी ने अपनी पहली कंपनी का निर्माण किया। Steve Jobs के दोस्त Steve Wozniak ने 1976 पर्सनल कम्प्युटर का निर्माण किया जिसे Apple I कम्प्युटर नाम दिया गया और इसी साथ Steve Jobs अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता में गैरेज में पहली कंपनी खोली। इस IT professional Films में Steve Jobs के निजी जीवन के पहलुओं को भी दर्शाया गया है।

Jobs 2013

The Pirates of the Silicon Valley

यह डॉक्युमेंट्री फिल्म Steve Jobs और Bill Gates के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर आधारित हैं। इस IT professional Films में दोनों अमेरिकी बिजनेसमैन के कॉलेज लाइफ, पर्सनल लाइफ, कंपनी के निर्माण के शुरुआत, Apple Inc. (Steve Jobs) और Microsoft Inc. (Bill Gates), कंपनी द्वारा लांच किए गए विभिन्न प्रोडक्टस, मार्केट कॉम्पटिशन, कंपनी पॉलिटिक्स के बारें में बात की गयी है। IT professional Films में यह दिखाया गया है की किस तरह और इन तरीकों से ये दोनों बिजनेसमैन तकनीकी क्षेत्र में क्रान्ति लाने का कारण बने।    

The Pirates of the Silicon Valley

अब साधारण टीवी बनेगा स्मार्ट टीवी Mi TV Stick की मदद से

Silicon Cowboys

यह डॉक्युमेंट्री फिल्म कम्प्युटर कंपनी Compaq के निर्माण पर आधारित है। IT professional Films में यह दिखाया गया है की किस तरह इस कंपनी के संस्थापकों, Rod Canion, Jim Harris और Bill Murto ने इस कंपनी का निर्माण फरवरी 1982 में किया है। उसी वर्ष (नवंबर, 1982) कंपनी ने अपना पहला Compaq Portable प्रॉडक्ट कम्प्युटर लांच किया जो की portable IBM पर्सनल कम्प्युटर था। इस डिवाइस के लांच के साथ टेक्नोलोजी और कम्प्युटर क्षेत्र में एक क्रान्ति से आ गयी थी। यह कंपनी सबसे पहली नयी बनी (youngest – firm) हुई कंपनी है जो की Fortune 500 लिस्ट में शामिल हुई थी। इस IT professional Films में कंपनी से संबन्धित के निर्माण, प्रॉडक्ट लांच से संबन्धित विभिन्न क्षेत्रों को दर्शाया गया है।   

Silicon Cowboys

Steve Jobs (2015)

यह IT professional Films भी के जीवन पर आधारित है परंतु यह IT professional Films कंपनी के निर्माण के बाद की कहानी को दर्शाती है। इस फिल्म में पहला पर्सनल कम्प्युटर Macintosh के निर्माण Steve Jobs और Steve Wozniak के द्वारा इसके लांच को भी दर्शाया गया है। इस फिल्म में Steve Jobs के विभिन्न व्यक्तिगत सम्बन्धों को भी दर्शाया गया है। IT professional Films  में यह भी दर्शाया गया है की किस तरह कंपनी पॉलिटिक्स के विभिन्न कारणों के वजह से Steve Jobs को Apple कंपनी से निकाल (1985) दिया जाता हैं। कंपनी से निकालने जाने के बाद NeXT Inc. को लांच करते हैं जो की बिजनेस और उच्चतर शिक्षा के लिए कम्प्युटर का निर्माण करती है। लगभग दस वर्षों के बाद Steve Jobs Apple कंपनी में प्रवेश करते हैं और प्रवेश करते ही 1998 में पहले iMac पर्सनल कम्प्युटर को लांच को किया जाता है और इस कंपनी को विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल करते हैं।

भारत का पहला सबमरीन (Submarine) ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी हुआ लॉन्च

Steve Jobs 2015
Latest Tech News