Home टेक प्रोडक्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ LG Velvet 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ LG Velvet 5G SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

by Upasana Verma
LG Velvet SmartPhone

साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने अपना नया SmartPhone LG Velvet घरेलू मार्केट में 7 मई को लॉन्च कर दिया है। LG Velvet SmartPhone ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा तथा इस SmartPhone में सिंगल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध हो सकता है परंतु LG Velvet SmartPhone  चार कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। LG Velvet SmartPhone की सेल 15 मई से शुरू होगी तथा प्री-ऑर्डर 8 मई से शुरू होंगे।

Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ

LG Velvet SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर :

LG Velvet SmartPhone में वॉटर ड्रॉप नौच के साथ 6.8 इंच की सिनेमा फुल विजन ओएलईडी डिस्प्ले का उपयोग किया है जो की फुल एचडी प्लस रेसोल्यूशन, को सपोर्ट करेगी। LG Velvet SmartPhone में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है तथा SmartPhone का आस्पेक्ट रैशियो 20.5:9 है। LG Velvet SmartPhone के फ्रंट में 3डी आर्क डिज़ाइन का उपयोग किया गया है तथा बैक में स्लीक वेल्वेटी लुक दिया गया है। SmartPhone के दोनों किनारे बहुत की पतले बेज़ेलेस के साथ कर्व हैं। SmartPhone IP68 वॉटर रेसिस्टेंट और डस्टप्रूफ भी है। इसके अलावा यह SmartPhone Wacom स्टाइलस पेन को भी सपोर्ट करेगा, जिसके माध्यम से एडिटिंग और राइटिंग की जा सकती है तथा यह पेन में नीबो एप (हैंड राइटिंग रीकोग्निसन एप) को भी सपोर्ट करेगा जो की हैंडराइटिंग को डिजिटल में बदल देता है।

LG Velvet SmartPhone में रेनड्रॉप लुक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो की वर्टीकली प्लेस्ड हैं। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा , फेज डीटेक्सन औटोफ़ोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन के साथ 48 मेगापिक्सेल, सेकोण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी डेप्थ कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है। LG Velvet SmartPhone का रियर कैमरा सेटअप टाइम लेप्स (x60), एचडीआर, पनोरमा, स्टेबल विडियो शूटिंग, 4k विडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल है जो की ऑटोफोकस फीचर को सपोर्ट नहीं करेगा।

LG SMARTPHONE

नई कीमतों के साथ iQOO 3 बिक्री के लिए है तैयार

इस SmartPhone के द्वारा  एएसएमआर  (ASMR) रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है जिसके अंतर्गत छोटी से छोटी आवाज़ को रीकॉर्ड किया जा सकता है। LG Velvet SmartPhone में वॉइस –आउट – फोकस फीचर भी दिया गया है जो की वॉल्यूम बैलेन्स एडजस्टमेंट तकनीकी का उपयोग करके एंबिएंट नोइस या सराउंडिंग नोइस को कम करता है तथा वॉइस ट्रांसमिसन की प्रक्रिया को बेहतर करता है। SmartPhone में 3डी मेष टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है जिसके द्वारा 3डी एआर स्टिकर भी बनाए जा सकते है। LG Velvet SmartPhone में क्वालकाम स्नेपड्रैगन ओक्टा-कोर 765 5G चिपसेट दिया गया है जो की 5th जेनेरेसन एआई-इंजिन पर आधारित है तथा यह LG SmartPhone एंड्रोइड 10.0 पर कार्य करेगा। LG Velvet SmartPhone में एआई बेस्ड एआई – साउंड सिस्टम भी दिया गया है जो बेहतर साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराने में मददगार होगा। 

180 देशो में Google Bolo App का होगा विस्तार ,अब घर बैठेकर भी आपके बच्चे कर सकते है पढ़ाई

LG Velvet SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत :

LG Velvet SmartPhone में 4300 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 30 वाट की वायर्ड चार्जिंग और 10 वाट की वाइरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम औडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी जैसे फीचर्स दिये गए है। कंपनी ने LG Velvet SmartPhone के सिंगल वेरियंट की जानकारी दी है,

LG Velvet SmartPhone 8 जीबी रैम और UFS 2.1 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी द्वारा 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो LG Velvet की कीमत 55,900 रुपये है और चार कलर वेरियंट, अरोरा व्हाइट, अरोरा ग्रे, अरोरा ग्रीन और इल्ल्यूजन सनसेट में उपलब्ध होगा।  

Latest Tech News