Home इनफार्मेशन टेक LG कंपनी ने की Wearable Air Purifier Electric Mask लॉन्च की उद्घोषणा

LG कंपनी ने की Wearable Air Purifier Electric Mask लॉन्च की उद्घोषणा

by Upasana Verma
Wearable Air Purifier Electric Mask

पैंडेमिक, कोविड – 19 के कारण लोगों के खुद सुरक्षित करना सीख लिया है जिसके कारण मास्क की जरूरत भी बढ़ती जा रही है और इस इस जरूरत को पूरा करने के लिए साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, LG ने लेटेस्ट टेक्नोलोजी के साथ ईलेक्ट्रोनिक मास्क के लॉन्च करने की उद्घोषणा की है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स मास्क, PuriCare Wearable Air Purifier कंपनी द्वारा IFA 2020 (Internationale Funkausstellung Berlin) इवैंट में Virtual Exhibition के माध्यम से लांच किया जाएगा। यह Wearable Air Purifier  Mask उपभोक्ताओं को पोर्टेबल प्रोटेक्सन उपलब्ध कराएगा।

Microsoft : 2021 में होने वाली है Internet Explorer की विदाई

क्या है PuriCare Wearable Air Purifier मास्क ?

यह Wearable Air Purifier  Mask उपभोक्ता को प्रोटेक्ट करने के साथ – साथ शुद्ध हवा भी उपलब्ध कराएगा। इस Wearable Air Purifier Electric Mask में निम्न ईलेक्ट्रोनिक कोम्पोनेंट (component) दिये गए हैं –

  • दो H13 HEPA फिल्टर – ये दोनों फिल्टर होम Air Purifier में उपयोग किए जाने फिल्टर के समान होगा जो हवा को शुद्ध करने में सहायक होगा।
  • Dual Fan – इसके माध्यम से उपभोक्ता को साफ और स्वच्छ फिल्टर हवा लेने (to inhale clean and filter air) में सहायक होगा।
  • Respiratory Sensor – यह सेन्सर उपभोक्ता द्वारा ग्रहण की जा हवा के आयतन (volume of air) के अनुसार डुअल थ्री – स्पीड फ़ैन की रफ्तार को बढ़ाएगा। 
Wearable Air Purifier Electric Mask

Microsoft : जल्द ही आप कर सकेंगे Computer से अपने SmartPhone का म्यूजिक कंट्रोल

डुअल थ्री – स्पीड फ़ैन स्वत: ही उपभोक्ता के जरूरत के अनुसार अपनी स्पीड को अनुकूलित कर लेगा जिससे उपभोक्ता बिना किसी असुविधा के प्राकृतिक रूप में सांस ले पाएगा। Wearable Air Purifier Electric Mask प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे के सामान्य आकार को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया और उपभोक्ता Wearable Air Purifier Electric Mask को बिना किसी असुविधा के घंटों पहन सकता है। यह Electric PuriCare Wearable Air Purifier मास्क 820 एमएएच बैटरी के साथ आएगा और कंपनी के अनुसार यह बैटरी लो मोड (low mode) में 8 घंटे की बैटरी लाइफ और हाई मोड (High mode) में दो घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।

National Digital Health Mission: नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा और सुलभता के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया नया मिशन

Electric Mask

यह Wearable Air Purifier Electric Mask केस (case) के साथ आएगा जिसमे मास्क को उपयोग करने के बाद रखा जाएगा और Mask की बैटरी को इसी केस द्वारा चार्ज भी किया जाएगा। इस केस में UV – LED Lights दी गयी है जो की हानिकारक किटाणुओं का विनाश करने में सहायक होगी। इसके अलावा यह केस LG ThinQ मोबाइल एप से कनेक्टेड होगा जिसके द्वारा उपभोक्ता को मास्क संबन्धित विभिन्न नोटिफिकेसन एप पर प्राप्त होंगे जैसे, मास्क के फिल्टर को बदलने के समय इत्यादि। यह LG ThinQ मोबाइल एप एंड्रोइड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा। IFA 2020 इवैंट का वर्चुअल एक्सिबिशन सितंबर माह (3 सितंबर – 5 सितंबर) में शुरू होगा जहां इस प्रॉडक्ट को लांच किया जाएगा।

Kormo Jobs: ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म के माध्यम से जॉब्स ढूंढने के लिए Google ने Kormo jobs App किया लॉन्च

Latest Tech News