Home 5जी 120 वाट फास्ट चार्जर और 120 हेर्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ Mi 10 Ultra SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

120 वाट फास्ट चार्जर और 120 हेर्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ Mi 10 Ultra SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

by Upasana Verma
Mi 10 Ultra SmartPhone

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी MI के कंपनी की 10वीं सालगिरह पर एडवांस्ड फीचर के साथ Mi 10 Ultra Smartphone  घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है।  कंपनी ने साथ में Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। Mi 10 Ultra स्मार्टफोन कई बेहतर कैमरा फीचर, हार्डवेयर फीचर के साथ आएगा, इसके अलावा Mi 10 Ultra Smartphone फास्ट प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Mi 10 Ultra Smartphone घरेलू मार्केट में दो स्टोरेज वेरियंट के साथ आएगा और इसकी सेल 16 अगस्त से शुरू होगी। Mi 10 Ultra Smartphone के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

अब साधारण टीवी बनेगा स्मार्ट टीवी Mi TV Stick की मदद से

डिस्प्ले: एएमओएलईडी स्क्रीन और 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट

  • Mi 10 Ultra Smartphone में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2340 ×1080 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले और रेसोल्यूशन बेहतर क्वालिटी की पिक्चर और विडियो उपलब्ध करेगा।
  • Mi 10 Ultra Smartphone HDR 10+ टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा जो की डिस्प्ले सेटिंग को बदलकर किसी विडियो के लिए बेहतर कलर और कांट्रास्ट उपलब्ध कराएगा।
  • Mi 10 Ultra Smartphone का डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न फंकशन (जैसे स्वाइपिंग, स्क्रोलिंग) बिना किसी रुकावट के पूरे होंगे। इसके साथ यह रिफ्रेश रेट बेहतर गेमिंग अनुभव भी उपलब्ध कराएगा।
  • Mi 10 Ultra Smartphone ब्लू लाइट फिल्टर टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा जो की आँखों के लिए हानिकारक ब्लू लाइट को फिल्टर करेगा और स्मार्टफोन के उपयोग के समय आँखों को आराम देगा।
  • Mi 10 Ultra Smartphone के डिस्प्ले को टूटने और स्क्रैच से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्सन भी दिया गया है।
Mi 10 Ultra

चार रियर कैमरा सेटअप के साथ मिड-रेंज Redmi Note 9 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

रियर कैमरा: 48 मेगापिक्सेल का पहला रियर कैमरा और 120x अल्ट्रा ज़ूम फीचर

  • Mi 10 Ultra Smartphone में चार कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला रियर कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है।
  • Mi 10 Ultra Smartphone का दूसरा अल्ट्रा टेलीफोटो रियर कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है जो की 10x ऑप्टिकल ज़ूम, अधिकतम 120x डिजिटल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन मैग्नीफाईंग ग्लास की तरह कार्य करेगा जो की दूर स्थित किसी भी वस्तु की बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है।
  • डिजिटल ज़ूम एक सामान्य जूम की तरह कार्य करेगा जिसे किसी वस्तु की तस्वीर को क्रॉप करके प्राप्त किया जा सकता है। ऑप्टिकल ज़ूम वस्तु के लिए व्यूफ़ाइंडर की तरह कार्य करता है और इसके लिए अलग से लेंस दिया जाता है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर के माध्यम से दौड़ते या चलते समय विडियो ब्लर्र या इमेज ब्लर्र जैसी आने वाले समस्या को कम किया जा सकता है और यह फीचर खासकर लो लाइट फोटोग्राफी में ज्यादा सहायक होता है।

NVIDIA GeForce जीपीयू के साथ MI Notebook Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स

  • Mi 10 Ultra Smartphone का तीसरा रियर कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है जो की 2x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करेगा।
  • Mi 10 Ultra Smartphone का चौथा अल्ट्रा वाइड रियर कैमरा 128 डिग्री फील्ड व्यू एंगल के साथ 20 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े भू – दृश्य या बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है और फ्रेम का साइज़ फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है।
  • यह रियर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड को सपोर्ट करेगा जैसे सुपर नाइट सीन 2.0, स्लो – मोसन शूटिंग मोड, पोट्रेट मोड, एआई ब्युटि मोड, प्रोफेश्नल मोड, टेलीफोटो व्यूफ़ाइंडर को सपोर्ट करेगा।
  • इस रियर कैमरा सेटअप द्वारा 8k विडियो रिकॉर्डिंग, 4k विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p और 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा इसके द्वारा 1080p स्लो – मोसन और 720p स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।
Mi 10 Ultra SmartPhone

फ्रंट कैमरा: 20 मेगापिक्सेल सेलफ़ी कैमरा

  • Mi 10 Ultra Smartphone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 20 मेगापिक्सेल का है जो की ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन (EIS) फीचर को सपोर्ट करेगा। EIS फीचर द्वारा भी दौड़ते या चलते समय विडियो ब्लर्र जैसी समस्या को कम किया जा सकता है परंतु यह फीचर विडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट करता है।
  • इस फ्रंट कैमरा द्वारा 1080p और 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है तथा इसके अलावा इस कैमरे द्वारा 720p स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • यह सेलफ़ी कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड जैसे एआई ब्युटि मोड, एआई मूवी लाइट ईफ़ेक्ट्स, स्लो-मोसन मोड, नाइट सीन मोड, पोट्रेट मोड, को सपोर्ट करेगा।

Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ

प्रोसेसर: फास्ट स्नेपड्रैगन 865 5जी प्रोसेसर और एड्रेनो  650 जीपीयू

  • Mi 10 Ultra Smartphone ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 5जी प्रोसेसर और MIUI 12 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। Mi 10 Ultra Smartphone फास्ट सिस्टम परफॉर्मेंस और गेमिंग परफॉर्मेंस उपलब्ध कराएगा। गेमिंग परफॉर्मेंस को और भी बहतरा करने के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 650 जीपीयू भी दिया गया है।
  • गेमिंग और सिस्टम ओवरलोडिंग के दौरान हीटिंग समस्या को दूर करने के लिए इस स्मार्टफोन में एडवांस्ड वेपर चैंबर लिकुइड कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है।       

बैटरी: 4500 एमएएच और 120 वाट चार्जर (23 मिनट में फुल बैटरी चार्ज)

  • Mi 10 Ultra Smartphone में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 120 वाट की वायर्ड चार्जर और 50 वाट की वाइरलेस चार्जर को सपोर्ट करेगा। यह बैटरी सामान्य उपयोग पर लगभग एक दिन का बैटरी बैकअप उपलब्ध कराएगी।  
  • Mi 10 Ultra Smartphone की बैटरी को वायर्ड चार्जर द्वारा 23 मिनट में 100 प्रतिशत और 5 मिनट में 41 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और वाइरलेस चार्जर द्वारा 40 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
  • Mi 10 Ultra Smartphone में बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं।
Mi 10 Ultra SmartPhone

31 मार्च को Mi 10 सीरीज के दो स्मार्टफोन Mi 10 , Mi10 Pro होगे भारत में लांन्च

कनेक्टिविटी फीचर्स:

Mi 10 Ultra Smartphone में कनेक्टिविटी के निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –

  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (दूरी अधिकतम 4 सेंटीमीटर या उससे कम हो) पर स्थित दो डिवाइस के बीच के फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। 
  • यूएसबी टाइप –सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर और फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
  • जीपीएस – इस फीचर्स द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा किसी डिवाइस या स्मार्टफोन को इंटरनेट द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस के बीच में फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • हाइब्रिड सिम – स्लॉट – इस स्मार्टफोन में एक समय पर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर
  • Mi 10 Ultra Smartphone 5 जी/ 4 जी/ 3 जी/ 2 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।  

फास्ट क्गर्जिंग टेक्नोलोजी के साथ रेडमी नोट 9 सीरीज भारत में हुई लांन्च , जाने अन्य फीचर्स, कीमत और सेल

कीमत और स्टोरेज वेरियंट:

Mi 10 Ultra Smartphone तीन स्टोरेज वेरियंट के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा। Mi 10 Ultra Smartphone  8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 57000 रुपये, 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 60100 रुपये, 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 64400 रुपये और 16 जीबी रैम + 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 75200 रुपये में उपलब्ध होगा।

Latest Tech News