Home 5जी लिक्विड कूलिंग जैसे फीचर्स के साथ Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

लिक्विड कूलिंग जैसे फीचर्स के साथ Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

by Nitika Semwal
Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone

चीन की घरेलू कंपनी Mi ने अपना एक और 5G SmartPhone लॉन्च कर दिया है जो की है 10 Youth Edition 5G SmartPhone यहां फरवरी में लॉन्च हुए Mi 10 का लोअर वेरियंट है। इस में कई उम्दा फीचर्स भी दिए है जिनमे से एक है लिक्विड कूलिंग साथ ही इसमें क्वाड कैमरा सेटअप भी दिया गया है तो चलिए जानते है Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone में और क्या क्या है खास ।

Xiaomi ने कई नए फीचर्स के साथ पेश किया MIUI 12

Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone का कैमरा है उम्दा

Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone के कैमरे की बात करें तो Edition 5G में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस है। 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस है जो 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। इसके अलावा एक चौथा मैक्रो लेंस भी दिया गया है। कैमरे में सुपर नाइट सीन 2.0, एआई स्मार्ट स्लिमिंग, 4के विडयो जैसे फीचर्स भी हैं। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone के स्टोरेज वेरिएंट और कलर वेरिएंट

Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone के रैम और स्टोरेज पर कई वेरिएंट हैं। Mi 10 Youth Edition 5G की कीमत 22,500 रुपये से शुरू होती है। जो 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की है। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 24,700 रुपये, 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 26,900 रुपये और 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल को 30,100 रुपये है । इसी के साथ ब्लैक स्किल स्टॉर्म, ब्लूबैरी मिंट, फोर सीजन्स स्प्रिंग मिल्क ग्रीन, पीस ग्रेपफ्रूट और व्हाइट पीच ओलॉन्ग रंग में मिलेगा ।

5,100 एमएएच बैटरी के साथ Nubia Play 5G Gaming SmartPhone हुआ लॉन्च

डुअल-सिम सपोर्ट करता है एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 6.57-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले के साथ दिया गया है।  साथ ही Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का भी सपोर्ट दिया गया है इसमें Adreno 620 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 765G 5G प्रोसेसर मौजूद है।  इसी के साथ में 4,160 एमएएच की बैटरी दी गई है। Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

Latest Tech News