Home 5जी मिड – रेंज स्मार्टफोन: स्नेपड्रैगन 750G के साथ Mi 10i 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

मिड – रेंज स्मार्टफोन: स्नेपड्रैगन 750G के साथ Mi 10i 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Mi-10i-5G-smartphone-launched-Snapdragon-750G

स्मार्टफोन कंपनी क्षिओमि ने नया 5जी स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी अनुसार यह स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। यह मिड – रेंज स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएगा तथा क्वालकाम स्नेपड्रैगन 750G प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरियंट के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल 7 जनवरी से ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न तथा 8 जनवरी से Mi.com वैबसाइट, एमआई स्टुडियो स्टोर पर शुरू होगी। यह स्मार्टफोन जल्द ही ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। ऑनलाइन ख़रीददारी पर इस स्मार्टफोन पर विभिन्न ऑफर उपलब्ध हैं।

108 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा के साथ Xiaomi Mi 11 फ़्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च

डिस्प्ले: 6.67 फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट 

  • Mi 10i स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस (2400 x 1080 पिक्सेल्स) डिस्प्ले दी गयी है। यह डिस्प्ले अधिकतम 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, बेहतर रिफ्रेश रेट डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न कार्यों को आसानी से पूरा करने में सहायक (smooth display functioning) होता है और बेहतर गेमिंग अनुभव भी उपलब्ध कराता है।
  • इस स्मार्टफोन में Intelligent adaptiveSync display फीचर का उपयोग किया गया है जो की स्वत: कंटैंट या विडियो के अनुसार बेहतर रिफ्रेश रेट (30 हेर्ट्ज – 120 हेर्ट्ज) को चुनता है।
  • यह स्मार्टफोन अन्य डिस्प्ले संबन्धित फीचर्स जैसे reading mode 3.0, sunlight display 3.0 और blue light certification (हानिकारक ब्लू लाइट को कम करके, आई स्ट्रेन जैसे समस्या को दूर करता है) को भी सपोर्ट करेगा।
MI 10i
  • Sunlight display 3.0 फीचर तेज़ या सूरज की रोशनी में भी स्मार्टफोन डिस्प्ले को देखने योग्य (automatic contrast ratio enhancement) बनाता है। Reading mode 3.0 फीचर डिस्प्ले को पढ़ने योग्य बनाता है और आई स्ट्रेन जैसे समस्या को दूर करता है।
  • यह स्मार्टफोन Corning Gorilla glass 5 प्रोटेक्सन के साथ आएगा जो की स्मार्टफोन को टूटने या स्क्रैच से बचाने में सहायक होगा।

गेमिंग के लिए बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ MI 10T 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च , जाने फीचर्स

रीयर कैमरा: 108 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर कैमरा सेटअप

  • Mi 10i स्मार्टफोन में क्वाड रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला मेन कैमरा 108 मेगापिक्सेल (Samsung HM2 sensor) का है।
  • इस स्मार्टफोन का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम जैसे लैंडस्केप फोटोग्राफी की जा सकती है। 
  • इस स्मार्टफोन का तीसरा मैक्रो कैमरा और चौथा डेप्थ कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। मैक्रो द्वारा कम दूरी पर स्थित किसी भी वस्तु की डीटेल्ड या microscopic तस्वीर खींची जा सकती है।  
  • यह रीयर कैमरा विभिन्न फोटोग्राफी शूटिंग मोड जैसे डॉक्यूमेंट मोड (पासपोर्ट साइज़ फोटो), फोटो फिल्टर्स (cyberpunk, gold vibes, black ice), पोट्रेट मोड, मूवी फ्रेम, नाइट मोड 2.0, प्रो मोड, पनोरमा, एआई सीन डीटेक्सन इत्यादि को सपोर्ट करेगा।
  • यह कैमरा डुअल विडियो रिकॉर्डिंग (फ्रंट और रीयर कैमरा का उपयोग एक साथ किया जा सकता है), मूवी फ्रेम, विडियो फिल्टर्स, व्लोग मोड, विडियो मैक्रो मोड, विडियो प्रो मोड को सपोर्ट करेगा तथा इसके द्वारा 4K, 1080p, 720p, 1080p/ 720p स्लो – मोशन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।

बजट स्मार्टफोन : दो दिन की लंबी बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Redmi 9A SmartPhone हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,799 रुपये

फ्रंट कैमरा: 16 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • Mi 10i स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है जो की नाइट मोड 1.0, मूवी फ्रेम, पोट्रेट मोड, पनोरमा सेलफ़ी, एआई ब्युटिफाई फोटोग्राफी शूटिंग मोड को सपोर्ट करेगा।
  • इस फ्रंट कैमरा द्वारा, टाइम – लेप्स सेलफ़ी विडियो, डुयल विडियो, 1080p, 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
mi 5g smartphone

प्रोसेसर: क्वालकाम स्नेपड्रैगन 750G प्रोसेसर

  • Mi 10i स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 750G ओक्टाकोर प्रोसेसर और MIUI 12 बेस्ड एंड्रोइड 11 पर कार्य करेगा। 
  • गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में Adreno 619 जीपीयू भी दिया गया है।

बैटरी: 4820 एमएएच बैटरी और 33 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट

  • यह स्मार्टफोन 4820 एमएएच बैटरी के साथ आएगा जो की सामान्य उपयोग पर एक दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।
  • इस स्मार्टफोन की बैटरी 33 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी जो की 58 मिनट में 100 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज करने में सहायक होगा।

अब साधारण टीवी बनेगा स्मार्ट टीवी Mi TV Stick की मदद से

mi 10i smartphone

कनेक्टिविटी फीचर्स

Mi 10i स्मार्टफोन में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गए हैं –

  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप – सी – इसके द्वारा फास्ट बैटरी चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इसके द्वारा ईयरफोन या हैडफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को वाइरलेस इंटरनेट कनेक्सन से कनेक्ट किया जा सकता है। 
  • ब्लुटूथ – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को न्यूनतम दूरी (सामान्य तौर पर अधिकतम 10 मीटर) पर स्थित किसी अन्य ब्लुटूथ डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है और साथ में फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर भी किया जा सकता है।
5g smartphone
  • एनएफसी (near field communication) – यह फीचर कम दूरी (4 सेंटीमीटर या इससे कम) पर स्थित अन्य एनएफसी डिवाइस के साथ कम्युनिकेशन या कनेक्ट करने के लिए उपयोग होता है। इस फीचर के माध्यम से सुरक्षित मनी ट्रांज़ैक्शन, डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा तथा साइड – माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ आएगा। 

Upcoming SmartPhone 2021: वर्ष 2021 में नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

कीमत    

  • Mi 10i स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 20999 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 21999 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 23999 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट ब्लैक (Midnight black), ब्लू (Atlantic blue) और लाइट पिंक – ब्लू (Pacific sunrise) कलर में उपलब्ध होगा।
Latest Tech News