Home टेक इंडस्ट्री कॉपर वाइरिंग स्ट्रक्चर के साथ मिररलेस फुजीफिल्म XT-200 डिजिटल कैमरा भारत में हुआ लांन्च

कॉपर वाइरिंग स्ट्रक्चर के साथ मिररलेस फुजीफिल्म XT-200 डिजिटल कैमरा भारत में हुआ लांन्च

by Upasana Verma
Fujifilm XT-200 digital camera

जापानीज़ मल्टीनेशनल फोटोग्राफी और इमेजिंग कंपनी Fujifilm ( फुजीफिल्म ) ने अपना नया Digital Camera ( डिजिटल कैमरा) Fujifilm XT-200 ( फुजीफिल्म XT-200) भारत में लांन्च कर दिया है। यह Mirrorless Camera ( मिररलेस कैमरा ) कई लेटेस्ट और बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध होगा। यह कॉम्पैक्ट कैमरा 15 एमएम से 45 एमएम (अपर्चर साइज़ – f/3.5-5.6) तक की लेंस किट के साथ 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। इस कंपनी ने हाल ही में X सीरीज के दो और नए Camera ( कैमरे) Fujifilm XT-30 ( फुजीफिल्म XT-30 ) और X100V भी लांन्च किए थे।    

4k मूवी रिकॉर्डिंग के साथ कैनन EOS 850D भारत में हुआ लांन्च , जाने अन्य फीचर्स और कीमत

Fujifilm XT-200 Digital Camera ( फुजीफिल्म XT-200 डिजिटल कैमरा ) के फीचर्स –

Fujifilm XT-200 ( फुजीफिल्म XT-200 ) में 3.5 इंच की एलसीडी टच स्क्रीन दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रैशियो 16:9 है। यह एलसीडी स्क्रीन 0 से 180 डिग्री और -90 से +180 डिग्री तक रोटेट कर सकती है। इस कैमरे के स्क्रीन को फ्लिप या रोटेट करके सेलफ़ी भी खींची जा सकती है। इस कैमरे डिस्प्ले द्वारा ब्राइटनेस, बैकग्राउंड ब्लर, फिल्म सिमुलेसन इफ़ेक्ट्स और इमेज आस्पेक्ट रैशियो जैसे फीचर्स को एडजस्ट किया जा सकता है।    Fujifilm XT-200 Digital Camera ( फुजीफिल्म XT-200 डिजिटल कैमरा ) 24.2 मेगापिक्सेल के साथ लार्ज APS-C CMOS इमेज सेन्सर के साथ उपलब्ध होगा। इस Camera ( कैमरे ) के इमेज सेन्सर में कॉपर वाइरिंग का उपयोग किया गया है जो की इस कैमरे की सिस्टम फंकशनिग और इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाएगा।

जानिए कौन से है टॉप 10 बेस्ट हैडफ़ोन ब्रांड्स

Fujifilm XT 200

यह कैमरा हाइब्रिड फेज और कांट्रास्ट डीटेक्सन ऑटो फोकस के साथ उपलब्ध होगा जो की क्विक या अचानक खीचे गए फोटोस को भी बेहतर बनाएगा। इस Camera ( कैमरे ) में नयी और अपडेटेड फेस और आई डीटेकसन एल्गॉरिथ्म का उपयोग किया गया है।  इमेज की कलर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इस कैमरे में 11 डिजिटल फिल्म्स और सिमुलेसन मोड्स दिये गए हैं। इस कैमरे में विभिन्न फ़िल्टर ऑप्शन के लिए न्यू क्लैरिटी फ़िल्टर दिया गया है तथा इस कैमरे में, 30 फ्रेम्स तक की 4K विडियो रिकॉर्डिंग (3840 ×2150) मोड, फुलएचडी विडियो रिकॉर्डिंग मोड और एचडीआर विडियो मोड (1080 पीक्सेल्स) भी दिया गया है ।

ब्रेकिंग: डुअल लिकुइड कूलिंग सिस्टम के साथ ब्लैक शार्क 3 तथा ब्लैक शार्क 3 प्रो गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लांन्च

यह Camera ( कैमरा ) विभिन्न शूटिंग मोड जैसे ऑटोफोकस, फोकस एरिया, फोकस मोड, डिजिटल ज़ूम, फिल्म सिमुलेसन, फिल्टर सिलैक्ट, पोट्रेट इनहेंसमेंट लेवेल, टच फंक्शन, ब्राइट मोड को सपोर्ट करेगा। इस कैमरे में डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेसन एल्गॉरिथ्म का उपयोग किया गया है तथा इसके साथ-साथ गायरोस्कोप सेन्सर भी दिया गया है और ये दोनों फीचर्स मोसन या कैमरा हिलने के बावजूद भी बेहतर विडियो कैप्चर करने में सहायक होंगे।

digital camera

इस कैमरे में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम मिनी स्टीरियो जैक, ब्लुटूथ 4.2 और एचडीएमआई माइक्रो कनेक्टर भी दिया गया है। यह कैमरा 2 जीबी के एसडी कार्ड और 32 जीबी के एसडीएचसी कार्ड को सपोर्ट करेगा।  यह कैमरा तीन कलर वेरियंट डार्क सिल्वर, सिल्वर और शैंपेन गोल्ड में उपलब्ध होगा।

Latest Tech News