Home एप्प्स Google ने किया MITRON App को Play Store से गायब

Google ने किया MITRON App को Play Store से गायब

by Nitika Semwal
mitron app remove on play store

MITRON App एक फ्री शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म था । जैसे की TIK TOK है जब MITRON App Google Play Store पर लाई गयी थी तब क्रिएटर्स का कहना था कि MITRON App उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपने इनोवेटिव वीडियो कॉन्टेंट को इस प्लेटफॉर्म पर ह्यूमर के साथ पेश कर सकते हैं। पर अब MITRON App Google Play Store से हटा दी गयी है। दरअसल, हाल ही में पता चला है कि MITRON App पाकिस्तानी ऐप TicTic  का रिब्रांडेड वर्ज़न है, जिसे पाकिस्तान के एक डेवलपर द्वारा बनाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार Google ने इसे ‘स्पैम और मिनिमम फंगशनेलिटी’ पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

भारत से नहीं बल्कि पाकिस्तान से लिंक है MITRON App

क्या कहती है Google की पॉलिसी

रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने इसे स्पैम और मिनिमम फंक्शनैलिटी पॉलिसी के वॉयलेशन के लिए इसे Google Play Store से हटा दिया है ।

Google की इस पॉलिसी में कहा गया है कि दूसरे ऐप्स के कॉन्टेंट में बिना बदलाव किए या कुछ ऐड करके अपलोड करना पॉलिसी के खिलाफ है।

mitron app

कुल मिला कर Google का कहना है कि कॉपी पेस्ट ऐप – यानी ऐसे ऐप्स जो दूसरे ऐप्स से पूरी तरह मेल खाते हैं और इनके कोड में कोई बदलाव न हो तो उसे कंपनी हटा देती है. पर कही का कही सवाल ये है कि ये ऐप काफी समय से गूगल प्ले स्टोर पर है, तब ये कदम कंपनी ने क्यों नहीं उठाया ?

TIK TOK को कड़ी टक्कर दे रहा है भारतीय App MITRON

MITRON App पाकिस्तानी ऐप TicTic  का रिब्रांडेड वर्ज़न है

बहुत ही कम समय में MITRON App ने भारत में अपनी जगह बना ली थी बताया जा रहा था की भारत की MITRON App चीन की TIK TOK App को कड़ी कड़ी टक्कर देने के लिए लाया गया है ।  हम सभी को पता है TikTok के खिलाफ यूजर्स द्वारा पिछले कई दिनों से चलाए जाने वाले मुहिम की वजह से भी Mitron App को लोगों ने काफी डाउनलोड किया और चर्चा में भी बनी रही।

tictic app

लेकिन अब यह पता चला है की Mitron App सीधा लिंक पाकिस्तानी ऐप TicTic से है। इरफान शेख Qboxus के सीईओ और फाउंडर हैं। इस कंपनी ने ही टिकटिक ऐप बनाया है। इरफान ने बताया कि उन्होंने मित्रों ऐप के डिवेलपर को टिकटिक का सोर्स कोड करीब 2,500 रुपये में बेचा था इरफान शेख का कहा की इसे भारतीय ऐप कहा जाना सही नहीं होगा, क्योंकि इसका सोर्स कोड पाकिस्तानी है। 

जाने क्यों Google Play Store से हटाया गया Remove China Apps

Latest Tech News