Home 5जी Affordable 5G smartphone: स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और के साथ कम कीमत में Moto G 5G SmartPhone की सेल हुई शुरू

Affordable 5G smartphone: स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और के साथ कम कीमत में Moto G 5G SmartPhone की सेल हुई शुरू

by Upasana Verma
Moto-g-5gsmatphone

स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला का 5जी स्मार्टफोन Moto G 5G की सेल शुरू हो गयी हैयह स्मार्टफोन कम कीमत में काफी अच्छे फीचर्स उपलब्ध करा रहा है जैसे बड़ी बैटरी, फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा और अधिक मेमोरी स्टोरेज इत्यादि। इस स्मार्टफोन की सेल ई – कॉमर्स वैबसाइट फ्लिकार्ट पर शुरू हो चुकी है, इस स्मार्टफोन की खरीददारी पर कई डिस्काउंट ऑफर भी दिये जा रहे हैं। HDFC Bank debit या card credit card के उपयोग पर इंस्टेंट 1000 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

वर्ष 2020 में लॉन्च हुए टॉप 9 स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

डिस्प्ले: 6.67 इंच full HD+ LCD डिस्प्ले

  • Moto G 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जो की फुल एचडी प्लस रेसोल्यूशन, 2400 × 1080 पीक्सेल्स को सपोर्ट करता है। 

रीयर कैमरा: 48 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप

  • Moto G 5G स्मार्टफोन में तीन कैमरों का रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला मेन कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है जो की Quad pixel technology को सपोर्ट करता है। यह टेक्नोलॉजी लो लाइट फोटोग्राफी में भी क्लियर और ब्राइट तस्वीर उपलब्ध कराने में सहायक है। 
  • इस स्मार्टफोन का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 118 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है जैसे landscape फोटोग्राफी ।
motog camera
  • तीसरा मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी (2 सेंटीमीटर) पर स्थित किसी भी वस्तु की क्लोज़ – अप तस्वीर ली जा सकती है।
  • यह रीयर कैमरा सेटअप नाइट विजन, हाई – रेसोल्यूशन ज़ूम, टाइमर, एआर स्टिकर, सिनेमाग्राफ, मैनुअल मोड, पोट्रेट मोड,  फिल्टर, वाटर मार्क, स्लो – मोसन विडियो इत्यादि फीचर्स को सपोर्ट करता है। 

मिड – रेंज के साथ Vivo V20 pro 5G SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च

फ्रंट कैमरा: 16 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • यह फ्रंट कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड जैसे ऑटो स्माइल कैप्चर, पोट्रेट मोड, फोटो मिरर, टाइमर, लाइव फिल्टर, वाटर मार्क, स्लो – मोसन विडियो, ग्रुप सेलफ़ी इत्यादि को सपोर्ट करता है। 
moto

प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर

  • Moto G 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करता है। गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में Adreno 619 जीपीयू भी दिया गया है। 
moto 5g smartphone

Realme 7 5G: 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिड – रेंज स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी

  • Moto G 5G स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की लगभग दो दिन की बैटरी उपलब्ध कराएगी।
  • इस स्मार्टफोन की बैटरी 20 वाट Turbo Power चार्जर को सपोर्ट करती हैं जो की 15 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराने में सहायक है।

कनेक्टिविटी फीचर्स:

इस स्मार्टफोन में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –

  • वाई – फाई – इसके द्वारा स्मार्टफोन को किसी अन्य डाटा डिवाइस से इंटरनेट के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.1 – इसके माध्यम से न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी अन्य डिवाइस को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट में एक समय पर एक सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड या दो सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इसके द्वारा ईयरफोन या हैडफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • एनएफसी –  एनएफसी फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (दूरी 4 सेंटीमीटर से अधिक न हो) पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। इसके अलावा इस फीचर द्वारा सुरक्षित पेमेंट भी किया जा सकता है। 
  • यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा यूएसबी केबल के माध्यम से स्मार्टफोन चार्ज किया जा सकता है  और इसका उपयोग किसी डिवाइस में फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर के लिए भी किया जाता है।
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर का उपयोग किसी स्थान की लोकेसन को ट्रक करने के लिए किया जाता है।
  • फिंगरप्रिंट सेन्सर
  • यह स्मार्टफोन 5 जी/ 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Concept SmartPhone: रोल्लेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ OPPO X 2021 का हुआ अनावरण

मेमोरी स्टोरेज और कीमत:  

  • Moto G 5G स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 20,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
  • इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड कार्ड द्वारा 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है और यह स्मार्टफोन दो कलर वेरियंट – ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध है।
moto g
Latest Tech News