Home टेक प्रोडक्ट दो दिन की लंबी बैटरी और फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Moto G9 SmartPhone हुआ लॉन्च

दो दिन की लंबी बैटरी और फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Moto G9 SmartPhone हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
MOTO G9 SMARTPHONE

अमेरीकन मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी मोटोरोला ने भारतीय मार्केट में Moto G9 martPhone लॉन्च कर दिया है। Moto G9 martPhone दो दिन की लंबी बैटरी उपलब्ध कराएगा और फास्ट स्नेप ड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Moto G9 martPhone की सेल 31 अगस्त से भारतीय ई – कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। Moto G9 martPhone सिंगल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा।

फास्ट चार्जर, 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ iQOO 5 SmartPhone Series लॉन्च

डिस्प्ले: 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले

  • Moto G9 martPhone में 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1600 720 पीक्सेल्स है। इस  SmartPhone का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 87 प्रतिशत है जो की मूवी या विडियो को देखने के लिए अधिकतम स्क्रीन क्षेत्र उपलब्ध कराएगा। 

रीयर कैमरा: तीन कैमरों का रीयर कैमरा सेटअप और 48 मेगापिक्सेल पहला कैमरा

  • Moto G9 martPhone में तीन कैमरा का रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है जो की Quad Pixel Technology को सपोर्ट करेगा और यह शार्प तथा ब्राइटर फोटो उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
  • Moto G9 martPhone का कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है और तीसरा रियर मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा की न्यूनतम दूरी पर स्थित पर किसी वस्तु को फोकस में रखकर बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है।
moto G9
  • यह रियर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड जैसे नाइट विजन, हाई – रेसोल्यूशन ज़ूम, टाइमर, पनोरमा मोड, पोट्रेट मोड, सिनेमाग्राफ, AR स्टिकर्स, लाइव फिल्टर, मैनुयल मोड इत्यादि को सपोर्ट करेगा। इस रीयर कैमरा द्वारा 1080p और 720p रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

बजट स्मार्टफोन: स्टैंडबाई मोड में 57 दिन की लंबी बैटरी सपोर्ट के साथ Realme C12 और Realme C15 SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च

फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा  

  • इस Moto G9 martPhone में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है। यह फ्रंट कैमरा विभिन शूटिंग मोड जैसे ऑटो स्माइल कैप्चर, पोट्रेट मोड, फेस ब्युटि मोड, लाइव फिल्टर मोड, ग्रुप सेलफ़ी मोड, फोटो मिरर मोड, टाइमर मोड को सपोर्ट करेगा।

प्रोसेसर: फास्ट क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर

  • Moto G9 martPhone ओक्टा कोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 662 प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य किया गया है। इसके अलावा बेहतर सिस्टम और गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है।
MOTO G9 SMARTPHONE

MediaTek प्रोसेसर और ARM जीपीयू के साथ मिड-रेंज Realme 6i SmartPhone भारत में लॉन्च

बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी और 20 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट  

  • Moto G9 martPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 20 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी। यह बैटरी 2 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी, यह SmartPhone फुल चार्जिंग पर 83 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम और 16 घंटे का विडियो प्लेटाइम उपलब्ध कराएगा।     

कनेक्टिविटी फीचर्स

  • Moto G9 martPhone में कनेक्टिविटी ले लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
  • ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को अन्य डिवाइस से वाइरलेसली कनेक्ट किया जा सकता है और दोनों डिवाइस के बीच फ़ाइल या डाटा भी ट्रान्सफर किया जा सकता है।  
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट द्वारा हैडफोन और ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी 4 सेंटीमीटर हो) पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है  और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। यह फीचर डिजिटल पेमेंट में भी सहायक होगा।
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम या एक सिम और माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • रीयर फिंगरप्रिंट सेन्सर 

Google Pixel 4a: बेहतर कैमरा फीचर्स और सिस्टम परफॉर्मेंस के साथ Google का किफ़ायती SmartPhone हुआ लॉन्च

कीमत

  • यह Moto G9 martPhone 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 11499 रुपये में आएगा। Moto G9 martPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ग्रीन और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

64 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ Asus ROG Phone 3 Smartphone हुआ लॉन्च

Latest Tech News