Home बजट फोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ Motorola One Fusion+ SmartPhone लॉन्च

5000 एमएएच बैटरी के साथ Motorola One Fusion+ SmartPhone लॉन्च

by Upasana Verma
Motorola One Fusion+ SmartPhone

अमेरिकी मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन Motorola ने हाल ही में लेटेस्ट Motorola One Fusion+ SmartPhone यूरोप में लॉन्च  कर दिया है। Motorola One Fusion+ में चार रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है और Motorola One Fusion+ SmartPhone तेज़ कार्य करने वाले प्रोसेसर स्नेपड्रैगन पर कार्य करेगा। यह मिड-रेंज Motorola One Fusion+ अभी के लिए यूरोप मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है तथा Motorola One Fusion+ के ग्लोबली लांच होने की कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo Reno 4 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च

Motorola One Fusion+ SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर:

  • मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन  2340 ×1080 पीक्सेल्स है। इस रेसोल्यूशन के साथ बेहतर विडियो और पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलेगी।
  • Motorola One Fusion+ SmartPhone में चार कैमरों का रियर सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है जो की फेज डीटेक्सन ऑटोफोकस फीचर को सपोर्ट करेगा। यह कैमरा टाइमर, ऑटो स्माइल, हाई-रेसोल्यूशन ज़ूम, लाइव फ़िल्टर, पोट्रेट मोड, पनोरमा जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। Motorola One Fusion+ SmartPhone का दूसरा वाइड एंगल कैमरा 118 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है और इस कैमरे द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खीचीं जा सकती है जो की फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है। इस Motorola One Fusion+ SmartPhone का तीसरा मैक्रो एंगल 5 मेगापिक्सेल का है जो की पास रखी हुई वस्तु की तस्वीर बारीकियों के साथ खींचता है और चौथा डेप्थ कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा पोट्रेट फोटो खींची जा सकती है। Motorola One Fusion+ SmartPhone में पॉप-अप फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है जो की 16 मेगापिक्सेल का है। इस कैमरे में पोट्रेट फोटो , फेस ब्युटि, ग्रुप सेल्फी, नाइट विजन , स्लो-मोसन विडियोग्राफी, टाइमर जैसे फीचर्स दिये गए हैं।  
Motorola One Fusion+ smartphone
  • Motorola One Fusion+ SmartPhone ओक्टा-कोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 730 प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो  618 जीपीयू दिया गया है।

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 SmartPhone हुआ भारत में लॉन्च

Motorola One Fusion+ SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:

  • Motorola One Fusion+ SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी जो की सामान्य उपयोग पर करीबन 2 दिन का पावर बैकअप देगी। यह बैटरी 15 वाट की टर्बो चार्जर को सपोर्ट करेगी जिसके द्वारा आधे घंटे में 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज की जा सकती हैं।
  • Motorola One Fusion+ SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
    • जीपीएस और ए-जीपीएस – इसका उपयोग लोकेसन या किसी स्थान को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।  
    • 3.5 एमएम औडियो जैक – बैकग्राउंड नोइस को हटकर बेहतर औडियो उपलब्ध करता है।
    • ब्लुटूथ 5.0 और 4.2 – इसका उपयोग कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनैक्ट करने के लिए किया जाता है।
    • वाई-फाई – एक डिवाइस को दूसरी डिवाइस से इंटरनेट द्वारा बिना किसी वाइर के कनेक्ट करना।
    • यूएसबी टाइप-सी – यह बैटरी की फास्ट चार्जिंग में सहायक होता है।
    • हाइब्रिड – सिम स्लॉट – इसके द्वारा एक साथ एक सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड  या दो सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
Motorola One Fusion +
  • Motorola One Fusion+ SmartPhone में फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक फीचर्स भी दिया गया है। Motorola One Fusion+ SmartPhone 6 जीबी रैम और 128 जीबी (इसमे बेहतर क्वालिटी की 126 फिल्मे स्टोर की जा सकती है) के साथ आएगा तथा Motorola One Fusion+ SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Motorola One Fusion+ SmartPhone शुरुआती कीमत 25,400 रुपये हो सकती है और यह स्मार्टफोन व्हाइट तथा ब्लू कलर में आएगा।  

हाल में लॉन्च हुए 10000 रुपये तक की रेंज में आने वाले SmartPhone ,जाने फीचर्स

One Fusion +
Latest Tech News