Home बजट फोन Nokia 5310 में सिंगल चार्ज पर 22 दिन का बैटरी बैकअप

Nokia 5310 में सिंगल चार्ज पर 22 दिन का बैटरी बैकअप

by Nitika Semwal
Nokia 5310

Nokia के एक अलग अवतार को एचएमडी ग्लोबल सबके सामने लाया है साथ ही आपको बता दे की Nokia ने भारत में अपना पुराना फीचर फोन नए अवतार में लॉन्च कर दिया है और Nokia 5310 को एचएमडी ग्लोबल ने मार्केट में उतारा है इस स्मार्टफोन में यूजर्स को सिंगल चार्ज पर 22 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा। साथ ही यह अगस्त, 2007 में लॉन्च Nokia 5310 XpressMusic का रिफ्रेश्ड वर्जन है।

18 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ Oppo A52 SmartPhone हुआ लॉन्च

क्या है Nokia 5310 की खास बातें

  • नए ड्यूल सिम Nokia 5310 में सीरीज 30+ ऑपरेचिंग सिस्टम मिलता है और इसमें 2.4 इंच का QVGA (240×320 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है।
  • Nokia 5310 में मीडियाटेक का MT6260A प्रोसेसर 8 एमबी रैम के साथ मिलेगा।
Nokia 5310 phone
  • Nokia 5310 में 16 एमबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
  • फोटो और विडियो के लिए Nokia 5310 में VGA कैमरा भी रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। Nokia 5310 के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा सेंसर भी दिया गया है।
  • एचएमडी ग्लोबल ने इस डिवाइस में ब्लूटूथ v3.0, माइक्रोयूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक कनेक्टिविटी के लिए दिए हैं। Nokia 5310 में प्रीलोडेड MP3 प्लेयर दिया गया है । कंपनी ने इसमें डेडिकेटेड म्यूजिक-कीज और ड्यूल स्पीकर भी दिए हैं।

5000 एमएएच बैटरी के साथ Motorola One Fusion+ SmartPhone लॉन्च

  • Nokia 5310 में वायरलेस एफएम रेडिया भी सुना जा सकेगा। Nokia 5310 की रिमूवेबल बैटरी यूजर्स को 20 घंटे से ज्यादा का टॉकटाइम देगी और सिंगल चार्ज पर 22 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम इसकी मदद से मिलेगा।
  • नए Nokia 5310 की कीमत भारत में 3,399 रुपये रखी गई है।
  • Nokia 5310 को बायर्स ब्लैक-रेड और वाइट-रेज कलर कॉम्बिनेशंस में खरीद पाएंगे और इसकी सेल 23 जून से ऐमजॉन पर शुरू होगी।
  • इस डिवाइस को नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर से भी ऑर्डर किया जा सकेगा। फोन की प्री-बुकिंग आज से ही नोकिया ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो गई है। ऑफलाइन रिटेलर्स इस डिवाइस की सेल 22 जुलाई से शुरू करेंगे।
Latest Tech News