Home मोबाइल फ़ोन 55 वाट के टर्बो चार्जर के साथ Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

55 वाट के टर्बो चार्जर के साथ Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

by Upasana Verma
Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी नूबिया ने लेटेस्ट और बेहतर फीचर के साथ Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा तथा यह स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone खासकर गेमिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है और बेहतर परफॉर्मेंस तथा सिस्टम हीटिंग समस्या को दूर करने के लिए इस स्मार्टफोन में अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone अभी के लिए घरेलू मार्केट में तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा तथा इसकी सेल 1 अगस्त से शुरू होगी। भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की कोई ओफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है।

भारतीय मार्केट में उपलब्ध Best 5 Console Games 2020

Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

  • Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone में 6.65 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 2340 पीक्सेल्स है जो की बेहतर पिक्चर और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएगा। यह डिस्प्ले लो लाइट फिल्टर फीचर को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा स्मार्टफोन की हानिकारक लाइट को फिल्टर किया जा सकता है जो की आँखों को आराम देता है।
  • Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जिससे डिस्प्ले संबन्धित सभी फंकशन (स्वाइपिंग, स्क्रोलिंग इत्यादि) बिना रुकावट के पूरे होंगे और यह रिफ्रेश रेट बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस भी उपलब्ध कराएगा।
  • Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone में तीन रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल है और इसके लिए Sony IMX686 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की फोटो की जा सकती है और फ्रेम का साइज़ फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है। इस स्मार्टफोन का तीसरा मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी भी वस्तु की बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है।
Nubia Red Magic 5S

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 90 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone लॉन्च

  • Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है। रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट कैमरा सुपर नाइट सीन मोड (रात्रि में बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है)  और पोट्रेट मोड ( बैकग्राउंड ब्लर्र करके किसी भी वस्तु को फोकस में रखकर बेहतर तस्वीर खींचना) फीचर को सपोर्ट करेगा।   
  • Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और रेड मैजिक ओएस (नूबिया युयाई) बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए एड्रेनो 650 जीपीयू दिया गया है तथा इस स्मार्टफोन में GPU Boost टेक्नोलोजी का भी उपयोग किया गया है जो की गेमिंग के दौरान स्मूथ और बिना रुकावट के गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराएगा।
  • सिस्टम लोडिंग और गेमिंग के दौरान हीटिंग समस्या को दूर करने के लिए अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम, ICE 4.0 टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है। इसके अंतर्गत Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone में सिल्वर प्लेटेड हीट सिंक से साथ लाइट फ़ैन (PC cooling fan technology) का उपयोग किया गया है और सिस्टम की गरम हवा (Heat dissipation) को निकालने के लिए इस स्मार्टफोन में एयर डक्ट डिज़ाइन भी दिये गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में लिकुइड कूलिंग ट्यूब, कॉपर फोइल, थर्मल जेल का उपयोग किया गया जो की सिस्टम को कूल को करने में मददगार साबित होगा और विभिन्न तकनीकी समस्याओं को दूर करके बेहतर सिस्टम और गेमिंग परफॉर्मेंस उपलब्ध कराएगा।
  • Nubia Red Magic 5S स्मार्टफोन के किनारों पर गेमिंग के लिए IC Touch game shoulder बटन दिये गए हैं जिनके द्वारा स्मूथ फंकशन के साथ – साथ गेमिंग के विभिन्न गतिविधियों को कंट्रोल किया जा सकेगा। गेमिंग अनुभव को बेहतर और रियल लाइफ अनुभव के लिए इस स्मार्टफोन में 4D vibration फीचर दिया गया है, उदाहरणनुसार FPS या शूटिंग विडियो गेम्स में रीकोइल ऑफ शूटिंग का अनुभव किया जा सकता है। 
Nubia Red Magic 5S

90W Fast Charging सपोर्ट करेगा Lenovo का अपकमिंग Legion Gaming SmartPhone

Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

  • Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 55 वाट की air-cooled turbo फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी। सामान्य चार्जर द्वारा फोन को चार्ज करने पर स्मार्टफोन में हीटिंग समस्या उपलब्ध होती है और कम चार्जिंग पावर उपलब्ध होती, परंतु इस चार्जिंग टेक्नोलोजी द्वारा फोन में सिस्टम हीटिंग समस्या नहीं आएगी और फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस चार्जर द्वारा लगभग 15 मिनट में 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज की जा सकती है।
  • बेहतर औडियो परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में DTS X अल्ट्रा औडियो के साथ डुअल स्पीकर्स दिये गए हैं जो की तीन माइक (mic) के साथ आएंगे। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी/ 3जी/ 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे।

64 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ Asus ROG Phone 3 Smartphone हुआ लॉन्च

  • Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
    • यूएसबी टाइप – सी – इसका उपयोग फास्ट डाटा ट्रान्सफर और चार्जिंग के लिए जाता है।
    • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक या पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
    • जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी भी लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
    • वाई – फाई 6 – इसके द्वारा दो डिवाइस को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।
    • ब्लुटूथ 5.0 – न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
    • हाइब्रिड सिम स्लॉट – एक समय पर दो सिम या एक सिम और एक एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
    • स्मार्टफोन कास्ट – इस स्मार्टफोन में कास्ट फीचर भी दिया गया है जिससे स्मार्टफोन की स्क्रीन को टीवी या लैपटाप पर कास्ट या प्रोजेक्ट किया जा सकता है परंतु इसके लिए स्मार्टफोन के साथ-साथ अन्य डिवाइस में भी यह फीचर होना चाहिए। इस फीचर द्वारा उपभोक्ता गेम या विडियो का आनद बड़े स्क्रीन पर ले सकता है।
Gaming SmartPhone
  • Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 40600 रुपये, 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 47000 रुपये और 16 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 53400 रुपये में उपलब्ध होगा। Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone सिल्वर कलर और नियान कलर में आएगा।  

क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Vivo X50 Smartphone Series भारत में हुई लॉन्च

Latest Tech News