मोबाइल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी, Oppo ने लेटेस्ट मिड-रेंज Oppo A52 SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Oppo A52 SmartPhone चार रियर कैमरा के सेटअप के साथ आएगा तथा Oppo A52 SmartPhone स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Oppo A52 SmartPhone की बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Oppo A52 SmartPhone सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आएगा तथा इसकी सेल 17 जून से शुरू होगी। Oppo A52 SmartPhone सेल के लिए ऑनलाइन ई-कॉमर्स वैबसाइट और ऑफलाइन वैबसाइट पर उपलब्ध होगा।
Oppo A52 SmartPhone में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 1080 पीक्सेल्स है जो बेहतर क्वालिटी की विडियो और पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन रैशियो 90.50 प्रतिशत है जो की फुल स्क्रीन का आनद देगा।
Oppo A52 SmartPhone में चार कैमरों का रियर सेटअप दिया गया है जिसका पहला मेन कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है, दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है जो बड़े फ्रेम की विडियो शूटिंग और तस्वीर खींचने में सहयाक होगा। इस स्मार्टफोन का तीसरा और चौथा कैमरा पोट्रेट लेंस के साथ आएगा और ये दोनों कैमरे 2 मेगापिक्सेल के है।
यह रियर कैमरा सेटअप निम्न फीचर्स को सपोर्ट करेगा –
एंटी – शेक – इसके द्वारा दौड़ते हुए या चलते हुए भी सभी बारीकियों के साथ विडियो या तस्वीर खींची जा सकती है।
अल्ट्रा क्लियर नाइट मोड 2.0 – इसके द्वारा रात्रि में भी बेहतर विडियो रिकॉर्डिंग और तस्वीर खींची जा सकती है।
पोट्रेट मोड – इस मोड द्वारा बैकग्राउंड को ब्लर्र करके किसी भी वस्तु की डीटेल्ड फोटो खींची जा सकती है।
एआई ब्युटी – इस फीचर द्वारा चेहरे के फीचर्स को खूबसूरत बनाया जा सकता है।
स्लो-मोसन विडियो रिकॉर्डिंग – इसके द्वारा किसी भी विडियो को धीमी गति में रिकॉर्ड किया जा सकता है।
Oppo A52 SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है।
यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 665 (SDM665) प्रोसेसर और कलर ओएस 7.1 एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 610 जीपीयू भी दिया गया है।
Oppo A52 SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:
Oppo A52 SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की फुल चार्जिंग पर 34 घंटे का टॉक टाइम या 50 घंटे का औडियो प्लेब्लैक या 7 घंटे का विडियो प्लेब्लैक का पावर बैकअप देगी। यह बैटरी 18 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिये गए हैं जो की Dirac 2.0 के साथ आएगा। यह Dirac पावर साउंड, औडियो क्वालिटी को और भी बेहतर भी बनाता है। इसके अलावा Oppo A52 SmartPhone में साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
Oppo A52 SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
ब्लुटूथ 5.0 – इसके द्वारा दो कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।
जीपीएस और ए-जीपीएस – इसके द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
हाइब्रिड सिम-स्लॉट – इसके द्वारा दो सिम या एक सिम और एक माइक्रो एसडी का उपयोग किया जा सकता है।
औडियो जैक – यह जैक ईयरफोन और हैडफोन को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है जिससे बेहतर औडियो क्वालिटी उपलब्ध कराता है।
यूएसबी टाइप –सी – यह फास्ट चार्जिंग में सहायक होता है।
Oppo A52 SmartPhone अभी के लिए सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आएगा जो की 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 16,990 रुपये में आएगा। Oppo A52 SmartPhone मार्केट में ब्लैक और व्हाइट कलर में आएगा।