Home 5जी 5G नेटवर्क के साथ Oppo Find X2 Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

5G नेटवर्क के साथ Oppo Find X2 Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

by Upasana Verma
Oppo Find X2 Series

ओप्पो ने भारतीय मार्केट में लेटैस्ट स्मार्टफोन सीरीज Oppo Find X2 लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत Oppo Find X2  और Oppo Find X2 Pro SmartPhone लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा ये दोनों SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेंगे।  Oppo Find X2  और Oppo Find X2  Pro SmartPhone सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आएंगे तथा कंपनी ने अभी Oppo Find X2  और Oppo Find X2  Pro SmartPhone की सेल की जानकारी नहीं दी है।

65 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo Reno 4 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च

Oppo Find X2  SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

  • Oppo Find X2  SmartPhone  में 6.7 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन क्वाड एचडी प्लस, 3168 ×1440 पीक्सेल्स है। यह रेसोल्यूशन एचडी, फुल एचडी और फुल एचडी प्लस रेसोल्यूशन से भी बेहतर है तथा यह बेहतर डीटेल और बारीकी के साथ पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
  • Oppo Find X2  SmartPhone  का स्क्रीन रैशियो 93.1 प्रतिशत है जो की फुल स्क्रीन का अनुभव देगा तथा इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 हेर्ट्ज है। रिफ्रेश रेट का अर्थ है की फोन का डिस्प्ले कितनी स्पीड के साथ अपडेट होता है या विभिन्न डिस्प्ले फंकशन कितनी स्पीड के साथ बिना रुकावट ( जैसे डिस्प्ले का हैंग करना) के पूरे होते हैं। स्मार्टफोन को स्क्रैच और टूटने से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।
  • Oppo Find X2  SmartPhone में तीन कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला वाइड एंगल कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए सोनी के IMX 586 सेन्सर का उपयोग किया गया है। यह कैमरा अल्ट्रा नाइट मोड 3.0 फीचर को सपोर्ट करेगा जिससे रात में भी बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है और यह कैमरा अल्ट्रा स्टैडी विडियो फीचर को भी सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से विभिन्न गतिविधियों (जैसे दौड़ना या चलना) के बावजूद भी स्थायी विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Gimbal कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 5G सीरीज हुई लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

oppo find x
  • Oppo Find X2  SmartPhone का दूसरा रियर अल्ट्रा वाइड कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 12 मेगापिक्सेल का है, इसके माध्यम से बड़े फ्रेम की तस्वीर खीची जा सकती है और इस कैमरे के लिए सोनी के IMX 708 सेन्सर का उपयोग किया गया है। यह कैमरा भी अल्ट्रा नाइट मोड 3.0 और अल्ट्रा स्टैडी विडियो फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
  • Oppo Find X2  SmartPhone  का तीसरा टेलीफोटो कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है। यह कैमरा 5x हाइब्रिड ज़ूम, 20x डिजिटल ज़ूम और अल्ट्रा नाइट मोड 3.0 फीचर को सपोर्ट करेगा। डिजिटल ज़ूम सामान्य ज़ूम की तरह ही कार्य करता है इसके माध्यम से किसी एक फ्रेम के विशेष क्षेत्र को बड़ा करके सामान्य तस्वीर के समान फोटो खींचा ( एक तरह से क्रॉप इमेज) जा सकता है।  हाइब्रिड ज़ूम में दोनों ऑप्टिकल ज़ूम और डिजिटल ज़ूम के फीचर होते हैं इसके द्वारा जूम की गयी तस्वीर बेहतर डीटेल के साथ उपलब्ध होती है।
  • Oppo Find X2  SmartPhone  का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है जो की एआई ब्युटि फिल्टर और नाइट मोड फीचर को सपोर्ट करेगा। Oppo Find X2  SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और कलर 7.1 बेस्ड एंड्रोइड 10.0 पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 650 जीपीयू भी दिया गया है।     

Oppo Find X2  SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

  • Oppo Find X2  SmartPhone में 4200 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 65 वाट की  सुपर वीओओसी 2.0 चार्जर को सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से  दी गयी बैटरी को 10 मिनट में 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
  • बेहतर औडियो परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में डॉल्बी आटोम्स के डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं और इसके साथ यह 3-mic रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा जो की अनचाही बैकग्राउंड नोइस को हटाकर बेहतर औडियो आउटपुट उपलब्ध कराता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 5जी, 4जी, 3जी और 2 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। 

48 मेगापिक्सेल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप के साथ मिड-रेंज Redmi 10X Series हुई लॉन्च

oppo find x smartphone
  • Oppo Find X2  SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
    • ब्लुटूथ 5.1 – कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है और यह ब्लुटूथ 5.0 से ज्यादा बेहतर है। इसके द्वारा  डिवाइस की डिवाइस की दिशा की जानकारी भी मिल सकती है।
    • यूएसबी टाइप –सी – बैटरी की फास्ट चार्जिंग में सहायक है।
    • वाई-फाई – इंटरनेट द्वारा दो डिवाइस को कनेक्ट करना।
    • एनएफसी – दो डिवाइस को पास में रखकर ( दोनों के बीच की दूरी अधिकतम 4 सेंटीमीटर हो)  एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में कोई भी डाटा जैसे फ़ाइल, इमेज इत्यादि को ट्रान्सफर किया जा सकता। इसके लिए दोनों स्मार्टफोन में एनएफसी  फीचर होना चाहिए।
    • टाइप-सी औडियो जैक –  बैकग्राउंड नोइस हटाकर बेहतर औडियो क्वालिटी उपलब्ध होती है। 
    • इसके अलावा इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर भी दिया गया है।
  • Oppo Find X2  SmartPhone सिंगल स्टोरेज वेरियंट, 12 जीबी रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ 64,990 रुपये में आएगा तथा यह स्मार्टफोन माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करेगा। यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर में आएगा।

Oppo Find X2  SmartPhone Pro SmartPhone –

Oppo Find X2  SmartPhone Pro SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

  • Oppo Find X2   Pro SmartPhone में 6.7 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन क्वाड एचडी प्लस, 3168 ×1440 पीक्सेल्स है। यह स्मार्टफोन भी 93.1 प्रतिशत स्क्रीन रैशियो के साथ आएगा तथा इसका डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
  • Oppo Find X2   Pro SmartPhone का पहला प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा 48 मेगापिक्सेल है जिसके लिए सोनी के IMX 689 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इसका दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 48 मेगापिक्सेल का है जिसके लिए सोनी के IMX 586 सेन्सर का उपयोग किया गया है और यह कैमरा अल्ट्रा नाइट मोड 3.0 फीचर को भी सपोर्ट करेगा। इस दूसरे कैमरे द्वारा 3 सेंटीमीटर (मैक्रो डिस्टेन्स) की न्यूनतम दूरी पर रखी वस्तु की बेहतर तस्वीर ( मैक्रो शूट) खींची जा सकती है। 
Oppo Find X2 Pro SmartPhone
  • Oppo Find X2   Pro SmartPhone का तीसरा पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा 10x हाइब्रिड ज़ूम और 60x डिजिटल ज़ूम के साथ 13 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है जो की एआई ब्युटि मोड को सपोर्ट करेगा।
  • Oppo Find X2  Pro SmartPhone भी क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और कलर 7.1 बेस्ड एंड्रोइड 10.0 पर कार्य करेगा तथा गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन एड्रेनो 650 भी दिया गया है।

32 मेगापिक्सेल के डुअल फ्रंट कैमरा के साथ Vivo V19 Neo SmartPhone भारत में लॉन्च

Oppo Find X2   Pro SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

  • Oppo Find X2   Pro SmartPhone में 4260 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 65 वाट की सुपर वीओओसी 2.0 चार्जर को सपोर्ट करेगी और इसके द्वारा भी 10 मिनट में 40 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज की जा सकती है।  
  • Oppo Find X2  Pro SmartPhone में भी कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
    • ब्लुटूथ 5.1
    • यूएसबी टाइप –सी
    • वाई-फाई
    • एनएफसी
    • टाइप-सी औडियो जैक
    • इसके अलावा इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर भी दिया गया है।
Oppo Find X2 Pro SmartPhone

18 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ Oppo A52 SmartPhone हुआ लॉन्च

  • Oppo Find X2   Pro SmartPhone में भी बेहतर औडियो परफॉर्मेंस के लिए डॉल्बी आटोम्स के डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं तथा इसके अन्य औडियो फीचर्स ओप्पो फाइंड X2 के समान है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन भी 5जी, 4जी, 3जी और 2 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। 
  • Oppo Find X2   Pro SmartPhone सिंगल स्टोरेज वेरियंट 12 जीबी रैम और 512 इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा तथा यह स्मार्टफोन भी एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी कंपनी द्वारा अभी नहीं दी गयी है।  
Latest Tech News